मंडल कारा में 80 कैदी इस बार देंगे मैट्रिक बोर्ड परीक्षा, सलाखों के अंदर पलट रहे नोट्स व गेस पेपर

सीतामढ़ी। आमतौर पर जेल का नाम आने के साथ ही हमारे जेहन में अक्सर खूंखार कैदियों का चेहरा सामने आ जाता है।