सिवान। थाना क्षेत्र के सूरापुर चट्टी पर गुरुवार की रात करीब आठ बजे एक ट्रक का अगला चक्का फट जाने के कारण वह अनियंत्रित होकर एक झोपड़ी नुमा होटल में जा घुसा। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं रही। तेज रफ्तार में ट्रक को आता देख होटल में बैठे लोग किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे। इस घटना से दुकान समेत उसमें रखे हजारों का सामान क्षतिग्रस्त हो गया। घटना में ट्रक का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। बगल में अंडा बेच रहे दुकानदार अर¨वद को भी नुकसान हुआ।

ग्रामीणों ने बताया कि घटना के बाद चालक भागने में सफल रहा, लेकिन खलासी के दोनों पांव में चोट लगने के कारण उसका इलाज सदर अस्पताल में हुआ। बताया जाता है कि दारोगा हाता निवासी परदेशी यादव वर्षों से एक गुमटी रखकर चाय पकौड़ी का दुकान चलाता है। घटना स्थल पर पुलिस पहुंचकर स्थानीय चौकीदार को तैनात किया,लेकिन सुबह जब लोग पहुंचे तो वहां ट्रक नहीं देख भौचक रह गए। गुस्साए ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रशासन की मिली भगत से ट्रक को रातों रात हटवा दिया गया। इससे लोगों में काफी रोष देखने को मिला। नंद किशोर यादव, सोनु यादव, सिनेश गिरि, ब्लिस्टर शर्मा, संजित कुमार उपस्थित थे।

Edited By: Jagran