Move to Jagran APP

पेट्रोल-डीजल को मुद्दा बना विपक्ष के बंद का दिखा असर, दोपहर बाद खुली दुकानें

डीजल, पेट्रोल के मूल्य में वृद्धि तथा महंगाई के विरोध में विपक्षी दलों द्वारा सोमवार को भारत बंद के दौरान सिवान में बंद का असर देखने को मिला।

By JagranEdited By: Published: Mon, 10 Sep 2018 09:42 PM (IST)Updated: Mon, 10 Sep 2018 09:42 PM (IST)
पेट्रोल-डीजल को मुद्दा बना विपक्ष के बंद का दिखा असर, दोपहर बाद खुली दुकानें

डीजल, पेट्रोल के मूल्य में वृद्धि तथा महंगाई के विरोध में विपक्षी दलों द्वारा सोमवार को भारत बंद के दौरान सिवान में बंद का असर देखने को मिला। सुबह से ही विपक्षी दलों ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करने के साथ ही सरकार विरोधी नारे भी लगाएं। महंगाई और पेट्रोल-डीजल को मुद्दा बनाते हुए कांग्रेस, राजद,सपा, भाकपा माले, भाकपा समेत अन्य दलों ने बंद का खुल कर समर्थन किया तथा मुख्य सड़कों पर उतर घंटों सड़क जाम कर दिया। विभिन्न दलों के कार्यकर्ता शहर के विभिन्न मोहल्लों में घूम-घूम कर बाजार बंद कराया। बंद का असर यह रहा कि मुख्य पथ की सड़कें दोपहर तक नहीं खुली थी। शहर आने-जाने वाले लोगों, स्कूल, कॉलेज समेत आने जाने लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान लोगों का दैनिक कार्य भी प्रभावित हुए। कुल मिलाकर बाजार बंद से जनजीवन अस्तव्यस्त रहा। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिखाया दमखम जिला कांग्रेस एवं युवा कांग्रेस के तत्वावधान में पेट्रोल, डीजल मूल्य में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ सिवान बंद किया गया। बंद में सेक्युलर पार्टियों ने साथ दिया। कांग्रेस युवा जिलाध्यक्ष सतीश पांडेय एवं उनके सहयोगी विधानसभा अध्यक्ष, अन्य सभी कांग्रेस कर्मी बाजार बंद कराते देखे गए। बंद कराने वालों में कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. विधुशेखर पांडेय,कमलेश कुमार ¨सह, सतीश पांडेय, रिजवान अहमद, जमाल अहमद,रौनक, इम्तेयाज, मनोज कुमार मिश्र, असदुल्लाह, एसएम फजलेहक,रमाकांत ¨सह, मथुरा पंडित, शिवधारी दुबे, ओमप्रकाश मिश्र, गणेश राम,जवाहर राम, सैयद आजाद, आजाद अहमद, मिथिलेश ¨सह आदि शामिल थे। राजद उतरी सड़क पर तो विपक्षियों को मिलने लगी ताकत कांग्रेस का भारत बंद में राजद कार्यकर्ताओं ने भी नैतिक समर्थन किया। राजद जिलाध्यक्ष परमात्मा राम तथा पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ों राजद कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और व्यवसायियों तथा वाहन चालकों से अनुरोध कर अपने प्रतिष्ठान एवं वाहन बंद कर इसमें समर्थन करने की अपील की। इस मौके पर विधायक हरिशंकर यादव, बब्बन यादव, शरीफ खान, पूर्व मंत्री इंद्रदेव प्रसाद, विक्रम कुंवर, लीलावती गिरि, कृष्णा देवी, उमेश कुमार, ओसिहर यादव, नंदजी राम, रामायण चौधरी, राजेश्वर यादव, रवींद्र राय, परवेज आलम, अजय जायसवाल गुड्डू, विजय जायसवाल, शैलेंद्र यादव, रंजीत यादव,महफूज आलम, प्रमोद कुमार, उपेंद्र यादव, ओमप्रकाश यादव, उपेंद्र यादव,हरेंद्र ¨सह पटेल, श्रीकांत यादव, दारोगा खान, नासिर खान, छोटे खान, मो. बबलू,संजय यादव, संजय जायसवाल, राजकुमार चौधरी, अफजल इकबाल सना, कमला प्रसाद आदि शामिल थे। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी दिखाया बंद में उत्साह

loksabha election banner

समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष कपिलदेव चौधरी के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने बंद का समर्थन किया। सभी सड़क पर उतर व्यवसायियों एवं वाहन चालकों से बंद को सफल बनाने का अनुरोध करते देखे गए। इस मौके पर केंद्र एवं राज्य सरकार विरोधी नारे भी लगाए गए। बंद को सफल बनाने में रामकिशोर राजभर, जिला महासचिव असद रजा,युवा जिलाध्यक्ष संदीप यादव, अमृत यादव, दिनेश राम, जितेंद्र मांझी,अतुल कुमार मांझी, नीरज कुमार यादव, मनोज यादव, राजेश कुमार,प्रमोद कुमार, हरेराम राजभर, ओसिहर राजभर, रामस्नेही राजभर, धनु राजभर,

रमेश राजभर, टीपू राजभर, सुभाष राजभर, आरती चौधरी, गुड़िया, मनोज राजभर आदि शामिल थे। माले ने मार्च निकाल जताया विरोध पेट्रोल-डीजल एवं अन्य वस्तुओं पर मूल्य वृद्धि, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की गिरफ्तार के विरोध में पार्टी कार्यालय से मार्च निकाला गया। मार्च का नेतृत्व में केंद्रीय कमेटी सदस्य नैमुद्दीन अंसारी ने किया। मार्च विभिन्न मार्गों से होते हुए जेपी चौक पर पहुंचा तथा बंद का आह्वान किया। सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक अमरनाथ यादव ने कहा कि बड़े-बड़े वादे के साथ आई सरकार खोखली साबित हो रही है। इस राज्य में महंगाई, बेरोजगारी, अशिक्षा चरम पर है। यह सरकार हिटलरशाही एवं मुसोलिनी के रास्ते चल रही है। आपराधिक घटनाएं चरम पर है। इस कारण देश की जनता बेहाल है। उन्हें सरकार से इस पर नियंत्रण करने की मांग की। इस मौके पर आइसा नेता विकास यादव, जयशंकर पंडित, सुजीती कुशवाहा, प्रदीप कुमार, हंसनाथ राम, गुड्डू मिश्रा, जयनाथ यादव, रमेश प्रसाद, गौतम पांडेय आदि उपस्थित थे। वहीं वामपंथी दलों ने भी बंद का पूर्ण समर्थन किया। बंद का नेतृत्व जिला सचिव तारेश्वर यादव, इरफान अहमद, चंद्रमा ¨सह, अदालत अंसारी, सुरेंद्र तिवारी,श्रीभगवान चौबे, परशुराम ¨सह, गोरख नेता आदि कर रहे थे। वहीं वरिष्ठ नेता राजेंद्र ¨सह के नेतृत्व में मलमलिया मोड़ को पूर्णत: जाम कर दिया। वहीं बड़हरिया, बसंतपुर,महाराजगंज आदि स्थानों पर भाकपा कार्यकर्ताओं ने बंद का समर्थन में जुलूस निकाला।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.