Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bihar: वैशाली में NH-28 पर भीषण सड़क हादसा, ओवरटेक कर रही कार ट्रक से जा भिड़ी; एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

    By Jagran NewsEdited By: Prateek Jain
    Updated: Sat, 06 May 2023 04:10 PM (IST)

    Five People Died In A Road Accident In Vaishali वैशाली जिले के पातेपुर प्रखंड अंतर्गत बलिगांव थाना क्षेत्र में एनएच- 28 पर चिकनौटा के नजदीक सड़क हादसे में पांच लोगों के मौत की सूचना है। बलिगांव थानाध्यक्ष ने तीन लोगों के मौत की पुष्टि की है।

    Hero Image
    वैशाली के चिकनौटा में भीषण सड़क हादसा, आपस में भिड़े ट्रक और कार; एक ही परिवार के 5 की मौत

    वैशाली, जागरण संवाददाता: वैशाली जिले के पातेपुर प्रखंड अंतर्गत बलिगांव थाना क्षेत्र में एनएच 28 पर चिकनौटा के नजदीक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। बलिगांव थानाध्यक्ष ने तीन लोगों के मौत की पुष्टि की है। वहीं, दो लोगों को गंभीर स्थिति में हाजीपुर सदर अस्पताल भेजे जाने की जानकारी दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया गया कि कार में सवार एक ही परिवार के लोग समस्तीपुर से मुजफ्फरपुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान एनएच 28 पर चिकनौटा के नजदीक ओवरटेक कर रही कार में ट्रक ने ठोकर मार दी।

    हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार सवार दो लोगों को चिंताजनक स्थिति में हाजीपुर सदर अस्पताल भेजा गया। मौके पर बलिगांव के अलावा पातेपुर समेत कई थानों की पुलिस टीम पहुंच गई है। कार आगे से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।

    इधर, महुआ की एसडीपीओ सूरभ सुमन ने हादसे में 5 लोगों की मौत की पुष्टि कर दी है। एसडीपीओ ने बताया कि मौके से गंभीर स्थिति में 2 लोगों को अस्पताल भेजा गया था। पातेपुर पीएचसी में दोनों घायलों की मौत हो गई। तीन लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया था। शवों को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेजा दिया गया।

    सीएम ने हादसे पर जताया दुख

    समस्तीपुर जिले के चिकनूर के रहने वाले एक ही परिवार के पांच लोगों की सड़क दुर्घटना में हुई मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने इस हादसे को काफी दु:खद बताया है।