Move to Jagran APP

73वें स्वतंत्रता दिवस पर आन-बान-शान से लहराया तिरंगा

भाई-बहन के अटूट प्रेम व निष्ठा का त्योहार रक्षा-बंधन जिला मुख्यालय सहित प्रखंडों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। त्योहार को लेकर एक दिन पहले से ही बाजारों में चहल-पहल देखी गई। संयोग से स्वतंत्रता दिवस रक्षाबंधन एवं झूलनोत्सव एक ही दिन रहने के कारण काफी उत्साह देखा गया। रंग-बिरंगी राखियों से सजी दुकानों पर छोटी बच्चियों समेत युवतियों की विशेष भीड़ रही। इस पावन मौके पर बहनों को गिफ्ट देने को लेकर युवक व बच्चे भी जमकर खरीदारी करते देखे गए।

By JagranEdited By: Published: Sat, 17 Aug 2019 01:01 AM (IST)Updated: Sat, 17 Aug 2019 01:01 AM (IST)
73वें स्वतंत्रता दिवस पर आन-बान-शान से लहराया तिरंगा

जागरण संवाददाता, सुपौल : देशभक्ति के जज्बे व देशप्रेम के बीच 73 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह जिले में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। देशप्रेम से ओतप्रोत जिलेवासियों ने जगह-जगह तिरंगा लहराकर तिरंगे को सलामी दी। जिला मुख्यालय स्थित मुख्य समारोह स्थल गांधी मैदान में जिलाधिकारी महेन्द्र कुमार ने झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी। इस मौके पर उन्होंने परेड का निरीक्षण किया, देश के अमर शहीद जवानों को नमन किया और जिलेवासियों को संबोधित किया। इसके अलावा जिलाधिकारी ने गांधी स्मारक, अंबेडकर स्मारक, रेड क्रॉस भवन, राष्ट्रीय सार्वजनिक मेला समिति में तिरंगा लहराकर तिरंगे को सलामी दी। व्यवहार न्यायालय में जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुरेन्द्र प्रसाद पांडेय, जिला परिषद कार्यालय में जिप अध्यक्ष शमशेर आलम, अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ कयूम अंसारी, नगरपरिषद में मुख्य पार्षद अर्चना कुमारी, सदर प्रखंड में प्रमुख मिलन देवी ने झंडोत्तोलन किया। जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रभारी प्राचार्य सुषमा सिन्हा, बीएसएस कॉलेज में प्राचार्य डॉ संजीव कुमार, राधेश्याम टीटी कॉलेज एवं राधेश्याम पब्लिक स्कूल में निदेशक डॉ राधेश्याम यादव, डीपीएस में निदेशक उदय कुमार कर्ण, बवि बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्राचार्य नीतू सिंह, आइटीआइ में प्राचार्य राकेश कुमार, अनंत पब्लिक स्कूल में निदेशक डा. बीके यादव, सार्थक पब्लिक स्कूल में राजन चमन, ने झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी। अल्पावास गृह में युगल किशोर अग्रवाल, व्यापार संघ में अमर कुमार चौधरी ने झंडोत्तोलन किया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में पुलिस उपाधीक्षक विद्यासागर, सदर थाना, पुलिस निरीक्षक कार्यालय, महिला पुलिस थाना में भी झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी। इसके अलावा विभिन्न राजनीतिक दल के कार्यालय, सरकारी व निजी विद्यालय, बैंक, सरकारी व गैरसरकारी संस्थान, अस्पताल आदि में झंडोत्तोलन किया गया। सरकारी निर्देश के आलोक में महादलित टोले में बुजुर्गों द्वारा झंडोतोलन कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी गई।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.