Move to Jagran APP

भारत बंद का शहर समेत विभिन्न प्रखंडों में दिखा असर, दोपहर बाद हालात सामान्य

सीतामढ़ी। बहुजन क्रांति मोर्चा के भारत बंद का सीतामढ़ी में मिलाजुला असर रहा।

By JagranEdited By: Published: Wed, 29 Jan 2020 11:59 PM (IST)Updated: Wed, 29 Jan 2020 11:59 PM (IST)
भारत बंद का शहर समेत विभिन्न प्रखंडों में दिखा असर, दोपहर बाद हालात सामान्य

सीतामढ़ी। बहुजन क्रांति मोर्चा के भारत बंद का सीतामढ़ी में मिलाजुला असर रहा। शहरी इलाकों में दोपहर बाद तक दुकानें बंद रहीं हैं। बंद समर्थक सड़क पर उतरकर धरना-प्रदर्शन करते रहे। सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। शहर के स्टेशन रोड, मेहसौल चौक, आजाद चौक, कारगिल चौक, राजोपट्टी आदि इलाके में बांस-बल्ला लगाकर आवागमन बाधित किया गया। शहर के अंदर सीपीआइ के जिला सचिव जयप्रकाश राय, केदार शर्मा, जाप जिलाध्यक्ष एहतेशामुल हक, अल्पसंख्यक एकता मंच के जिलाध्यक्ष मुर्तुजा, संजीर आलम मंसूरी, भीमसेना के कार्यकर्ता मेहसौल चौक पर धरना दिया। सड़क आवागमन शहरी क्षेत्र में प्रभावित रहा। राष्ट्रीय उच्च पथ एवं रेल सेवा भी आशिक रूप से बाधित रही। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के विरोध में बंद आहूत था। इसके मद्देनजर प्रशासन काफी सतर्क दिखा। चौक-चौराहों और संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। बहुजन क्रांति मोर्चा के इस भारत बंद को एनआरसी-सीएए का विरोध करने वाले अन्य संगठनों जैसे वामदल, जाप, भीम सेना, अल्पसंख्यक एकता मंच, इमारते शरिया का भी सहयोग रहा है। शहर में बंद के दौरान ये रहे हालात

loksabha election banner

बंद समर्थकों ने शहर के आजद चौक, मेहसौल चौक व राजोपट्टी में सड़क जाम कर घंटों आवागमन बाधित कर दिया। जबकि शहर के दूसरे भाग किरण चौक से जानकी स्थान, सोनापट्टी, लोहापट्टी, कोट बाजार इलाके में दुकानें खुली रहीं। जनजीवन जरूर थोड़ा प्रभावित हुआ। हालांकि बंद समर्थकों ने प्रदर्शन कर बाजार की दुकानों को बंद कराने का प्रयास किया। इस दौरान गांधी चौक पर दुकानदारों एवं बंद समर्थकों के बीच झड़प भी हुई। बंद के कारण बसों का परिचालन बाधित रहा। ट्रेनें विलंब से चलीं। मेहसौल रेल गुमटी पर बांस-बल्ला लगा कर जाम कर दिया गया था। बंद समर्थक महिलाओं ने आजाद चौक व राजोपट्टी में सड़क को जाम कर धरना दिया। बहुजन क्रांति मोर्चा व बामसेफ की अन्य मांगों में ईवीएम से वोटिग तथा ओबीसी की जाति आधारित जनगणना को बंद करने आदि शामिल है। बंद के समर्थन में धरना देने वालों में भाकपा के जिला सचिव जयप्रकाश राय, ग्यासुद्दीन, बहुजन क्रांति मोर्चा के प्रदेश संयोजक दिनेश यादव, इसहाक जाहेफ, रामजुलूम सिंह कुशवाहा, सत्येंद्र भंडारी, गगनदेव राय, हरिश्चंद्र पासवान, भरत चौधरी, रामदास पासवान, उमेश कुमार, कर्मवीर पासवान, शैलेंद्र पासवान, मुद्रिका कुमार मुन्ना, अल्पसंख्यक एकता मंच के जिलाध्यक्ष मुर्तुजा, जन अधिकार पार्टी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह कुशवाहा, जिलाध्यक्ष एहतेशामुल हक, मायाशंकर यादव, रजनीश यादव, महावीर मांझी, प्रमोद पासवान, मुन्ना यादव, रालोसपा के जिलाध्यक्ष रामलक्षण सिंह कुशवाहा, संजीर आलम मंसूरी, जयप्रकाश महतो, जयकिशोर सिंह, राजीव कुशवाहा, हंसलाल कुशवाहा, तनवीर अहमद, छोटे कालिया, मेराज, जमीर, स्वराज इंडिया के प्रदेश प्रवक्ता आफताब अंजुम बिहारी, अमिरूल, इरशाद आलम, शाहिद अली, मुकेश कुमार, मुंतखाब उर्फ मिस्टर आदि शामिल थे। बंद के समर्थन में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। प्रखंडों में भी बंद समर्थकों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

पुपरी (सीतामढ़ी) संस: भारत बंद के समर्थन में पुपरी-सीतामढ़ी पथ पर बिरौली, मौलानगर चौक पर सड़क जाम कर विरोध जताया गया। घंटों सड़क पर आवागमन बाधित रहा। आवापुर, मौलानगर, बछाड़पुर आदि गांव से पहुंचे काफी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगो ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उक्त कानून वापस लेने की मांग की। रुन्नीसैदपुर में एनएच-77 चार घंटे रहा जाम

रुन्नीसैदपुर : भारत बंद के समर्थन में सड़क पर उतरे कार्यकर्ताओं ने रुन्नीसैदपुर में एनएच 77 को करीब चार घंटे तक जाम रखा। सड़क पर उतरे बहुजन क्रांति मोर्चा व भारतीय विद्यार्थी मोर्चा के बैनर तले बंद समर्थक कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की तथा जमकर प्रदर्शन किया। बाद में, स्थानीय प्रशासन की पहल पर किसी प्रकार से यातायात को सामान्य कराया जा सका। प्रदर्शनकारियों में कुमार संतोष आनंद, कृष्ण राम, चंदेश्वर राम ,उदय कुमार ,अरविद कुमार, अशफाक, सुनील पासवान, मेराज, रजी अहमद, राहुल कुमार, मनीर,खुर्शीद आलम, शौकत खां व शंभू कुमार यादव प्रमुख थे। सोनबरसा के फतेहपुर में एनएच-77 टू लेन रहा जाम

सोनबरसा : प्रखंड के फतहपुर में बंद समर्थकों ने एनएच 77 टू लेन को जाम कर आवागमन बाधित कर दिया। बीडीओ ओमप्रकाश एवं थानाध्यक्ष राकेश रंजन लोगों को समझाबुझा कर जाम समाप्त कराया। बथनाहा के कमलदह साइकिल दुकान चौक पर घंटों रहा जाम

बथनाहा: थाना क्षेत्र के कमलदह साइकिल दुकान चौक को करीब चार घंटे तक जाम कर बंद समर्थकों ने एनएच 77 पर आवागमन बाधित कर दिया। थानाध्यक्ष पंकज कुमार व बीडीओ राजीव कुमार ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर जाम समाप्त कराया। बंद समर्थकों में भाकपा जिला परिषद सदस्य लालचंद साह, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष मुस्लिम शेख, एआइएमआइएम के जुनैद खान, राजद के हबीबुल खान, रालोसपा के शंभू सिंह, शाहिद, शहाबुद्दीन, हुसैन मंसूरी व लोसपा के पंकज कुमार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में महिला-पुरुष व बच्चे शामिल थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.