Move to Jagran APP

पॉस मशीन से उर्वरक बिक्री नहीं करने पर 112 विक्रेताओं की अनुज्ञप्ति निलंबित

डीबीटी योजना के तहत रसायनिक उर्वरक पॉस मशीन से नहीं बेचने को लेकर जिला कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार यादव ने 112 विक्रेताओं की अनुज्ञप्ति निलंबित कर दी।

By JagranEdited By: Published: Wed, 13 Feb 2019 11:55 PM (IST)Updated: Wed, 13 Feb 2019 11:55 PM (IST)
पॉस मशीन से उर्वरक बिक्री नहीं करने पर 112 विक्रेताओं की अनुज्ञप्ति निलंबित

सीतामढ़ी। डीबीटी योजना के तहत रसायनिक उर्वरक पॉस मशीन से नहीं बेचने को लेकर जिला कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार यादव ने 112 विक्रेताओं की अनुज्ञप्ति निलंबित कर दी। साथ ही इन विक्रेताओं को तत्काल ही विभाग से प्राप्त पॉस मशीन वापस करने और तीन दिनों के अंदर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है। निर्गत पत्र में कहा गया है कि पॉस मशीन के बिना रसायनिक उर्वरक की बिक्री विभागीय निर्देश का उल्लंघन है। सभी विक्रेता को विभाग द्वारा पॉस मशीन उपलब्ध कराई गई थी, इसके साथ ही जनवरी 2018 से इसी के माध्यम से उर्वरक की बिक्री करने का निर्देश दिया गया था। थोक उर्वरक बिक्रेता व इफको क्षेत्र प्रबंधक को संबंधित खुदरा विक्रेता, पैक्स, स्वावलंबी समिति को तत्काल प्रभाव से उर्वरक आपूर्ति नहीं करने का निर्देश दिया गया है। इनकी अनुज्ञप्ति हुई निलंबित

loksabha election banner

बैरगनिया बीएमएसएस लि., भकुरहर नगर पैक्स, बाचोपट्टी नरहा पैक्स, हरपुरवा पैक्स, माधोपुर पैक्स, डायन छपरा पैक्स, शाहपुर शीतलपट्टी पैक्स, पुपरी अनुमंडल केएसएसएसएस लि., बेरवास पैक्स, भासर मछहा उत्तरी पैक्स, मिर्जापुर पैक्स, कुआरी मदन पैक्स, रतनपुर पैक्स, ददरी पैक्स, सुतिहारा पैक्स, कठौर पैक्स, नरायणपुर पैक्स, गणेशपुर बभनगामा पैक्स, आजमगढ़ पैक्स, खड़का बसंत उत्तरी पैक्स, रुन्नीसैदपुर दक्षिणी पैक्स, घुरघुरा हनुमाननगर पैक्स, खाप खोपराहा पैक्स, पुरन्दाहा राजवाड़ा पैक्स, मरूकी पैक्स, अंहारी पैक्स, बबुरवन पैक्स, बररी बेहटा पैक्स, भगवानपुर पैक्स,भलुआहा पैक्स, भवदेपुर पैक्स, विरार पैक्स, बुलंदपुर पैक्स,डोरपुर पैक्स, कोरियाही पैक्स, लगमा पैक्स, मदनपुर पैक्स, महादेवपट्टी पैक्स, महिसार पैक्स, महुआवा पैक्स, नरहा पैक्स, परसौनी पैक्स, पोशुआपटनिया पैक्स, प्रेमनगर पैक्स, रामपट्टी पैक्स, रंजीतपुर पैक्स, रसलपुर पैक्स, रेवासी पैक्स, रीगा द्वितीय पैक्स, शहवाजपुर पैक्स, सिरसी पैक्स, भाउड़गढ़ पैक्स, जय लक्ष्मी केएसएसएस लि., मे. कैलाश महतो, मे. आधुनिक किसान सेवा केंद्र, मे. रफी अहमद , मे. समसुद्दीन अहमद, मे. अमृता इंटरप्राइजेज, मे. गीता ट्रेडर्स, मे. कृष्णा खाद बीज भंडार, किसान ट्रेडर्स, मे. केशव कुमार ग्रह, किसान एग्रो हाउस, हरिओम खाद भंडार, किसान खाद भंडार, किसान क्लब, बाजितपुर, अमन ट्रेडर्स, ग्रीन एग्री भैलुएशन प्रा.लि., हुनमान खाद भंडार, मॉ जानकी उद्योग, राजन ट्रेडर्स, पप्पू ट्रेडर्स, पशुपति ट्रेडर्स, राज लक्ष्मी ट्रेडर्स, प्रेमरंजन टेडर्स, दवा बीज केंद्र, जय हनुमान ट्रेडर्स, बजरंग ट्रेडर्स, जी आदित्या एग्रो इंडस्ट्रीज, कृषक बीज भंडार, मां भवानी ट्रेडर्स, पूर्वे पेट्रॉलियम, ¨प्रस ट्रेडर्स, राज इंटरप्राइजेज, राय ट्रेडर्स, कृषि बीज भंडार, विश्वनाथ भंडार, गुप्ता ट्रेडर्स, एमकेके ट्रेडर्स, श्रीयांश ट्रेडर्स, हरेकृष्ण ट्रेडर्स, मे. जितेंद्र झा, अभिनय ट्रेडर्स, जागृति ट्रेडर्स एण्ड फर्टिलाइजर, किसान सेवा केंद्र, कृतका ट्रेडर्स, नवदुर्गा ट्रेडर्स, राजेश ट्रेडर्स, अमन ट्रेडर्स, जगदम्बा ट्रेडर्स, किसान ट्रेडर्स, दुर्गा ट्रेडर्स, ठाकुर ट्रेडर्स, विरेंद्र खाद भंडार, मां काली कंस्ट्रक्सन, ओम प्रकाश ¨सह, अन्नपूर्णा खाद बीज भंडार, जय ओम सरस्वती खाद भंडार व राघव राजन ट्रेडर्स।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.