पीएम मोदी आज चिराग पासवान के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने हाजीपुर आ रहे हैं। पीएम मोदी की जनसभा को लेकर सुरक्षा-व्यवस्था के इंतजाम कड़े हैं जिसमें ट्रैफिक बदलाव भी शामिल है। प्रशासन ने एनएच 22 पर बड़ा ट्रैफिक बदलाव किया है। ये बदलाव कार्यक्रम के दिन के लिए प्रभावित रहेगा। इसके साथ पीएम का कार्यक्रम स्थल रेड जोन और नो फ्लाइंग जोन में तब्दील कर दिया गया है।
जागरण संवाददाता, हाजीपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एनडीए के सहयोगी लोजपा (रामविलास) सुप्रीमो चिराग पासवान के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने बिहार के हाजीपुर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कई इंतजाम किए गए हैं, जिसमें ट्रैफिक बदलाव भी शामिल है।
प्रशासन ने एनएच पर बड़ा ट्रैफिक बदलाव किया है। कुतुबपुर कोठी एनएच 22 हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्यमार्ग पर स्थित है। पीएम की जनसभा को लेकर भीड़ नियंत्रण, सुगम यातायात संचालन, विधि-व्यस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु जिला प्रशासन वैशाली के द्वारा यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है।
ये बदलाव आज प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दिन के लिए प्रभावित रहेगा। इसके साथ ही पीएम का कार्यक्रम स्थल रेड जोन और नो फ्लाइंग जोन में तब्दील कर दिया गया है।
ट्रैफिक डीएसपी दिलीप कुमार ने बताया कि पटना और जंदाहा की तरफ से पासवान चौक होते हुए हाजीपुर (रामाशीष चौक) होकर एनएच-22 होते हुए मुजफ्फरपुर के तरफ जाने वाले सभी वाहनों को बीएसएनएल गोलंबर पर से ही डायवर्ट कर दिया जाएगा।
इन वाहनों को अंजानपीर चौक-लालगंज होते हुए मुजफ्फरपुर के तरफ परिचालन कराया जाएगा। इसके साथ ही मुजफ्फरपुर की तरफ से एनएच-22 होते हुए हाजीपुर, पटना की ओर आने वाली सभी वाहनों को इमादपुर मोड़ (भगवानपुर) से डायवर्ट कर दिया जाएगा। इन वाहनों को महुआ (मंगरु चौक) होते हुए हाजीपुर और पटना की तरफ परिचालन कराया जाएगा।
वही महुआ मोड के पास से भी एनएच-22 होते हुए मुजफ्फरपुर की तरफ जाने वाले सभी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा, सभी वाहनों का महुआ रोड होते हुए परिचालन कराया जाएगा।
कार्यक्रम स्थल नो फ्लाइंग जोन घोषित
प्रधानमंत्री कार्यक्रम स्थल एकारा फ्लाइओवर के पास कुतुबरपुर कोठी में स्थित है। इस कारण कार्यक्रम स्थल से 05 किलोमीटर त्रिज्या की परिधि में किसी भी प्रकार के ड्रोन, हाट एयर बैलून, पैरा मोटर्स, पैरा-ग्लाइडर्स, पावर्ड हैण्ड ग्लाइडर्स सहित इसी प्रकार के अन्य नान कन्वेंशनल फ्लाइंग ऑब्जेक्ट्स के उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है।
ट्रेनों का परिचालन भी रहेगा बंद
कुतुबपुर कोठी के पास से हाजीपुर- मुजफ्फरपुर रेलखंड की ट्रेनें गुजरती है। पीएम के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए इस रेलखंड पर कुछ देर के लिए ट्रेनों का परिचालन बंद रहेगा।
सूत्र बताते हैं कि इस संबंध में रेलवे के अधिकारियों को भी निर्देश दिया गया है। इस कारण पीएम के आने से पहले और जाने के कुछ देर बाद तक इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बंद रहेगा।
यह भी पढ़ें: PM Modi Roadshow in Patna LIVE: पटना में PM मोदी का भव्य रोड शो, सड़कों पर उमड़ी भीड़; नीतीश-सम्राट भी दिखे साथ, Video
Bihar Politics: बिहार की सियासत में रही है JNU से निकले नेताओं की धाक, कन्हैया से लेकर संदीप सौरभ तक इतनी लंबी है लिस्ट
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।