Move to Jagran APP

ग्रामीणों व बच्चों ने प्रभातफेरी निकाल मतदाताओं को किया जागरूक

प्रखंड के कशिला पबेनिया पंचायत के बभनौली राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय से सोमवार को छात्र-छात्राओं शिक्षकों एवं ग्रामीणों ने मतदाता जागरूकता को ले प्रभातफेरी निकाल मतदाताओं को वोट के प्रति जागरूक किया। प्रभातफेरी पूरे गांव का भ्रमण कर मतदाताओं को वोट के महत्व बताते हुए मतदान के प्रति जागरूक किया। मौके पर मुखिया कुमारी किरण उपमुखिया शत्रुघ्न दुबे उर्फ मालिक दुबे शिक्षक कृष्णा यादव हीरालाल दुबे प्रमोद पांडेय त्रिलोकी साह रविशंकर राम उदय दुबे बिहारी यादव अवधेश दुबे बच्चा पांडेय जंगबहादुर बैठा रामजन्म शुक्ला नंदकिशोर यादव बाबूराम यादव योगेंद्र यादव

By JagranEdited By: Published: Mon, 08 Apr 2019 11:04 PM (IST)Updated: Tue, 09 Apr 2019 06:38 AM (IST)
ग्रामीणों व बच्चों ने प्रभातफेरी निकाल मतदाताओं को किया जागरूक
ग्रामीणों व बच्चों ने प्रभातफेरी निकाल मतदाताओं को किया जागरूक

संसू, आंदर (सिवान) : प्रखंड के कशिला पबेनिया पंचायत के बभनौली राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय से सोमवार को छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं ग्रामीणों ने मतदाता जागरूकता को ले प्रभातफेरी निकाल मतदाताओं को वोट के प्रति जागरूक किया। प्रभातफेरी पूरे गांव का भ्रमण कर मतदाताओं को वोट के महत्व बताते हुए मतदान के प्रति जागरूक किया। मौके पर मुखिया कुमारी किरण, उपमुखिया शत्रुघ्न दुबे उर्फ मालिक दुबे, शिक्षक कृष्णा यादव, हीरालाल दुबे,प्रमोद पांडेय, त्रिलोकी साह, रविशंकर राम, उदय दुबे, बिहारी यादव, अवधेश दुबे, बच्चा पांडेय, जंगबहादुर बैठा, रामजन्म शुक्ला, नंदकिशोर यादव, बाबूराम यादव, योगेंद्र यादव सहित काफी संख्या में छात्र-छात्रा एवं ग्रामीण शामिल थे। पहले मतदान करना है बाद में जलपान करना है नारे के साथ किया गया जागरूक

loksabha election banner

संसू, हुसैनगंज (सिवान) : प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरिहांस दक्षिण टोला के छात्र एवं छात्राओं ने सुबह 8 बजे प्रभातफेरी निकालकर क्षेत्र का भ्रमण किया और लोक सभा चुनाव 2019 में लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाताओं को नारे के साथ जागरूक किया। प्रभातफेरी के माध्यम से सारा काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, जाति पर न धर्म पर वोट पड़ेगा कर्म पर आदि नारा दिए जा रहे थे। इस अवसर पर विद्यालय के तीन सौ बच्चों के अलावा विद्यालय के प्रधानाध्यापक मासूम रजा, शिक्षक वीरेंद्र सिंह, राजकुमार, मारुफ राज, श्वेता सिंह और कविता देवी मौजूद थीं।

---

छात्र-छात्राओं ने प्रभातफेरी निकाल कर मतदान के लिए किया जागरूक

संसू, हसनपुरा (सिवान) : प्रखंड के सहुली में सोमवार को बीडीओ दीपक कुमार सिंह, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी रोशन कुमार एवं बीईओ परमानंद मिश्र के नेतृत्व में स्कूली बच्चों ने साइकिल से प्रभातफेरी निकाल कर मतदाताओं को वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरूक किया। सभी बच्चों ने तख्ती पर लिखा स्लोगन-लोकतंत्र का सम्मान करेंगे, निर्भीक होकर मतदान करेंगे आदि का नारा लगाया। प्रभातफेरी उच्च विद्यालय धनवती, लहेजी सहुली एवं मध्य विद्यालय सहुली कन्या, मध्य विद्यालय सहुली, मध्य विद्यालय प्रसादीपुर के छात्र-छात्राएं शामिल थे। प्रभातफेरी के दौरान प्रसादीपुर, बैदरा, घिसनापुर एवं रफीपुर आदि गांवों तक ले जाया गया, वहीं बीडीओ ने लोगों को निर्भीक होकर अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। मौके पर धर्मनाथ सिंह, वीरेंद्र राम, दिनेश सिंह, चंद्रशेखर प्रसाद, विवेक सिन्हा,राजू प्रसाद, निर्मला देवी, आबदा परवीन, कृष्णा देवी, अब्दुरर्हमान अंसारी, विजय दास, जयराम यादव, राजेश पांडेय, जितेंद्र यादव सहित काफी संख्या में शिक्षक एवं बच्चे शामिल थे।

---

बैठक में बीडीओ ने बीएलओ को दिया इपिक वितरण करने का निर्देश

संसू, हसनपुरा (सिवान) : प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में सोमवार को बीडीओ दीपक कुमार सिंह की अध्यक्षता में सभी बीएलओ की बैठक हुई। बैठक में बीडीओ ने बीएलओ को नए वोटरों को मतदाता सूची में नाम जोड़ने के बाद निर्गत उनका इपिक कार्ड मतदाताओं के बीच वितरण करने का निर्देश दिया। साथ ही वोट के प्रति उनमें जागरूकता लाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर अब्दुर्रहमान अंसारी, जमा अहमद रिजवी, कमलेश कुमार राम, अनिरुद्ध कुमार, हरेराम मांझी, ममता देवी, अनीता देवी, सुभाष चंद्र राम, मनोज कुमार राम, प्रहलाद कुमार साह, विजय राम सहित दर्जनों बीएलओ उपस्थित थे।

-----

मतदाताओं को जागरूक करने में जुटा विद्यालय परिवार

संस, महाराजगंज (सिवान) : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नगर पंचायत से लेकर प्रखंड के विद्यालयों में विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, इसमें बच्चे काफी उत्साह से भाग ले रहे हैं। विद्यालय में बच्चों द्वारा पेंटिग, रंगोली बनाकर मतदाताओं को जागरूक कर रहे हैं, वहीं साइकिल रैली निकाल गांव-गांव में घूम मत प्रतिशत बढ़ाने को मतदाताओं में जागरूकता लाई जा रही है। चुनाव आयोग का सबसे ज्यादा जोर मतदान प्रतिशत को बढ़ाने पर है। जिस मतदान केंद्र पर 2014 में कम मतदान हुआ है वहां दोगुना मतदान कराने पर जोर दिया जा रहा है। उस जगह एक-एक मतदाताओं को जागरूक कर मतदान की महत्ता को बताया जा रहा है। इधर बीईओ ने सभी प्रधानाध्यापकों से कहा है कि वे इसके लिए मतदाताओं को जागरूक करते रहें। इसमें कोई शिथिलता बरती गई और शिकायत मिली तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

----

संसदीय चुनाव को ले हेल्प लाइन सह नियंत्रण कोषांग का गठन

संसू, बसंतपुर (सिवान) :संसदीय चुनाव को लेकर बसंतपुर प्रखंड परिसर स्थित सभागार भवन में हेल्प लाइन सह नियंत्रणकक्ष स्थापित की गई है। कोषांग के वरीय पदाधिकारी बीडीओ मो. आसिफ हैं, जबकि नोडल पदाधिकारी सीडीपीओ उषा रानी मिश्रा को बनाया गया है। कोषांग में अन्यकर्मियों में सुमन कुमारी पर्यवेक्षक, अंशु कुमारीपर्यवेक्षक, कार्यपालक सहायक अंजली कुमारी, प्रतिमाकुमारी, पुष्पा कुमारी रूबी सिंह शामिल हैं। शिक्षिका पूनम कुमारी तथा निभा कुमारी शामिल हैं।

---------

456 लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई, आठ पर सीसीए की अनुशंसा

संसू, भगवानपुर हाट (सिवान) :लोकसभा चुनाव को थाना क्षेत्र में भय मुक्त बनाने के लिए पुलिस ने 456 लोगों पर धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की है। यह जानकारी थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि आठ लोगों के विरुद्ध सीसीए लगाने का अनुशंसा की गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि अब तक 177 लोगों ने धारा 107 में बांड भरा है। उन्होंने कहा जो लोग बांड नहीं भरेगा

उनके खिलाफ वारंट जारी होगा।

----- दारौंदा के 628 लोग 11 को भरेंगे बांड

संसू, दारौंदा (सिवान) : लोकसभा चुनाव को शांति एवं निष्पक्ष मतदान के लिए दारौंदा पुलिस विभिन्न मामलों में नामजदों से 11 अप्रैल को बांड भरवाएगी। थानाध्यक्ष मनोज प्रभाकर ने बताया कि थाना परिसर में 11 अप्रैल को अनुमंडल कार्यालय से कर्मचारी आएंगे जो शिविर लगाकर बांड भरवाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रखंड के 628 लोगों पर 107 की कार्रवाई की गई है और लोगों को चिह्नित किया जा रहा है।

---

35 ने भरा 107 का बांड

संसू, हुसैनगंज(सिवान) : थाना क्षेत्र के विभिन गांव के करीब 35 लोगों ने थाना पहुंचकर अनुमंडलाधिकारी द्वारा निर्गत 107 के नोटिस के खिलाफ अपना एक लाख का बांड भरा। इन लोगों ने लिखित बयान दिया कि होने वाले लोकसभा चुनाव में पूर्ण शांति व्यवस्था बनाएं रखेंगे। इस अवसर पर थानाध्यक्ष भी मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.