Move to Jagran APP

बनैनिया में शॉट-सर्किट से लगी आग, आधा दर्जन घर सहित संपत्ति राख

कुछ तो कोसी का कोप और कुछ नीति नियंताओं के कारण जिले की आधी से अधिक आबादी गरीब है। मतलब सरकार ने जो गरीबी को मापने के लिए रेखा खींची है उससे नीचे जीवन बसर करती है यहां की साढ़े बारह लाख की आबादी। नतीजा है कि रोजगार की तलाश में मजदूरों का पलायन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। उद्योग-धंधे के नाम पर यहां ऐसा कुछ नहीं नहीं है जो परदेस जाते कदमों को थाम सके।

By JagranEdited By: Published: Wed, 01 Jan 2020 05:32 PM (IST)Updated: Wed, 01 Jan 2020 05:32 PM (IST)
बनैनिया में शॉट-सर्किट से लगी आग, आधा दर्जन घर सहित संपत्ति राख
बनैनिया में शॉट-सर्किट से लगी आग, आधा दर्जन घर सहित संपत्ति राख

संवाद सूत्र, सरायगढ़(सुपौल): बुधवार की अलसुबह सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड के बनैनिया गांव में बिजली शॉर्ट-सर्किट से लगी आग में आधा दर्जन घर सहित पांच लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई। आग की इस घटना में राधे पासवान का टेंट की कुर्सी, बर्तन, मशीन सहित 10 हजार नगद, चार बकरी और कपड़ा जल गया। इसी घटना में मनोज पासवान का एक घर, राजेंद्र राम का एक घर, भुवनेश्वर यादव का दो घर, मोटरसाइकिल, दो साइकिल, विनोद यादव का एक घर तथा आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 67 का भवन सहित आवश्यक कागजात और बर्तन जल गया। दूसरी घटना में भपटियाही पंचायत के गढि़या वार्ड नंबर 10 में वार्ड सदस्य सुनीता देवी तथा बगल के अंजू देवी के घर भी आग लग गई। वहां भी बिजली के तार टूटने के कारण यह घटना घटी। स्थानीय जनवितरण विक्रेता सरोज पासवान सहित कई लोगों ने बताया कि रात के करीब 1:30 बजे लगी आग पर काबू पाने का पूरा प्रयास किया लेकिन देखते ही देखते दो घर जल गए। लोगों ने बताया कि अगल-बगल के घरों पर पानी डालने के कारण अन्य घर जलने से बचा। विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव, प्रमुख विजय कुमार यादव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह, अंचलाधिकारी संजय कुमार, बनैनिया पंचायत मुखिया श्याम कुमार यादव, पंचायत समिति सदस्य रामचंद्र पासवान, भपटियाही पंचायत समिति सदस्य रमेश कुमार आदि ने आगजनी से पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उसे हर संभव सहायता दिलाने का भरोसा दिया है। उधर आंगनबाड़ी सेविका संजू देवी ने कहा कि आग की घटना से उनके केंद्र पर फिलहाल कठिनाई बढ़ गई है। घर सहित सारा सामान जल जाने के कारण बच्चों को स्कूल पूर्व शिक्षा बाधित हो गई है। दोनों जगह के आगजनी की जानकारी अंचल कार्यालय तथा थाना में दे दी गई है।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.