Move to Jagran APP

प्रखंडों में भी रही गणतंत्र दिवस की धूम, शान से लहराया तिरंगा

सीतामढ़ी। जिले भर में 71वें गणतंत्र दिवस समारोहों की धूम रही। चहुंओर आन-बान-शान से तिरंगा लहराया।

By JagranEdited By: Published: Tue, 28 Jan 2020 12:31 AM (IST)Updated: Tue, 28 Jan 2020 06:12 AM (IST)
प्रखंडों में भी रही गणतंत्र दिवस की धूम, शान से लहराया तिरंगा
प्रखंडों में भी रही गणतंत्र दिवस की धूम, शान से लहराया तिरंगा

सीतामढ़ी। जिले भर में 71वें गणतंत्र दिवस समारोहों की धूम रही। चहुंओर आन-बान-शान से तिरंगा लहराया। दिनभर विविध कार्यक्रम आयोजित हुए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभागियों ने सबका मन मोह लिया। सुरसंड नगर पंचायत कार्यालय पर नगर पंचायत अध्यक्ष ओमप्रकाश झा राजू ने झंडोत्तोलन किया। उधर, होली इंगलिश स्कूल के छात्र-छात्रा ने भव्य प्रभातफेरी निकाली। सोनबरसा के जयनगर म.वि. छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। भुतही मदरसा में मदरसा के सचिव अहमद हुसैन ने झंडोत्तोलन किया। प्रखंड कार्यालय परिसर में उप प्रमुख जय किशोर साह ललित, अंबेडकर स्थल पर बीडिओ ओमप्रकाश, पीएचसी सामुदायिक भवन पर प्रभारी डॉ. निर्मल कुमार सिंह, थाना परिसर पर थानाध्यक्ष राकेश रंजन, बीआरसी भवन पर बीइओ आलोक कुमार, उच्च विद्यालय में प्रभारी सुनील मंडल, मध्य विद्यालय पर प्रधानाध्यापक रवीन्द्र कुमार, कन्या विद्यालय पर वीरेन्द्र प्रसाद, पंचायत भवन पर मुखिया नीतू कुमारी, भुतही आदर्श मध्य विद्यालय पर प्रधानाध्यापक राज किशोर राउत, भुतही पंचायत भवन पर मुखिया मनोज कुमार, भलुआहा पंचायत भवन पर मुकेश कुमार, कन्हौली थाना परिसर पर थानाध्यक्ष राज कुमार गौतम, इंडेन गैस एजेन्सी पर मनोज कुमार सिंह ने झंडोत्तोलन किए। सुप्पी में जगह-जगह धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस समारोह

loksabha election banner

सुप्पी : प्रखंड कार्यालय में बीडीओं नीलम कुमारी, थाना में थाना प्रभारी सुबोध कुमार, अवर निबंधन में कार्यालय में प्रभारी पदाधिकारी राहुल कुमार, सीडीपीओ कार्यालय में सीडीपीओ रंजना कुमारी, बीआरसी कार्यालय में प्रमुख रीता देवी, बड़हरवा पंचायत भवन में मुखिया दिलीप साह, मनियारी में मुखिया रमिता देवी, रमनगरा में मुखिया रंजीत कुमार, ससौला में मुखिया नीलेश कुमार सिंह, अख्ताउत्तरी में मुखिया शारदा देवी, हरपुरपिपरा में मुखिया प्रमोद राम, नरहा में मुखिया रंजीत सिंह, घरवारा में मुखिया शैलेन्द्र चौधरी, घरवारा में मुखिया अनीता देवी, मोहनीमंडल में मुखिया सागर देवी, अख्ता पूर्वी पैक्स कार्यालय पैक्स अध्यक्ष मोहम्मद इब्राहिम ने झंडोतोलन किया।

बेलसंड में फैंसी वॉलीबॉल प्रतियोगिता

बेलसंड : अनुमंडल मुख्यालय में प्रशासन और जनता के बीच फैंसी वॉलीबॉल प्रतियोगिता हुई। सीओ अरविद प्रताप शाही व बीडीओ कुणाल कुमार के नेतृत्व में प्रशासन की टीम विजयी रही। जनता टीम के कप्तान उत्तम चंद वर्मा एवं उनकी टीम के बबलू, दीपक, अभय में अभ्यास का अभाव दिखा। अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय में सब जज देवप्रिय कुमार ने व उसके बाद अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष शिवकुमार झा ने झंडोत्तोलन किया। अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ रामानुज प्रसाद सिंह, प्रखंड सूचना केंद्र में प्रमुख चंदा देवी,नगरपंचायत कार्यालय में रणधीर कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ. रमाकांत सिंह, निबंधन कार्यालय में सब रजिस्ट्रार अजय कुमार चौधरी और थाने में थानाध्यक्ष दयाशंकर प्रसाद ने झंडोतोलन किया। आवासीय सरस्वती विद्या मंदिर भोरंहा (बेलसंड) द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई।

बथनाहा में सरकारी कार्यालयों समेत पंचायतों में लहराया तिरंगा बथनाहा : प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख ममतादेवी, मनरेगा कार्यालय में पीओ कुमार चंद्रशेखर, आपूर्ति कार्यालय में एमओ शैलेश कुमार, नरसिघ पुस्तकालय में बीडीओ राजीव कुमार, बथनाहा थाने में थानाध्यक्ष पंकज कुमार, सहियारा आवासीय परिसर में मुखिया रेखादेवी, मझौलिया पंचायत भवन में प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष राजीवरंजन उर्फ बब्लू झा, डायन छपरा पंचायत भवन में मुखिया मुरारी सिंह, मौदह पंचायत स्थित ताले बाबा मंदिर परिसर में मुखिया ललिता देवी, दिहठी उच्च विद्यालय परिसर में प्रभारी प्रधानाध्यापक रामसुधार कुमार यादव, भाजपा पार्टी कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष रामेश्वर दास, प्रखंड मुख्यालय स्थित कर्पूरी भवन में राजद के प्रखंड अध्यक्ष रामनाथ प्रसाद यादव, लोजपा कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष नूर आलम ने झंडोत्तोलन किया। रानौलि, धूमहा, बसबिटी ,सितलपटी आदि विद्यालयों में प्रभात फेरी निकाली गई। नानपुर में प्रखंड मुख्यालय पर प्रमुख ने किया झंडोत्तोलन नानपुर : प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रमुख मुकेश कुमार लाल व थाना परिसर में थानाध्यक्ष राम प्रवेश उरांव, पीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एके चौधरी, सनराइज पब्लिक स्कूल में संचालक रविन्द्र कुमार उर्फ मुन्ना, सिरसी पंचायत में मुखिया किरण देवी, जानीपुर में मुखिया अखिलेश कुमार कुन्नु, भदियन में मुखिया अर्पणा कुमारी, कोइली में मुखिया किरण कुमारी, नानपुर दक्षिणी में मुखिया संजीव कुमार, मझौर में मुखिया मो सउद, गौड़ी में मुखिया भगवान साफी, गौड़ा में मुखिया पुष्पा देवी, पंडौल बुजुर्ग में मुखिया ज्याउल्लाह परवेज, बाथ असली में इसरत जहां वारसी, नानपुर उत्तरी में नाहिदा प्रवीण, बिरार में मुखिया ममता देवी, मोहनी में स्नान देवी ने मेजरगंज में प्रखंड से स्कूल व स्वास्थ्य केंद्रों पर रही धूम

मेजरगंज : प्रखंड कार्यालय पर प्रमुख आशा सिंह, सीडीपीओ कार्यालय पर बीडीओ अमर कुमार, पशुपालन कार्यालय पर डॉ. अनुज कुमार, थाने पर थानाध्यक्ष राजदेव यादव, बीआरसी और कस्तूरबा विद्यालय पर बीडीओ अमर कुमार, अस्पताल परिसर में डॉ. अमरनाथ गुप्ता ने झंडोत्तोलन किया। जदयू कार्यालय पर जिला उपाध्यक्ष चंदेश्वर नारायण सिंह, राजद कार्यालय पर प्रखंड अध्यक्ष रविद्र कुमार सिंह, आचार्य सुदर्शन बीएड कॉलेज व विधापीठ में अमिताभ गुंजन ने झंडातोलन किया। रीगा में भी धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस समारोह

रीगा-प्रखंड कार्यालय में उप प्रमुख राजकुमार राय, थाना परिसर में थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया, स्वास्थ्य केंद्र में डॉ. अमृत किशोर, बाल विकास परियोजना में श्वेता सिंह, रेलवे स्टेशन में राणा प्रताप सिंह, बुलाकीपुर में मुखिया वीरेंद्र दास, रीगा में मुखिया सुनीता देवी, बुलाकीपुर पैक्स भवन में प्राकेश भूषण उर्फ पप्पू जी, प्रज्ञा भवन में स्वामी प्रेम, नवीन गैस एजेंसी में संचालक हरेंद्र सिंह, रामनगर विद्यालय में राजू कुमार, भाजपा कार्यालय में संजीव चौधरी, जदयू कार्यालय में कैलाश बिहारी मिश्रा, राजद कार्यालय में अनूठा लाल पंडित, सीपीआई कार्यालय में अतुल बिहारी मिश्रा, किसान भवन में नागेंद्र प्रसाद सिंह, बैंक ऑफ बड़ौदा में राजीव रंजन सिंह, भारतीय स्टेट बैंक में हरीशचंद्र झा, बैंक ऑफ इंडिया में लक्ष्मी नारायण सिंह, ज्ञान निकेतन में संजय कुमार सिंह ने झंडोत्तोलन किया।

बोखरा प्रखंड कार्यालय समेत गांव-गांव लहराया तिरंगा

बोखरा :बोखरा प्रखंड कार्यालय के प्रांगण व पोखरैरा महादलित मुहल्ल्ला में वरीय उप समाहर्ता सह प्रभारी बीडीओ रंजना भारती, प्रखंड प्रमुख रानी देवी, उप प्रमुख आफताब आलम मिटू एवं नानपुर थानाध्यक्ष राम प्रवेश उरां, मुखिया रीता कुमारी ने अपने-अपने यहां झंडोत्तोलन किए। प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में स्कूली छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुत दी।

----------------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.