Move to Jagran APP

महावीरी झंडोत्सव में उमड़ा आस्था का सैलाब, निकाला गया विशाल जुलूस

सीतामढ़ी। सोनबरसा प्रखंड के भुतही में आयोजित प्रसिद्ध महावीरी झंडा को लेकर रविवार को पहले दिन मंडप निकाला गया। सर्वप्रथम भुतही रैन पर महावीर जी के मंडप की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई।

By JagranEdited By: Published: Mon, 21 Oct 2019 12:21 AM (IST)Updated: Mon, 21 Oct 2019 12:21 AM (IST)
महावीरी झंडोत्सव में उमड़ा आस्था का सैलाब, निकाला गया विशाल जुलूस
महावीरी झंडोत्सव में उमड़ा आस्था का सैलाब, निकाला गया विशाल जुलूस

सीतामढ़ी। सोनबरसा प्रखंड के भुतही में आयोजित प्रसिद्ध महावीरी झंडा को लेकर रविवार को पहले दिन मंडप निकाला गया। सर्वप्रथम भुतही रैन पर महावीर जी के मंडप की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। मंदिर की परिक्रमा कर मंडप के साथ हजारों महिला-पुरुष रैन से गांव होते हुए गोसाई चौक से सड़क मार्ग से ब्रह्मस्थान गाजे बाजे की आगवानी में पहुंचे। ब्रह्मस्थान पहुंचकर श्रद्धा और भक्ति के साथ मंडप की पूजा अर्चना की। मंडप के साथ जुलूस में खिलाड़ी अपने खेल का प्रदर्शन करते देखे गए। इधर, महिलाएं की टोली अलग-अलग झुंड बनाकर बनाकर झंडा गीत गाती चल रही थीं। इसके साथ ही जुलूस के दौरान एक ओर जय श्रीराम व बजरंगबली के जयकारे लगते श्रद्धालु भक्ति में डूबे थे। दूसरी ओर हाथों में तिरंगा लेकर खिलाड़ी व युवा भारत माता के जयकार से वातावरण में राष्ट्रीयता का अलख जगाते पूर्ण उत्साह में नजर आ रहे थे। गुड्डू कुमार, मुन्ना पासवान, संजय पासवान, अखिलेश कुमार व मदन साह के नेतृत्व में रथ पर सवार भारत माता बनाकर हाथ में तिरंगा लहराते हुए हाथी घोड़े के साथ जुलूस में सदस्य शामिल होकर भारत माता के जयकारा से इलाके को गुंजायमान करते रहे। झंडा को लेकर सांसद सुनील कुमार पिटू अपने सहयोगी के साथ फुलकाहा व भुतही रैन पर पहुंच पूजा में शामिल हुए। ब्रह्मस्थान की पूजा अर्चना के बाद घी में अरवा चावल व गुड़ से बनाए प्रसाद का भोग लगाया गया। इसे श्रद्धालुओं के बीच वितरण किया गया। वहीं स्थानीय सुरेश भगत द्वारा निश्शुल्क शर्बत व प्रसाद वितरण का सिलसिला परंपरा के अनुसार इस वर्ष भी जारी रहा। खिलाड़ी रात भर ब्रह्स्थान में अलग-अलग टोली बनाकर खेल का प्रदर्शन करते रहे। इधर, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किया गया। व्रज वाहन के साथ फायर विग्रेड की गाड़ी भी मुश्तैद है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। सीसीटीवी से भी नजर रखी जा रही है। डीएम अभिलाषा कुमार शर्मा व एसपी अनिल कुमार भी स्थिति की मॉनिटरिग कर रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भुतही गांव पूरी तरह पुलिस छावनी में तब्दील हो चुका है। सुरक्षा ऐसी की परिदा भी पर नहीं मार सकता। भुतही गोसाईं चौक से लेकर भुतही चौक व रैन तक सड़क के दोनों किनारे जिला बल, रैपिड एक्शन फोर्स, बीएमपी के जवान के साथ भारी संख्या में महिला पुलिस की तैनाती थी। हिन्दू मुस्लिम एकता मंच के अध्यक्ष संजय कुमार, संयोजक कमर अख्तर, सचिव सदरे आलम खान, जय किशोर साह ललित, अहिराज शैलेन्द्र भूषण, बीरेंद्र कुमार ,मनोज कुमार, अजय पंजियार, नशू खान, जहांगीर अहमद खान, राम प्रीत महतो, इंद्रजीत यादव, राम ईश्वर यादव, नुरुल हुसैन, लालबाबू कुमार, रामबाबू साह, राज किशोर ठाकुर, हुकुमदेव पासवान आदि झंडा में शांति व्यवस्था में तत्पर दिखे। महावीरी झंडोत्सव को ले तैनात हैं अधिकारी व जवान

loksabha election banner

रविवार से शुरू हुए दो दिवसीय महावीरी झंडोत्सव को लेकर प्रशासन द्वारा कड़े इंतजाम किए गए हैं। आयोजन को लेकर जहां 200 से अधिक अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है, वहीं बड़ी संख्या में सशस्त्र महिला और पुरुष बल तथा लाठी पार्टी तैनात हैं। डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा और एसपी अनिल कुमार वहां मौजूद रहकर सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं। भुतही समेत कई स्थानों पर कंट्रोल रूम बनाया गया है। भुतही महावीरी झंडोत्सव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। आयोजन के दौरान प्रशासन की टीम सीसीटीवी से नजर रखी जा रही है। जबकि जुलूस की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है। जुलूस को लेकर फतहपुर-महुलिया में सड़क के किनारे बैरिकेटिग कर दी गई है। संवेदनशील इलाके में फ्लड लाइट की व्यवस्था होगी। आयोजन स्थल पर अग्निश्मन दस्ता, एम्बुलेंस, दवा व चिकित्सक की टीम तैनात है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.