Move to Jagran APP

परीक्षा परिणाम घोषित होते ही परीक्षार्थियों के खिले चेहरे

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जैसे ही बुधवार की संध्या को 12 वीं के परिणाम की घोषणा की गई, परीक्षार्थी व अभिभावक मोबाइल से चिपक गए।

By JagranEdited By: Published: Thu, 07 Jun 2018 01:10 AM (IST)Updated: Thu, 07 Jun 2018 01:10 AM (IST)
परीक्षा परिणाम घोषित होते ही परीक्षार्थियों के खिले चेहरे

सीतामढ़ी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जैसे ही बुधवार की संध्या को 12 वीं के परिणाम की घोषणा की गई, परीक्षार्थी व अभिभावक मोबाइल से चिपक गए। कोई परिणाम देखकर खुशी से चहक रहा था तो कोई मुंह लटकाए सिर छुपाने की कोशिश कर रहा था। जानकारी के अनुसार जिले में विज्ञान संकाय में 48.13 फीसद परीक्षार्थियों ने सफलता प्राप्त की। इसी प्रकार कला संकाय में 71.48 फीसद व वाणिज्य संकाय में 95.70 फीसद परीक्षार्थियों ने सफलता प्राप्त की। वाणिज्य संकाय में 95.70 फीसद परीक्षार्थियों ने पाई सफलता

loksabha election banner

वाणिज्य संकाय में जिले के 95.70 फीसद परीक्षार्थियों ने सफलता प्राप्त की है। पुपरी नगर पंचायत वार्ड एक निवासी व एलएम प्लस टू विद्यालय के छात्र सूरज कुमार ने इंटरमीडिएट वाणिज्य संकाय में 406 अंक प्राप्त किए हैं। इनकी सफलता पर परिवार में खुशी की लहर है। मां सविता देवी की आंखों में खुशी के आंसू थे। सूरज की बहन सिमरन भी वाणिज्य संकाय से परीक्षा दी थी, उसे 348 अंक मिले हैं। सूरज के सिर से पिता का साया बचपन में उठ गया था। मां घर के बाहर ही एक मनिहारा की दुकान चलाकर दो बेटे व एक बेटी को पढ़ा रही हैं। विद्यालय के हेडमास्टर कुमारी पूनम ने बताया कि सूरज को कुछ दिन पहले बोर्ड से इंटरव्यू के लिए बुलावा आया था। सूरज ने बताया कि वह बैंक में बड़ा अधिकारी बनाना चाहता है। एसएलके स्कूल सीतामढ़ी के छात्र नितेश कुमार को 375, इसी कॉलेज के मेघा कुमारी का 373, गोयनका कॉलेज के चंचला मिश्रा को 365, रीया कुमारी को 361, प्रीति कुमारी को 344, सुरज कुमार को 342, ठाकुर युगल किशोर कॉलेज के छात्र जयकृष्ण शर्मा को 375, गौतम कुमार को 362, आरबीपी इंटर कॉलेज बैरगनिया के अनुराग कुमार को 363, कमला बालिका प्लस टू स्कूल के नाजमीन को 362, रघुनाथ झा महाविद्यालय के रौशन कुमार को 300, असंतोष कुमार को 324 अंक मिले। कला संकाय में 71.48 फीसद परीक्षर्थियों ने मारी बाजी

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित 12 वीं कला संकाय की परीक्षा में जिले के 71.48 फीसद परीक्षार्थियों ने सफलता प्राप्त की है। आ‌र्ट्स में पप्पू चौधरी को 399 अंक मिले हैं। वह जौहरीमल प्लस टू स्कूल बैरगनिया का छात्र है। अपनी सफलता से उत्साहित पप्पू ने कहा कि वह एक सफल शिक्षक बनना चाहता है। मुरलिया चक निवासी

रामकिशुन चौधरी अपने बेटे की सफलता पर प्रसन्नता जाहिर कर रहे हैं। कहते हैं वे तो स्वयं बिजली मिस्त्री का काम करते हैं,लेकिन को पढ़ाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। आज सफलता पर गर्व महसूस कर रहे हैं। मां शकुंतला देवी भी बेटे की सफलता पर प्रसन्न हैं। इसके अलावा दीपमाला कुमारी को 341, अंजली कुमारी को 332, पूजा कुमारी को 315 अंक मिले। चंचल कुमार, अनिता कुमारी, अल्का कुमारी, चंचला कुमारी, निधि कुमारी, रानी कुमारी, अजय कुमार, सुनील कुमार, रंजीत कुमार, अमित कुमार, सलमान खान, संतोष कुमार, केशव कुमार, अविनाश कुमार, सुरेंद्र कुमार आदि ने भी अच्छे अंक से सफलता प्राप्त की। विज्ञान संकाय में 13,632 परीक्षार्थी हुए सफल

विज्ञान संकाय में जिले के 13 हजार 632 परीक्षार्थियों ने सफलता प्राप्त की है। एलएम हाईस्कूल पुपरी के छात्र ¨प्रस कुमार को विज्ञान संकाय में 362 अंक प्राप्त हुए हैं। बेटे की सफलता पर मां अंजू देवी और पिता अरुण शर्मा खुशी का इजहार करते हुए बताते हैं कि बच्चों पर कभी भी पढ़ाई के लिए अनावश्यक बोझ नहीं डालना चाहिए। वहीं हाई स्कूल बररी बेहटा की छात्रा अल्मस फातिमा को विज्ञान संकाय में 360 अंक मिले हैं। इसके अलावा दीपेंद्र कुमार, मनु कुमार, मनीष कुमार, राजा कुमार, ब्रजमोहन कुमार, सुमित कुमार, स्वाति झा, पम्मी कुमारी आदि ने अच्छे अंक से सफलता प्राप्त की।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.