Move to Jagran APP

मुखियाजी को फिर चाहिए काकी का ही आशीर्वाद

जागरण संवाददाता सुपौल पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट के साथ ही महिला मतदाताओं की पूछ बढ़ने

By JagranEdited By: Published: Thu, 22 Jul 2021 07:04 PM (IST)Updated: Thu, 22 Jul 2021 07:04 PM (IST)
मुखियाजी को फिर चाहिए काकी का ही आशीर्वाद

जागरण संवाददाता, सुपौल: पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट के साथ ही महिला मतदाताओं की पूछ बढ़ने लगी है। दालान के बदले अब आंगनों में पंचायत चुनाव के संभावित प्रत्याशी चौपाल जमाने लगे हैं। चुनाव को ले जिला प्रशासन द्वारा जो मतदाता सूची तैयार की गई है उससे तो यही लगता है कि एक बार फिर आधी आबादी ही उम्मीदवारों को जीत का सेहरा पहनाएगी। मतदाता सूची में महिला और पुरुष मतदाताओं की संख्या में करीब पांच हजार का ही अंतर है। कुल 14,01,242 मतदाताओं में पुरुष मतदाताओं की संख्या 7,26,447 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 6,72,073 है। 28 थर्ड जेंडर हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के अधिकांश पुरुष मतदाता रोजी रोटी के लिए बाहर ही रहते हैं। मुखियाजी इन बातों को भली भांति समझते हैं इसलिए वे समझ गए हैं कि विजयश्री के लिए एकबार फिर काकी का ही आशीर्वाद चाहिए। ------------------------------

loksabha election banner

बनाए जाएंगे 2619 मतदान केंद्र

पंचायत चुनाव के लिए जिले में 2619 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। इसमें 2529 मूल मतदान केंद्र, 90 सहायक मतदान केंद्र तथा 64 चलंत मतदान केंद्र शामिल होंगे। सर्वाधिक चलंत मतदान केंद्र सुपौल प्रखंड में होंगे। यहां 29 चलंत मतदान केंद्र बनाए जाने हैं। पिछले चुनाव की तुलना में इस बार मतदाताओं की संख्या में डेढ़ लाख से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। 2016 के पंचायत चुनाव में 2575 मतदान केंद्र बनाए गए थे वहीं इस बार 2619 मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे। 2016 के चुनाव में मतदाताओं की संख्या 1249821 थी। इस बार बढ़कर 14,01,242 हो गई है। 1,5,1421 मतदाता पांच सालों में बढ़े हैं।

------------------------------

मनरेगा भी नहीं रोक सके पुरुषों के कदम

लोगों को गांव में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने मनरेगा योजना की शुरुआत की। पंचायतों में भी यह योजना जमकर चलाई गई लेकिन जिस हिसाब से जिले से बसों पर लदकर मजदूर अन्य प्रांतों को जा रहे हैं इससे ऐसा नहीं लगता कि इन्हें रोकने का ईमानदार प्रयास हुआ है। लिहाजा गांवों में पुरुषों की संख्या में कमी होती गई और अमूमन सभी चुनावों में महिलाओं की ही भागीदारी बढ़-चढकर दिखती है।

----------------------------------------------

प्रखंडवार मतदाताओं की संख्या

प्रखंड का नाम-पुरुष मतदाता-महिला मतदाता

-बसंतपुर------------61375--55794

-निर्मली-------------26721---25248

-मरौना--------------49087-------45245

-सुपौल--------------102508---------94158

-पिपरा---------------69848-------------65481

-किशनपुर-----------55881----------------51796

-सरायगढ़-भपटियाही---42925----------------40163

-राघोपुर-------------------76064------------------71263

-प्रतापगंज-------------------37390-----------------34104

-छातापुर------------------------93755----------------85335 -त्रिवेणीगंज----------------------110893-----------------103486


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.