Move to Jagran APP

बंपर उत्पादन कर किसान बने हीरो, खरीद में सहकारिता विभाग जीरो

कृषि विभाग और किसानों ने अपना काम कर दिया।

By JagranEdited By: Published: Sun, 26 Nov 2017 03:00 AM (IST)Updated: Sun, 26 Nov 2017 03:00 AM (IST)
बंपर उत्पादन कर किसान बने हीरो, खरीद में सहकारिता विभाग जीरो
बंपर उत्पादन कर किसान बने हीरो, खरीद में सहकारिता विभाग जीरो

सिवान। कृषि विभाग और किसानों ने अपना काम कर दिया। कहीं बाढ़ तो कहीं सूखा के बीच इस वर्ष का बंपर उत्पादन हुआ है। अब इस धान की खदीद के मामले में बारी सहकारिता विभाग की है। खरीद शुरू करने की घोषणा के पूरे 10 दिन हो गए लेकिन किसी भी पैक्स या व्यापार मंडल पर एक छटांक धान की खरीद नहीं हो सकी है। और तो और, इसके लिए जरूरी टास्क फोर्स का भी गठन अभी तक नहीं किया गया है। सहकारिता विभाग अपनी सुस्त कार्यप्रणाली को छिपाने के लिए धान में मानक से ज्यादा नमी का बहाना बना रहा है।

loksabha election banner

बता दें कि राज्य सरकार ने 15 नवंबर से ही धान की खरीद करने के आदेश दिए थे। सरकारी आंकड़े के ही अनुसार सिवान जिले में धान की फसल की कटाई की शुरुआत गत 13 अक्टूबर को हो चुकी थी। यह काम करीब-करीब पूरा हो चुका है। छह प्रखंड में सौ फीसद कटनी हो चुकी है। शेष में भी अधिकतम पांच फीसद ही बाकी है। रबी की बोआई भी करीब-करीब पूरी हो गई है। अब किसानों को इंतजार है अपने धान की बिक्री की, जो शुरू नहीं हो पा रही है।

-

पंजीकरण में पीछे

गत वर्ष 10 हजार 633 किसानों ने पंजीकरण कराया था। अब आधार ¨लक कराना जरूरी किया गया तो 2655 ने करा लिया। प्रखंडों में इसकी व्यवस्था नहीं होने से अन्य मारे-मारे फिर रहे हैं। इस वर्ष अभी तक 288 किसानों का ही पंजीकरण हो सका है। बताया गया कि प्रखंडों में स्थित सहकारिता विभाग के कार्यालय में मुकम्मल व्यवस्था ही नहीं है। किसान साइबर कैफे या वसुधा केंद्रों में जाकर 50-50 रुपये इसके लिए खर्च कर रहे हैं।

--

धान आच्छादन और उत्पादन का प्रखंडवार विवरण

प्रखंड आच्छादन (हेक्टेयर में) उत्पादन (टन में)

सिवान सदर 6355 19065

पचरूखी 6020 14448

महाराजगंज 5352 16324

भगवानपुर 6689 20736

बसंतपुर 3010 8127

लकड़ी नबीगंज 3679 10301

बड़हरिया 10034 30102

गोरेयाकोठी 7358 22810

दारौंदा 5686 16489

मैरवा 2676 6958

नौतन 3010 7826

हुसैनगंज 5352 13915

आंदर 3679 9749

जीरादेई 5352 12042

सिसवन 4348 12609

रघुनाथपुर 5352 15253

दरौली 5352 15521

गुठनी 4014 10035

हसनपुरा 4682 12173

--

अहम समय में हो गया सहकारिता पदाधिकारी का तबादला

धान खरीद की तैयारी चल ही रही है, इसी बीच जिला सहकारिता पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार प्रसाद का तबादला अन्यत्र कर दिया गया। छपरा के जिला सहकारिता पदाधिकारी मो. नेसार अहमद को यहां का भी काम देखने की जिम्मेदारी सरकार ने सौंपी है। गोपालगंज जिला का भी अतिरिक्त प्रभार इनके पास है। जाहिर सी बात है कि सप्ताह में अधिकतम दो दिन ही ये सिवान को सेवा दे पाएंगे।

-

बोले डीसीओ

मैंने शुक्रवार को ही कार्यभार संभाला है। धान खरीद के लिए की गई तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। जल्द ही खरीद शुरू की जाएगी। हालांकि अभी मानक से ज्यादा नमी धान में है।

-मो. नेसार अहमद, जिला सहकारिता पदाधिकारी

इंसेट

ऑनलाइन पंजीकरण के लिए तिथि तय

संसू, हसनपुरा (सिवान) : व्यापार मंडल या पैक्स में धान बेचने के इच्छुक किसानों के पंजीकरण के लिए पंचायतवार तिथि तय की गई है। बीसीओ अमरकांत कुमार ने बताया कि 25 नवंबर को हरपुर कोटवा, 27 नवंबर को पकड़ी, 28 नवंबर को हसनपुरा, 29 नवंबर को उसरी बुजुर्ग, 30 नवंबर को शेखपुरा, एक दिसंबर को सहुली, दो दिसंबर को पियाउर, चार दिसंबर को लहेजी, पांच दिसंबर को गायघाट, छह दिसंबर को फलपुरा, सात दिसंबर को अरंडा के पैक्स केंद्रों पर ऑनलाइन पंजीकरण किया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.