Move to Jagran APP

कोरोना से बचाव को पहले दिन 463 लोगों ने लगवाए टीके

कोरोना के खात्मे के लिए इंतजार की घड़ियां समाप्त हो गई।

By JagranEdited By: Published: Sun, 17 Jan 2021 12:28 AM (IST)Updated: Sun, 17 Jan 2021 12:28 AM (IST)
कोरोना से बचाव को पहले दिन 463 लोगों ने लगवाए टीके

सीतामढ़ी। कोरोना के खात्मे के लिए इंतजार की घड़ियां समाप्त हो गई। अब हम न सिर्फ इसपर काबू पा सकते हैं बल्कि, उसके खात्मे का हथियार भी वैक्सीन के रूप में हमारे हाथ आ चुका है। शनिवार को फ‌र्स्ट फेज में जिले के आठ स्थानों पर सफलतापूर्वक वैक्सीनेशन कार्य शुरू हुआ। स्वास्थ्य महकमा समेत पूरा प्रशासन अलर्ट मोड में है। जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने सदर अस्पताल में टीकाकरण अभियान का विधिवत उदघाटन किया। इसी के साथ चिह्नित आठों स्थानों पर टीकाकरण प्रारंभ हो गया। प्रात: 9.00 बजे से ही टीकाकरण प्रारंभ होने वाला था। मगर पहला दिन होने के चलते अपरिहार्य कारणों से इसमें थोड़ा विलंब हुआ। संध्या 5.00 बजे तक टीकाकरण चला। पहले दिन 463 लोगों ने टीके लगवाए। आठों स्थानों पर पहले चरण में 4859 लोगों को टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया है। टीकाकरण कार्य सफलतापूर्वक संचालित हो रहा है। सभी जगहों पर चिह्नित लोगों ने टीके लगवाए। टीके लगवाने के लिए उनमें जबरदस्त उत्साह रहा। कहीं एंबुलेंस चालक, कहीं हेल्थ वर्कर, कहीं डॉक्टर तो कहीं डेटा एंट्री ऑपरेटर को टीके लगे। टीकाकरण के प्रथम चरण में हेल्थ केयर वर्कर को वैक्सीन का डोज दिया गया। तत्पश्चात फ्रंटलाइन वर्कर को वैक्सीन का डोज मिलेगा। हेल्थ केयर वर्कर, 50 साल के ऊपर के हेल्थ केयर वर्कर के अलावा निजी स्वास्थ्य संस्थान के हेल्थ केयर वर्कर भी वैक्सीनेशन के लिए पंजीकृत हुए हैं। कोविड-19 वैक्सीनेसन के प्रथम डोज के उपरांत दूसरा डोज 28 दिन के अंतराल पर दिया जाएगा। दूसरा टीका लगने के 15 दिन बाद पर्याप्त मात्रा में एंटीबॉडी भी बनेंगे एवं संक्रमण से सुरक्षा मिलेगी।

loksabha election banner

800 लोगों का रखा गया था लक्ष्य, 463 को पहले दिन लग पाए टीके

कोविड-19 टीकाकरण के प्रथम चरण के प्रथम दिन लगभग 800 लोगों को टीकाकृत किये जाने का लक्ष्य रखा गया था। सभी टीकाकरण सत्र स्थलों प्रथम दिन के टीकाकरण का कार्य सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया। टीकाकरण को लेकर सभी सत्र स्थलों पर लाभार्थी में उत्साह देखा गया। सदर अस्पताल में 71, नंदीपत अस्पताल में 30, नवजीवन मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पीटल-77, सीएचसी बोखड़ा में 100, सीएचसी नानपुर में 37, सीएचसी रुन्नीसैदपुर में 58, सीएचसी बाजपट्टी में 30 एवं सीएचसी बेलसंड में 60 एवं कुल 463 लाभुकों को प्रथम फेज के प्रथम दिन वैक्सीनेशन किया गया।

इन आठ स्थानों पर हो रहा वैक्सीनेशन कोविड-19 वैक्सीनेशन प्रथम फेज 16 जनवरी से जिले में आठ वैक्सीनेशन केंद्रों पर प्रारंभ हुआ है। जिनमें बाजपट्टी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बेलसंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बोखड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रुन्नीसैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सीतामढ़ी •ालिा अस्पताल, नंदीपत हॉस्पीटल एवं नवजीवन मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पीटल शामिल है। -------------------------------------------

कोट

यह बहुत ही हर्ष की बात है। 16 जनवरी, 2021 एतिहासिक दिन है। क्योंकि, आज के दिन कोविड वैक्सीनेशन का शुभारंभ हुआ है। आज पूरे जिले में एकसाथ आठ स्थानों पर टीकाकरण चल रहा है। मेरी यहीं अपील है सभी लोगों से कि कृपया मास्क पहनना, सैनिटाइजेशन का प्रयोग एवं शारीरिक दूरी का पालन ये तीन सूत्रीय वाक्य को हमेशा याद रखेंगे, अमल में लाएंगे। व्यवहार बदलकर ही कोरोना की जंग में हम विजयी होंगे। अब तक जो सभी लोगों ने एकसाथ मिलकर इसके खिलाफ लड़ाई लड़ी है उसका ये आखिरी पायदान है। हम सब इस जंग में जरूर कामयाब होंगे।

अभिलाषा कुमारी शर्मा, जिलाधिकारी, सीतामढ़ी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.