Move to Jagran APP

उत्सवी सुबह में मैराथन दौड़, देर शाम सीतामढ़ी के नाम ओडीएफ डिस्ट्रिक्ट का कीर्तिमान

अहले सुबह मैराथन दौड़ और देर शाम ओडीएफ जिले का एलान।

By JagranEdited By: Published: Wed, 18 Jul 2018 12:10 AM (IST)Updated: Wed, 18 Jul 2018 12:10 AM (IST)
उत्सवी सुबह में मैराथन दौड़, देर शाम 
सीतामढ़ी के नाम ओडीएफ डिस्ट्रिक्ट का कीर्तिमान
उत्सवी सुबह में मैराथन दौड़, देर शाम सीतामढ़ी के नाम ओडीएफ डिस्ट्रिक्ट का कीर्तिमान

सीतामढ़ी। अहले सुबह मैराथन दौड़ और देर शाम ओडीएफ जिले का एलान। उत्सवी सुबह व हसीन शाम के साथ मंगलवार को सीतामढ़ी जिले के एक और कीर्तिमान बना लिया। एक ऐसा कीर्तिमान जिसे लोग लंबे समय तक याद रखेंगे। वजह सीतामढ़ी बिहार का पहला ओडीएफ जिला बन गया। जिले को इस मुकाम तक पहुंचाने व इस ऐतिहासिक लम्हे के गवाह बने हजारों लोग। डीएम डॉ. रणजीत कुमार ¨सह के नेतृत्व में सुबह जिला मुख्यालय डुमरा के विश्वनाथपुर हाईवे से मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। यह कांटा चौक के पास जा कर समाप्त हुआ। डीएम के अलावा विधायक सुनील कुमार कुशवाहा, एसपी विकास वर्मन, डीएसपी सदर डॉ. कुमार वीर धीरेंद्र, डीडीसी प्रभात कुमार, एसडीओ सदर सतेंद्र प्रसाद, डीटीओ चितरंजन प्रसाद, डुमरा बीडीओ मुकेश कुमार, डीपीआरओ दीपक चंद्रदेव, डीएओ आरके राय, सीएस डॉ. अनिल कुमार श्रीवास्तव, डीइओ रामचंद्र मंडल, डीपीओ जय शंकर ठाकुर, जियाउल होदा, बीइओ अमरेंद्र पाठक, डॉ. प्रतिमा आनंद, सुरेश कुमार, जिला पार्षद संजय कुमार, जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ. आरके यादव, डॉ. कामेश्वर प्रसाद, डॉ. वरुण कुमार, रितेश रमण ¨सह, अभिषेक मिश्रा शिशु, श्याम किशोर प्रसाद, पंकज ¨सह, आग्नेय कुमार व विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं समेत हजारों लोग मैराथन दौड़ में शामिल हुए।

loksabha election banner

-------------

विधायक, एसपी व डॉ. वरुण को मिला मेडल

सीतामढ़ी : मैराथन दौड़ में सबसे आगे रहने में एसपी, विधायक व डॉ. वरूण ने बाजी मारी। डीएम डॉ. रणजीत कुमार ¨सह ने एसपी विकास वर्मन, विधायक सुनील कुशवाहा, चिकित्सक डॉ. वरुण कुमार व डॉ. प्रतिमा आनंद को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मेडल प्रदान किया। इसके दो छात्रा व तीन छात्रों को भी मेडल प्रदान किया गया। जबकि पुरस्कृत लोगों ने जिले की ओर से डीएम को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया।

------------

नीले रंग में रंगा नजर आया इलाका

सीतामढ़ी : मंगलवार की सुबह आयोजित मैराथन दौड़ के दौरान सीतामढ़ी नीले रंग से रंगा नजर आया। हाईवे पर आयोजित मैराथन दौड़ में शामिल अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, चिकित्सक, सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ता तथा स्कूली छात्र-छात्राएं सभी नीले रंग के लिवास में नजर आए। इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से लोगों को नीले रंग की जर्सी उपलब्ध कराई गई थी। मैराथन दौड़ में शामिल सभी उम्र वर्ग के लोगों में जबरदस्त उत्साह दिखा।

-----------------

डीएम ने कहा-यह अदभूत पल

सीतामढ़ी : मैराथन दौड़ के समापन के अवसर पर कांटा चौक पर आयोजित समारोह में डीएम ने कहा कि यह अदभूत पल है। आज हम स्वच्छता के क्षेत्र में क्रांति का आगाज कर रहे हैं। खुले में शौच के कलंक से मुक्ति पा रहे हैं। पिछले दो माह से जारी कठिन परिश्रम व सामूहिक प्रयास की बदौलत आज हम इतिहास रचने जा रहे है। उन्होंने तमाम लोगों के प्रति आभार जताया।

------------

डीएम के कुशल निर्देशन में मिली बड़ी कामयाबी

सीतामढ़ी : समाहरणालय स्थित डीएम कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में डीडीसी प्रभात कुमार ने कहा कि सीतामढ़ी जिले ने आज एक बड़ी कामयाबी दर्ज की है। सूबे का पहला ओडीएफ जिला बन कर सीतामढ़ी ने इतिहास बनाया है। उन्होंने इसके लिए डीएम के प्रति आभार जताया। कहा कि वैसे तो अभियान 2 अक्टूबर 2014 से ही जारी था। लेकिन, पिछले दो माह के भीतर अभियान ने रफ्तार पकड़ी। इस दौरान कई रिकॉर्ड भी बने। इस सबके लिए डीएम डॉ. रणजीत कुमार ¨सह की भूमिका सराहनीय रहीं। जिन्होंने बगैर रुके व बगैर थके वह कर दिखाया जो किसी सपने से कम नहीं था। डीएम के कुशल मार्गदर्शन व सफल निर्देशन की बदौलत हमने सूबे को नई राह दिखाई है।

-------

21 को ओडीएफ का सेलेब्रेशन : डीएम

सीतामढ़ी : जिले को ओडीएफ घोषित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम के बाद अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में डीएम ने कहा कि अब जिले के विकास की रफ्तार तेजी से बढ़ेगी। ओडीएफ का सेलेब्रेशन 21 जुलाई को होगा। इस अवसर पर डुमरा हवाई अड्डा मैदान में भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। प्रखंडों से आत्म सम्मान रैली निकलेगी, डुमरा पहुंचेगी। यहां आवास योजना के तहत 150 करोड़ की राशि लाभार्थियों के बैंक खाते में भेजी जाएगी। यह भी एक रिकॉर्ड होगा। डीएम ने कहा कि शौचालय निर्माण की प्रक्रिया अनवरत जारी रहेगी। प्रोत्साहन मद की राशि का भुगतान होता रहेगा। कहा कि जब तक सृष्टि है परिवार बढ़ते रहेंगे। बंटवारा होता रहेगा। नए मकान व आवास बढ़ते रहेंगे। ऐसे में शौचालय का भी निर्माण होता रहेगा। डीएम ने कहा कि शीघ्र ही सीएम सीतामढ़ी पहुंचेंगे और सरकारी स्तर पर जिले को ओडीएफ घोषित करेंगे। इस दौरान जिले को कई सौगात भी मिलेगी।

-----------

नेताओं ने जताई प्रसन्नता, डीएम को दी बधाई

सीतामढ़ी : जिले के ओडीएफ घोषित करने पर जनप्रतिनिधियों व अन्य लोगों ने प्रसन्नता जताई है, साथ ही डीएम को बधाई दी। सांसद राम कुमार शर्मा ने इसे जिले के लिए गौरव का विषय बताते हुए डीएम को बधाई दी। विधायक सुनील कुमार कुशवाहा ने डीएम के प्रयासों की सराहना की। वहीं आभार जताया। विधान पार्षद दिलीप कुमार राय ने कहा कि कम समय में ही डीएम ने जिले को यादबार तोहफा दिया है। जिप अध्यक्ष उमा देवी ने डीएम समेत सभी अधिकारी, जनप्रतिनिधि व आम जनता के प्रति आभार जताया। प्रमुख संघ अध्यक्ष मुकेश कुमार लाल ने कहा कि आज हम सब गौरवान्वित है। सुरसंड प्रमुख प्रतिनिधि रास नारायण यादव ने कहा कि डीएम के कुशल निर्देशन व आम जनता में आई जागरूकता के चलते आज हम यहां तक पहुंच सके है। डॉ. वरूण कुमार ने डीएम के प्रयासों की सराहना की। कहा कि ईमानदारी से किया गया हर एक प्रयास सफल होता है। समाजसेवी अभिषेक मिश्रा शिशु ने कहा कि महज दो माह के कार्यकाल के दौरान डीएम डॉ. रणजीत कुमार ¨सह ने जिले में कई कीर्तिमान बनाए है। रीगा विधायक प्रतिनिधि रितेश रमण ¨सह ने कहा कि सामूहिक प्रयास व डीएम के कुशल निर्देशन में आज सीतामढ़ी जिले ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। उधर, रीगा विधायक अमित कुमार टुन्ना, विधान पार्षद देवेश चन्द्र ठाकुर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष विमल शुक्ला ने सीतामढ़ी के बिहार का पहला ओडीएफ जिला बनने पर प्रसन्नता जताई है। डीएम समेत सभी अधिकारी, जनप्रतिनिधि व आम जनता को बधाई दी है। वहीं स्वच्छता को बरकरार रखने की अपील की है।

-----------------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.