Move to Jagran APP

इंटरमीडिएट की परीक्षा में नौंवे दिन 755 परीक्षार्थी नहीं हुए शामिल

जिले के 35 केंद्रों पर नौंवे दिन बुधवार को भी शांतिपूर्ण वातावरण में इंटरमीडिएट की परीक्षा हुई।

By JagranEdited By: Published: Thu, 13 Feb 2020 12:34 AM (IST)Updated: Thu, 13 Feb 2020 06:15 AM (IST)
इंटरमीडिएट की परीक्षा में नौंवे दिन 755 परीक्षार्थी नहीं हुए शामिल
इंटरमीडिएट की परीक्षा में नौंवे दिन 755 परीक्षार्थी नहीं हुए शामिल

सीतामढ़ी। जिले के 35 केंद्रों पर नौंवे दिन बुधवार को भी शांतिपूर्ण वातावरण में इंटरमीडिएट की परीक्षा हुई। कुल 22 हजार 115 परिक्षार्थियों में 21 हजार 360 ने भाग लिया। जबकि 755 अनुपस्थित रहे। पहली पाली में कुल 17 हजार 217 में 16 हजार 630 उपस्थित रहे। जबकि 587 अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में 4898 में 4730 परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 168 अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली में एलएल हिदी व द्वितीय पाली में समाज शास्त्र विषय की परीक्षा हुई। जिले में किसी से केंद्र से कदाचार के आरोप में कोई छात्र निष्कासित नहीं हुआ। गश्ती दंडाधिकारी, उड़नदस्ता टीम और सुपर जोनल पदाधिकारी अलग-अलग केंद्रों पर चौकसी के साथ तैनात रहे। सभी केंद्रों पर परीक्षा की प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई। परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में धारा-144 लागू है। दोनों पालियों की परीक्षा समाप्ति के बाद जिला मुख्यालय डुमरा से लेकर शहर तक ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। जाम में वाहन घंटों फंसे रहे। पुपरी के पांच केंद्रों का डीएम ने किया निरीक्षण

loksabha election banner

पुपरी (सीतामढ़ी) संस : डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा और एसपी अनिल कुमार ने बुधवार को अनुमंडल मुख्यालय के 5 केंद्रों पर चल रहे इंटरमीडिएट परीक्षा का जायजा लिया। इस औचक निरीक्षण से केंद्रों पर हड़कंप मचा रहा। डीएम ने कदाचार मुक्त परीक्षा की बाबत तैयारी व हालात से भी अवगत हुए। उधर, दो पालियों की परीक्षा में कुल 70 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इनमे प्रथम पाली में 58 और द्वितीय में 12 बताया गया। केंद्राधीक्षकों से मिली जानकारी के मुताबिक तिलक साह मध्य विद्यालय पर प्रथम पाली में 753 में 735, द्वितीय पाली में 108 में 106, मध्य विद्यालय सोनबरसा टोल में प्रथम पाली में 343 में 339, द्वतीय पाली में 13, मध्य विद्यालय मारबाड़ी में प्रथम पाली 379 में 368, द्वितीय पाली में 68, कन्या मध्य विद्यालय केंद्र पर प्रथम पाली में 461 में 445, द्वितीय पाली में 66 में 61, प्रोजेक्ट विद्यालय में प्रथम पाली में 270 में 261 और द्वितीय पाली में 65 में 60 परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा के दौरान बेलसंड में एक छात्रा हुई बेहोश

बेलसंड(सीतामढ़ी)संस : अनुमंडल मुख्यालय में इंटर परीक्षा के नवम दिन मॉडल परीक्षा केंद्र गुरूशरण हाई स्कूल में परीक्षा के दौरान एक छात्रा अचानक बेहोश हो गई। छात्रा के बेहोश होने पर वीक्षक द्वारा इसकी सूचना केंद्राधीक्षक को दी गई। सूचना पर प्रशासन तुरंत हरकत में आया। आनन -फानन में इसकी सूचना सीएचसी को दी गई। डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंचकर छात्रा का इलाज किया। स्थिति सामान्य होने के बाद उसने परीक्षा दी। छात्रा हित नारायण उच्च विद्यालय की गुड़िया कुमारी बताई गई है। नौवें दिन की परीक्षा में कुल 16 छात्रा अनुपस्थित रही। नौवें दिन कि परीक्षा में गुरुशरण उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र में प्रथम पाली में 572 में 562 व द्वितीय पाली में 13 में 13 वही मध्य विद्यालय बेलसंड परीक्षा केंद्र में प्रथम पाली में 192 में 188 द्वितीय पाली में 21 में 19 परीक्षार्थी उपस्थित रही।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.