Move to Jagran APP

विघ्नविनाशक गणपति पूजनोत्सव को ले निकली कलश शोभा यात्रा

पुपरी अनुमंडल मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाके में गुरुवार से गणेश चतुर्थी पर विघ्नविनाशक गणपति की पूजा शुरू हुई।

By JagranEdited By: Published: Fri, 14 Sep 2018 12:58 AM (IST)Updated: Fri, 14 Sep 2018 12:58 AM (IST)
विघ्नविनाशक गणपति पूजनोत्सव को ले निकली कलश शोभा यात्रा
विघ्नविनाशक गणपति पूजनोत्सव को ले निकली कलश शोभा यात्रा

सीतामढ़ी। पुपरी अनुमंडल मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाके में गुरुवार से गणेश चतुर्थी पर विघ्नविनाशक गणपति की पूजा शुरू हुई। प्रथम दिन हरदिया चौक पर होने वाले पूजनोत्सव को लेकर गाजे बाजे के साथ भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। गणपति पूजा समिति की ओर से पूजा स्थल से कुल 201 कुंवारी कन्याओं द्वारा निकली कलश शोभा यात्रा मुख्य सड़क से पाठक टोला, बनिया टोला चौक, शुक्ला टोला, पुरवारी टोला होते हुए बुढ़नद नदी के केशोपुर घाट पहुंची। वेद मंत्रोच्चार के साथ कलश में पवित्र जल भरा गया। इसके बाद कलश यात्रा विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए पूजा स्थल पर पहुंची। शोभा यात्रा के दौरान सरपंच सुमन कुमार कंचन के द्वारा कलश यात्रा में शामिल सभी कुंवारी कन्याओं को जूस और शर्बत पिलाया गया। कलश यात्रा का नेतृत्व पंडित हरिमोहन झा ने की। इस दौरान समिति अध्यक्ष राजन कुमार, अमित ठाकुर, रंजीत साह, पंकज साह, विजय प्रकाश झा, धनंजय ठाकुर, संतोष साह, पंकज महतो, जोगी साह, नारायण झा, दिग्विजेंद्र महतो, सुमन झा, मनोज दास, अंशु झा, कारी साह, सुमन साह, छोटन कुमार ठाकुर, डब्लू कुमार, ललित शुक्ला, ¨चटू कुमार, नवीन कुमार, ललन ठाकुर समेत काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया। इधर, जनकपुर रोड रेलवे स्टेशन परिसर में आयोजित पांच दिवसीय पूजनोत्सव को लेकर शहर का इलाका भक्तिमय बन गया है। गणपति के दर्शन के लिए परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी है। समिति की ओर से आकर्षक पंडाल में भव्य प्रतिमा की स्थापना की गई है जो लोगों को आकर्षित कर रहा है।

loksabha election banner

बाजपट्टी : टावर चौक और मधुबन बाजार के समीप हो रहे गणेश पूजनोत्सव को लेकर गुरुवार को 1101 कुंवारी कन्याओं के साथ कलश शोभा यात्रा निकाली गई। जो पूजा स्थल से होते हुए संडवारा चौक के समीप अधवारा नदी पहुंची। जहां आचार्य बम बम महाराज के सानिध्य में विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ गंगा पूजा और आरती की गई। इसके बाद कलश में जल भर कर पूजा स्थल लौट गई। इस दौरान बीडीओ मुकेश कुमार, सीओ जियाउल होदा, थानाध्यक्ष कंचन भास्कर एसआई एजाज खान राजनाथ राय सहित अन्य पदाधिकारियों ने पुलिस बल के साथ तैनात रहे। इस कलश यात्रा में मुख्य रूप से विधायक डॉ.रंजू गीता और रालोसपा प्रदेश महिला उपाध्यक्ष सह पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रेखा गुप्ता शामिल हुई। इस दौरान पूजा समिति के अध्यक्ष सुनील बिहारी यादव,उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार, सचिव राजा कुमार, कोषाध्यक्ष सन्नी गुप्ता, संयोजक श्याम गोपाल, उपसचिव अश्विनी कुमार गुप्ता, उप कोषाध्यक्ष रामजी कुमार,सहसंयोजक चन्दन कुमार,मीडिया प्रभारी विशाल गुप्ता, मंडप प्रभारी रवि कुमार, अजय चौधरी, विजय चौधरी,सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने सहयोग किया।

चोरौत : वर्मा गांव के बांगला से बरमेश्वर नाथ मंदिर के पास गाजे-बाजे के साथ 251 कन्याओं द्वारा कलश शोभा यात्रा निकाली गई। स्थानीय पोखरा से जल भरने के बाद शोभा यात्रा वापस पूजा स्थल पहुंची। इस दौरान सड़क को दोनों ओर खड़ी महिलाओं ने जल और फूल लेकर उसका स्वागत किया। शोभा यात्रा में समिति के अध्यक्ष गणेश पंजियार, उपाध्यक्ष शिशुपाल पंजियार, मुखिया योगेन्द्र साह, कोषाध्यक्ष सुनील दास, संचालक विभीषण पंजियार, गणेश ठाकुर, चंदन मिश्र, सोनू झा सहित दर्जनों लोग शामिल थे।

गणपति बप्पा मोरया के जयकारे से गुंजायमान हुआ क्षेत्र

नानपुर (सीतामढ़ी)संस: प्रखंड क्षेत्र के रायपुर बाजार स्थित हाई स्कूल के प्रांगण में विशाल कलश शोभा यात्रा के साथ सात दिवसीय गणेश पुजनोत्सव का शुभारंभ हुआ। स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि शैलेन्द्र कुमार मंडल, सरपंच प्रमोद बिहारी गुप्ता, पंसस कृष्णा पंडित, शत्रुधन सहनी, समाजसेवी राजीव कुमार, किशोर कुमार, पुजा समिति के अध्यक्ष बेचन बैठा व नवयुवक गणपति पुजा समिति के सदस्यों के मौजूदगी में गाजे-बाजे के साथ 751 कुंवारी कन्याओं द्वारा भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। कलश शोभा यात्रा में श्रद्धालुओं द्वारा गणपति बप्पा मोरया के जयकारे से पुरा वातावरण गुंजायमान हो उठा।

कलश शोभा यात्रा के बाद डीएसपी संजय पाण्डेय, जिला प्रमुख संघ के अध्यक्ष सह नानपुर प्रमुख मुकेश कुमार लाल व थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर मेला का उदघाटन किया।

बोखड़ा : प्रखंड के चकौती, छोटी सौरिया, बोखड़ा एवं माहिसौथा गांव में गणपति पूजनोत्सव को लेकर पूजा समिति के तत्वाधान में कुंवारी कन्याओं द्वारा भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। चकौती गांव केवट टोल शिव मंदिर के प्रांगण में शिव सेवा कल्याण समिति के तत्वाधान में तीन दिवसीय गणपति पूजा को लेकर गाजे-बाजे के साथ पूजा स्थल से 351 कुआंरी कन्याओं द्वारा भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा के अवसर पर पूजा के संकल्पकर्ता व पंचायत के मुखिया ललित कुमार चौधरी, पूजा समिति के अध्यक्ष सोमेंद्र कामत, महेन्द्र कामत, शंभू कामत, पवन कामत बलराम कामत, नागेन्द्र कामत मोहन कामत, किशन कुमार आदि शामिल थे। इधर चकौती पंचायत के छोटी सौरिया गांव में आदर्श नव युवक पूजा समिति के तत्वावधान में पांच दिवसीय गणपति पूजनोत्सव को लेकर 401 कुआंरी कन्याओं द्वारा भब्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। मौके पर उप मुखिया कृष्णदेव नायक, समिति के अध्यक्ष राजेश ठाकुर, सचिव मुकेश दास, उपाध्यक्ष मुन्ना नायक व कोषाध्यक्ष सज्जन दास के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। बोखड़ा में पहली बार आयोजित गणपति पूजनोत्सव को लेकर 551 कुआंरी कन्याओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। माहिसौथा में सार्वजनिक नव युवक गणपति पूजा समिति के तत्वाधान में आयोजित गणपति पूजनोत्सव को लेकर 251 कुआंरी कन्याओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर गुड्डू यादव, समाजसेवी गो¨बद यादव,राकेश यादव समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

सुरसंड में 351 किलो का लड्डू बना आकर्षण का केंद्र

सुरसंड (सीतामढ़ी) संस: प्रखंड मुख्यालय के सुरसंड नगर पंचायत मुख्यालय स्थित ऐतिहासिक बाबा गरीबनाथ श्री दुर्गा मंडप प्रांगण में सात दिवसीय सात दिवसीय गणपति पूजनोत्सव शुरू हो गया। गणपति पूजा का मुख्य आकर्षण का केंद्र 351 किलोग्राम का एक लड्डू व 101 किलो ग्राम का चार लड्डू है, जिसे भगवान गणपति को चढ़ाया गया है। गणपति पूजा समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार मुन्ना, उपाध्यक्ष पप्पू कुमार, सचिव बैजनाथ प्रसाद, उपसचिव पंकज पोद्दार, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार, विमलेश मेहता, रवि ठाकुर, विकास ¨सह द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यवस्था की गई है। 1001 कन्याओं ने निकाली कलश शोभा यात्रा

परिहार (सीतामढ़ी) संवाद सहयोगी: मुख्यालय स्थित बाबा परिहार ठाकुर मंदिर में गुरुवार से चार दिवसीय गणेश पूजा आरंभ हुआ। इस अवसर पर विशाल कलश शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें 1001 कन्याओं ने भाग लिया। कलश यात्रा पूजा स्थल से चलकर शहरगामा गांव स्थित तालाब पर पहुंची। जहां पवित्र वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश में जल भरा गया। वापस पूजा स्थल लौट कर विधिवत कलश को स्थापित किया गया। मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष आज नारायण राय, मुखिया पति शेखर कुमार यादव, आलोक कुमार, प्रीतम प्यारे, हरिश्चंद्र कुमार एवं अजीत चौधरी समेत कई लोग मौजूद थे।

रीगा: मील चौक स्थित तारकेश्वर नाथ महादेव मंदिर परिसर मे गुरुवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर भगवान विघ्नहर्ता गणेश जी का पूजन धूमधाम से किया जा रहा है । गणेश पूजा देखने के लिए प्रखंड क्षेत्र के सोनार बाजार इमली बाजार समेत दर्जनों गांव से सैकड़ों की संख्या में भीड़ जुटने लगी है इस अवसर पर मंदिर के आसपास में मेला का ²श्य हो गया है सुरक्षा व्यवस्था के लिए थाना अध्यक्ष ललन कुमार द्वारा पुलिस बल की तैनाती की गई है।

बैरगनिया : मनोहर बाबा मंदिर के प्रांगण में आयोजित गणेश पूजा को लेकर गुरुवार को भव्य शोभा यात्रा शहर में निकालकर भगवा घ्वज लहराने के बाद पूजा का अनुष्ठान विधि विधान के साथ प्रारम्भ हो गया है। बजरंज दल के तत्वावधान में आहूत गणेश पूजा को लेकर दल के संयोजक ओमप्रकाश साहू के नेतृत्व में शोभा यात्रा भगवान श्री राम,लक्ष्मण व श्री कृष्ण की झांकी के साथ मंदिर प्रांगण से निकल कर नगर भ्रमण किया। इसमें सैकडों की संख्या में श्रद्धालु महिलाएं व पुरुष शामिल थे। इसमें प्रमुख रूप से सह संयोजक रितेश रंजन,ग्रामीण मंडल भाजपा अध्यक्ष राजेश कुमार,आलोक राज,संतोष कुमार देशमुख, सर्वजीत पूर्वे,सुभाष ¨सह,अंशुल टिबड़ेवाल,रौशन कुमार,प्रशांत जायसवाल,आदिल राज,अनिल आजाद,विश्वास गाड़िया शामिल थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.