Move to Jagran APP

सीतामढ़ी से डुमरा तक चौकसी नदारद, सीसीटीवी के भरोसे इत्मीनान बैठा प्रशासन

सीतामढ़ी। कहने को तो सीतामढ़ी शहर प्रशासनिक और पुलिस रिकॉर्ड में संवेदनशील नगरों में शुमार ह

By JagranEdited By: Published: Sat, 05 Dec 2020 01:35 AM (IST)Updated: Sat, 05 Dec 2020 01:35 AM (IST)
सीतामढ़ी से डुमरा तक चौकसी  नदारद, सीसीटीवी के भरोसे इत्मीनान बैठा प्रशासन
सीतामढ़ी से डुमरा तक चौकसी नदारद, सीसीटीवी के भरोसे इत्मीनान बैठा प्रशासन

सीतामढ़ी। कहने को तो सीतामढ़ी शहर प्रशासनिक और पुलिस रिकॉर्ड में संवेदनशील नगरों में शुमार है। लेकिन, यह संवेदनशीलता जिम्मेवारों के कार्य में नहीं दिखाई देती। यहा आए दिन लूट, चोरी, झगड़े जैसी वारदातें दिनदहाड़े होती हैं। बावजूद उनकी रोकथाम और नियंत्रण के गंभीर प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। बुधवार को हमने शहर में सुरक्षा की पड़ताल की। सीतामढ़ी से जिला मुख्यालय डुमरा तक छान मारे। कहीं चौकसी नजर नहीं आई। मॉल और बैंकों पर भी बेपरवाही साफ दिखी। डुमरा कोर्ट कैंपस में जरूर पुलिस का पहरा दिखा। कुख्यात संतोष झा की हत्या के बाद से यहा सख्ती बरकरार है। उधर, शहर के अन्य सार्वजनिक स्थल, बाजार, प्रमुख स्थल और संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों की अर्से से आवश्यकता महसूस की जा रही है। मगर, प्रशासन सहित जनभागीदारी से भी पहल नहीं हो सकी। ये जानते हुए कि सीसीटीवी कैमरे सार्वजनिक स्थानों पर लगाकर अपराधों पर अंकुश लगाने और अपराधियों की धर-पकड़ करने में सहूलियत हो जाएगी। फिर भी इस ओर बेफिक्री का आलम दिखता है। कई जगहों पर ट्रैफिक पुलिस के भरोसे ही सुरक्षा का दारोमदार कुछ सार्वजनिक स्थल जैसे किरण चौक, गाधी चौक, पासवान चौक, भवदेपुर चौक और जानकी स्थान चौक पर पुलिस की व्यवस्था है। मगर इन स्थानों पर अधिकतर ट्रैफिक के लिए होमगार्ड जवान को लगे हैं। किरण चौक और गौशाला चौक पर पुलिस लाइन से बिहार सैप और जिला बल के जवान सुरक्षा के दृष्टिकोण से तैनात दिखते हैं। किरण चौक पर सुबह नौ बजे से रात के नौ बजे तक सैप के दो जवान और जिला बल से एक पुलिसकर्मी ड्यूटी करता मिलता है। रात की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी थाने के गश्ती दल के जिम्मे होती है। गौशाला चौक पर पिछले साल दंगे के बाद से चार हथियारबंद जवान 24 घटे दो शिफ्ट में तैनात हैं। दावे में ड्यूटी, हकीकत जगजाहिर शहर के किरण चौक, गाधी चौक, मेहसौल चौक, कारगिल चौक, बासुश्री चौक, जानकी स्थान चौक, गौशाला चौक, सोनापट्टी चौक, सरावगी चौक, मिर्चापट्टी चौक व पासवान चौक पर सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था में 42 पुलिस जवान पुलिस लाइन से तैनात किए गए हैं। इनकी ड्यूटी सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक की है। उधर, गुदरी बजार, नगर उद्यान, बाईपास रोड, बस स्टैंड जैसे जगहों की सुरक्षा भगवान भरोसे है। इन इलाकों में लगातार घटनाएं होती रहती हैं। एसपी ऑफिस के समीप सीसीटीवी से कंट्रोलिग शहर के मेन रोड में मुख्यालय डुमरा से लेकर कारगिल चौक, मेहसौल चौक, किरण चौक, गाधी चौक, जानकी स्थान, गौशाला चौक के अलावा ब्राच रोड में अस्पताल रोड, भवदेपुर चौक, सिनेमा रोड, पासवान चौक, बाईपास बस स्टैंड तक जिला प्रशासन के द्वारा सीसी कैमरे लगे हुए हैं। जिसका कंट्रोल रूम समाहरणालय स्थित एसपी ऑफिस के समीप बना है। पुलिस प्रशासन का दावा है कि ये सभी कैमरे चालू हालत में हैं। --------------- रेलवे स्टेशन पर लगे सभी 32 कैमरे खराब स्थानीय रेलवे स्टेशन पर कुल 32 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के दावे किए गए हैं। उन कैमरों को लगाने के बाद स्थानीय रेल अधिकारियों ने कहा था कि ये कैमरे यात्रियों की सुरक्षा की तीसरी आख होंगे। लेकिन, इनमें से कोई कैमरा फिलहाल काम नहीं कर रहे। अब कहा जा रहा कि निर्भया फंड से अब 40 नए कैमरे लगाए जाने हैं। ये इंटरनेट प्रोटोकॉल (एलपी) कैमरे होंगे जिनको कहीं से भी मॉनीटर किया जा सकेगा। ----------------- कोट जो सीसीटीवी कैमरे लगे हैं मैं मानता हूं कि वो पर्याप्त नहीं हैं। उनकी संख्या बढ़ाई जाने वाली है। कंट्रोल रूम नगर परिषद कैंपस में भी खोला जा रहा है। जहा पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे और 24 घटे उसपर नजर रखेंगे। कहीं कोई संदेह दिखाई पड़ेगा तो त्वरित कार्रवाई की जा सकेगी। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हम पूरी तरह चौकन्ना रहते हैं। अनिल कुमार, एसपी, सीतामढ़ी।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.