Move to Jagran APP

दुर्गापूजा को लेकर प्रशासन ने संभाला मोर्चा, एसएसबी ने शहर में किया फ्लैग मार्च

दुर्गापूजा पर चुस्त-दुरुस्त प्रशासनिक इंतजामों को लेकर वैशाली जिला प्रशासन ने रविवार को पूरी तरह मोर्चा संभाल लिया है। पूजा के दौरान असामाजिक तत्वों पर प्रशासनिक एवं पुलिस अफसरों की पैनी नजर रहेगी। पूजा के दौरान अश्लील हरकत करने वालों एवं बाइकर्स गैंग पर पुलिस खास नजर रख रही है।

By JagranEdited By: Published: Sun, 06 Oct 2019 10:53 PM (IST)Updated: Sun, 06 Oct 2019 10:53 PM (IST)
दुर्गापूजा को लेकर प्रशासन ने संभाला मोर्चा, एसएसबी ने शहर में किया फ्लैग मार्च

जागरण संवाददाता, हाजीपुर :

loksabha election banner

दुर्गापूजा पर चुस्त-दुरुस्त प्रशासनिक इंतजामों को लेकर वैशाली जिला प्रशासन ने रविवार को पूरी तरह मोर्चा संभाल लिया है। पूजा के दौरान असामाजिक तत्वों पर प्रशासनिक एवं पुलिस अफसरों की पैनी नजर रहेगी। पूजा के दौरान अश्लील हरकत करने वालों एवं बाइकर्स गैंग पर पुलिस खास नजर रख रही है।

डीएम उदिता सिंह एवं एसपी जगुनाथ रेड्डी ने ऐसे तत्वों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। वहीं, सांप्रदायिक घटनाओं पर नियंत्रण को लेकर क्विक रिसपांस टीम (क्यूआरटी) का गठन किया गया है। दुर्गापूजा के दौरान पूरे जिले में 431 जगहों पर तैनात किए गए प्रशासनिक एवं पुलिस अफसरों ने अपने निर्धारित स्थलों पर मोर्चा संभाल लिया है।डीएम एवं एसपी खुद मॉनिटरिग कर रहे हैं। वहीं, डीडीसी विजय प्रकाश मीणा, एडीएम जितेंद्र कुमार साह, हाजीपुर एसडीएम संदीप शेखर प्रियदर्शी, एसडीपीओ सदर राघव दयाल के अलावा तमाम थानाध्यक्ष शहर में भ्रमण कर रहे हैं। हाजीपुर समेत पूरे जिले में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। हाजीपुर नगर में एसएसबी ने किया फ्लैग मार्च

शांतिपूर्ण वातावरण में दुर्गापूजा संपन्न कराने को लेकर रविवार को एसएसबी के जवानों ने हाजीपुर शहर में फ्लैग मार्च किया। एएसपी अभियान सूर्यकांत सिंह के नेतृत्व में एसएसबी के जवानों ने पूरे शहर में फ्लैग मार्च कर लोगों से शांतिपूर्ण वातावरण में दुर्गापूजा का त्योहार मनाने की अपील की। फ्लैग मार्च में नगर थानाध्यक्ष अंजनी कुमार सिंह समेत कई पुलिस अधिकारी शामिल थे। 431 जगहों पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अफसरों की तैनाती

दुर्गापूजा के मौके पर विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर हाजीपुर शहर समेत पूरे जिले में 431 जगहों पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अफसरों की तैनाती की गई है। रविवार को सभी ने अपने तैनाती के स्थल पर मोर्चा संभाल लिया है। डीएम एवं एसपी ने सभी को पूरी मुस्तैदी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का निर्देश देते हुए अपने-अपने क्षेत्र में प्रत्येक गतिविधि पर पैनी नजर रखने को कहा है। सभी को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि किसी भी स्तर पर कोताही नहीं बरती जानी चाहिए। सांप्रदायिक घटना घटने पर वरिष्ठ ऑफिसर तुरंत पहुंचेंगे मौके पर

जिले में कहीं भी सांप्रदायिक घटना घटने पर तुरंत नियंत्रण के लिए क्विक रिसपांस टीम (क्यूआरटी) का गठन किया गया है। सभी ने रविवार को मोर्चा संभाल लिया है। डीएम एवं एसपी ने निर्देशित किया है कि अगर कहीं भी सांप्रदायिक घटना घटित होती है तो तत्क्षण घटनास्थल पर संबंधित एसडीएम, एसडीपीओ, सीओ, बीडीओ, थानाध्यक्ष एवं ओपी अध्यक्ष पहुंचकर नियमानुसार कार्रवाई करेंगे। वहीं विधि-व्यवस्था, जुलूस का संचालन तथा सांप्रदायिक सछ्वावना बनाए रखने के लिए दंड प्रक्रिया संहिता एवं भारतीय आरक्षी अधिनियम के अनुसार मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों को समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। असामाजिक तत्वों एवं बाइकर्स गैंग पर रखी जा रही पैनी नजर

पूजा के दौरान तैनात किए गए मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अफसर असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रख रहे हैं। डीएम एवं एसपी ने इकठ्ठा होकर एवं झुंड बनाकर तेजी से गाड़ी एवं बाइक चलाते हुए अश्लील हरकत करने वाले बाइकर्स गैंग पर पैनी नजर रखने एवं सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए संबंधित थानाध्यक्ष एवं एसडीपीओ को अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर खास तौर पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। वहीं देर रात तक घुमने वाले संदिग्ध लोगों पर भी पैनी नजर रखने को कहा गया है। पूजा के दौरान डीजे पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध

दुर्गापूजा में इस बार डीजे बजाने पर प्रशासनिक स्तर पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। वहीं, लाउडस्पीकर सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक ही निर्धारित डेसिबल पर ही बजाने का आदेश दिया गया है। आदेश का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश पूजा में तैनात किए गए मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अफसरों को दिया गया है। साथ ही किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की वीडियोग्राफी कराने का भी निर्देश दिया गया है। सूचनाओं के आदान-प्रदान को जिला नियंत्रण कक्ष कार्यरत

दुर्गापूजा के दौरान सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए शनिवार से ही जिला नियंत्रण कक्ष काम कर रहा है। नौ अक्टूबर के अपराह्न तक (मूर्ति विसर्जन की समाप्ति तक) जिला नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा। प्रभारी एवं वरीय पदाधिकारी के आदेश के बाद ही नियंत्रण कक्ष बंद हेगा। नियंत्रण कक्ष एसडीओ हाजीपुर के कार्यालय कक्ष में स्थापित किया गया है। यहां दूरभाष 06224-272215 पर सूचना दी जा सकती है। फायर ब्रिगेड को भी किया गया है मुस्तैद

दुर्गापूजा के दौरान फायर ब्रिगेड को भी मुस्तैद रहने का आदेश दिया गया है। डीएम के निर्देश के आलोक में फायर ब्रिगेड ऑफिसर हाजीपुर ने एक यूनिट फायर ब्रिगेड का दस्ता जिला नियंत्रण कक्ष, अनुमंडल नियंत्रण कक्ष महुआ एवं महनार में तैनात किया गया है। सोशल मीडिया पर रखी जा रही है पैनी नजर

दुर्गापूजा के दौरान तैनात किए गए सभी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी सोशल मीडिया पर पैनी नजर रख रहे हैं। डीएम एवं एसपी ने निर्देश दिया है कि किसी भी अवांछित मैसेज की सूचना अविलंब दें। सभी एसडीएम, एसडीपीओ, बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष को अपना मोबाइल हमेशा अपने पास रखने का निर्देश दिया गया है। साथ ही निर्देशित किया गया है कि किसी प्रकार के बैनर, फ्लैक्स, गाना एवं श्लोगन यदि आपत्तिजनक हो तो तुरंत कार्रवाई करें। सभी पूजा पंडालों का मुआयना करने का आदेश विसर्जन के दौरान घाटों पर मुकम्मल इंतजाम का आदेश

मूर्ति विसर्जन के दौरान घाटों पर मुकम्मल इंतजाम का आदेश दिया गया है। घाटों पर गोताखोर, नाव, नाविक, स्थानीय बल के अलावा एसडीआरएफ एवं एनडीआरएफ की तैनाती का आदेश दिया गया है। वहीं मेडिकल टीम एवं एंबुलेंस की भी तैनाती का निर्देश दिया गया है। वहीं पूजा के दौरान सभी को सूचना तंत्र को मजबूत रखने का भी निर्देश दिया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.