Move to Jagran APP

अयोध्या से बड़ा माता जानकी का मंदिर बनेगा, हेलिकॉप्टर सेवा भी

सीतामढ़ी। राज्य सरकार के पर्यटन मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि जानकी जन्मस्थली पुण्यधरा है। अय

By JagranEdited By: Published: Sun, 24 Jan 2021 11:48 PM (IST)Updated: Sun, 24 Jan 2021 11:48 PM (IST)
अयोध्या से बड़ा माता जानकी का मंदिर बनेगा, हेलिकॉप्टर सेवा भी
अयोध्या से बड़ा माता जानकी का मंदिर बनेगा, हेलिकॉप्टर सेवा भी

सीतामढ़ी। राज्य सरकार के पर्यटन मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि जानकी जन्मस्थली पुण्यधरा है। अयोध्या से जानकी जन्मस्थली कम नहीं होगी। बस थोड़ा जगने की जरूरत है। श्री राम जन्मभूमि अयोध्या की तरह मां जानकी का भव्य मंदिर का निर्माण कराया जाएगा। स्थल विकास के साथ माता जानकी का भव्य मंदिर का निर्माण होगा। प्रधानमंत्री द्वारा अयोध्या से सीतामढ़ी को जोड़ने की घोषणा की जाएगी। उड़ान यात्रा के तहत अयोध्या व सीतामढ़ी के बीच हेलिकॉप्टर सेवा शुरू की जाएगी। वे रविवार को सीतामढ़ी संस्कृति मंच की ओर से पुनौराधाम के सीता प्रेक्षागृह में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे। अध्यक्षता रामाशंकर शास्त्री व संचाचन विमल कुमार परिमल ने किया। पर्यटन मंत्री ने कहा कि श्रम से संसाधलन और संसाधन से मां जानकी जन्मस्थली का विकास करेंगे। राम को मर्यादा पुरुषोत्तम बनाने वाली मिथिला की सीता हैं। श्री राम मंदिर निर्माण में सहयोग करें। पर्यटन विभाग द्वारा कार्य योजना बनाकर पुनौराधाम प्रकाट्य स्थली में माता सीता के मंदिर को भव्य बनाया जाएगा। विकास मद में 26 करोड़ की योजना को अमलीजामा पहनाने की दिशा में पहल की जा रही है। जन जागरूकता से जानकी जन्मथ्सली को मिलेगी भव्यता: प्रभात झा

loksabha election banner

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व सांसद प्रभात झा ने कहा कि देश खड़ा हुआ तो अयोध्या में राम लला का भव्य मंदिर निर्माण संभव हो सका। जन जागरूकता से ही जानकी जन्मस्थली को भी भव्यता मिलेगी। इस कार्य के लिए केवल एक जुनून की जरूरत है। तुलसी पीठाधीश्वर जगद गुरु रामभद्राचार्य जी महाराज की चर्चा करते हुए कहा कि जानकी जन्मस्थली के विकास में इनका बेहतर योगदान रहा। अब भव्य जानकी मंदिर बनकर रहेगा और अयोध्या के राम लला मंदिर की तरह होगा। मेरे जीवन में अब इस कार्य के अलावा कोई काम नहीं है। सरकार सहुलियत देगी। लेकिन, मंदिर का निर्माण जन-जन के सहयोग से कराया जाएगा। भारत की संस्कृति बचानी है तो मिथिला की संस्कृति का करना होगा विकास: डॉ.मिथलेश

सीतामढ़ी के भाजपा विधायक डॉ.मिथिलेश कुमार ने शंख बनाकर जानकी जन्मभूमि के विकास कर विश्व मानचित्र पर पुनौराधाम को स्थापित करने के अपने वादे को दोहराया। कहा कि जैसा विकास अयोध्या में होगा वैसा विकास पुनौराधाम में होगा। सीता प्राकट्य स्थली को विश्व मानचित्र पर स्थापित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ूंगा। भारत की संस्कृति बचानी है तो मिथिला की संस्कृति का विकास करना होगा। सीता जन्मस्थली के विकास को चाहिए जमीन : देवेश

विधान पार्षद सह पूर्व मंत्री देवेशचंद्र ठाकुर ने कहा कि माता सीता में सभी की आस्था है। लेकिन, विकास के लिए यहां पर्याप्त जमीन की आवश्यकता है। इसके लिए जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित करनी होगी। उन्होंने कहा कि बिहार में पर्यटन के ²ष्टिकोण से बहुतेरे विकल्प खुले हैं। लेकिन, समुचित पहल नहीं होने के कारण रफ्तार धीमी है। जानकी जन्मस्थली के सर्वांगीण विकास के लिए पर्याप्त जमीन की उपलब्धता पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। जबतक जमीन नहीं होगी, तबतक पर्यटकों आवागमन, ठहरने, भोजन, मनोरंजन समेत अनेक सुविधा संभव नहीं हो सकेगा। भव्य प्रवेश द्वार का होगा निर्माण: पंकज

रुन्नीसैदपुर के विधायक पंकज कुमार मिश्रा ने कहा कि अयोध्या की तर्ज पर मां जानकी जन्मस्थली पुनौराधाम में भी भव्य दीपोत्सव की परंपरा का श्री गणेश किया जाना चाहिए। उन्होंने अपने निजी कोष से सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच 77 के कोरलहिया में मां जानकी के नाम पर भव्य प्रवेश द्वार निर्माण कराने की घोषणा की।

पेंटिग आर्टिस्ट दीपक ध्रुवा ने पर्यटन मंत्री को अपने हाथों बनाई पेंटिग भेंट की धार्मिक न्यास बोर्ड के सदस्य सह विधायक हरिभूषण ठाकुर वचोल, जदयू के पूर्व विधायक डॉ.रंजू गीता, धार्मिक न्यास बोर्ड के सदस्य व बगही सरकार के अनन्य शिष्य संत शुकदेव जी महाराज, पुनौराधाम महंत कौशल किशोर दास, दिनेशचंद्र द्विवेदी, रामेश्वर द्विवेदी, भाजपा जिलाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह, प्रदेश कार्य समिति सदस्य प्रो. उमेशचंद्र झा, अरुण कुमार गोप, दिनकर पंडित, संजीव सिंह, सजन हिसारिया, राधेश्याम शर्मा, डॉ.वसंत कुमार सिंह, आग्नेय कुमार, डॉ.रेणु चटर्जी, प्रिस तिवारी, अभिषेक पिटू, दिलीप झा, विनय कुमार कुशवाहा, श्रवण कुमार, जदू नेत्री किरण गुप्ता, प्रो.रेणु ठाकुर सहित कई लोग शामिल थे। उधर, उपभरते पेंटिग आर्टिस्ट दीपक ध्रुवा ने पर्यटन मंत्री को सीतामढ़ी का प्रतीक चिह्न जानकी उदभव की अपने हाथों से बनाई पेंटिग भेंट की। उसकी पेंटिग देखकर मंत्री अत्यंत प्रसन्न हुए। उन्होंने इस कलाकार की प्रशंसा की और अपने हाथों शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया। इस कार्यक्रम में खुद भी शिरकत कर रहीं पेंटिग आर्टिस्ट नेहा रानी ने भी दीपक ध्रुवा का हौसला बढ़ाया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.