Move to Jagran APP

रिमझिम फुहारों के बीच चौथे दिन जिले में लगे 480 पौधे

दैनिक जागरण की ओर से जारी पौधे लगाएं, वृक्ष बचाएं अभियान के चौथे दिन शनिवार को रिमझिम फुहारों के बीच 480 पेड़ लगाए गए।

By JagranEdited By: Published: Sun, 22 Jul 2018 12:28 AM (IST)Updated: Sun, 22 Jul 2018 12:28 AM (IST)
रिमझिम फुहारों के बीच चौथे दिन जिले में लगे 480 पौधे
रिमझिम फुहारों के बीच चौथे दिन जिले में लगे 480 पौधे

सीतामढ़ी। दैनिक जागरण की ओर से जारी पौधे लगाएं, वृक्ष बचाएं अभियान के चौथे दिन शनिवार को रिमझिम फुहारों के बीच 480 पेड़ लगाए गए। इस दौरान जिले में 10 स्थानों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शहर स्थित नगर उद्यान में कांग्रेस नेता सह जिला एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अर्जुन खिरहर, राजद नेता सह नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष मनोज कुमार, चिकित्सक डॉ. राजेश खन्ना, डॉ. अमित वर्मा व लायंस लक्ष्मी प्रसाद ने पौधरोपण कर प्रकृति की रक्षा का संकल्प लिया। वहीं, मेला रोड स्थित मैरी माउंट प्रिपरेटरी स्कूल के चेयरमैन रुपम ¨सह के नेतृत्व में प्राचार्य शंकर प्रसाद ¨सह, उप प्राचार्य राहुल कुमार झा, सचिव अंकित कुमार ¨सह, शिक्षक कुमुद रंजन झा व ऋषिकेश चंद्र तथा शिखा, स्वाती, स्नेहा, पलक, ओम हर्ष, शिवम, विशाल, शिवनाथ, कृष्ण मुरारी, मुकुंद माधव, किशोरी, सलोनी, अनीशा, साक्षी, प्राची, दीपा, श्रेया, मुस्कान, श्वेता, गौरव, आयुष, पियूष, चंदन व अंकित आदि स्कूली बच्चों ने पेड़ लगाए। डुमरा थाना परिसर में थानाध्यक्ष विकास कुमार ¨सह के नेतृत्व में अवर निरीक्षक सोनी कुमारी, मनोज कुमार देव, अशोक पासवान, पारस राम, महेंद्र प्रसाद ¨सह, शिव कुमार ¨सह, गुप्ता प्रसाद ¨सह, गो¨वद कुमार, कृपाल राम, दिलीप कुमार, मो. राजू, भरत कुमार, मो. अब्दुल हई खान आदि पुलिस कर्मियों ने पौधरोपण किया। जबकि थाना परिसर में ही भाजपा पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक आशुतोष कुमार शाही के नेतृत्व में अनिल कुमार, राम बालक चौबे, नरेंद्र ¨सह, दिलीप झा, राम बाबू महतो, राम ईश्वर पूर्वे, शशि मिश्रा, शिवेंद्र मिश्रा, लक्ष्मी राय आदि पूर्व सैनिकों ने पौधे लगाएं। उधर, शहर के गोयनका कॉलेज परिसर में भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष चुनचुन ¨सह, ¨प्रस तिवारी, राघव प्रसाद, आग्नेय कुमार, अर्जुन झा, रवि ¨सह व फेकन बैठा समेत दर्जनों लोगों ने दो दर्जन से अधिक पेड़ लगाए।

loksabha election banner

इस दौरान सीतामढ़ी शहर व डुमरा में कुल 80 पेड़ लगाए गए।

--------------------

आज होगा पुनौरा धाम व डुमरा में पौधरोपण

सीतामढ़ी : अभियान के 5 वें दिन दिन रविवार को सीतामढ़ी शहर स्थित पुनौरा धाम व जिला मुख्यालय डुमरा में पौधरोपण किया जाएगा। जिसमें अधिकारी, जनप्रतिनिधि, सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ता, शिक्षाविद, व्यवसायी व इतिहासकार भाग लेंगे। इसके अलावा प्रखंडों में भी पौधरोपण किया जाएगा।

--------------------

प्रखंडों में भी पौधरोपण, परसौनी में पौधों की देखभाल को मजदूर तैनात

सुरसंड : सुरसंड नगर पंचायत के उपाध्यक्ष कुन्दन कुमार ने परिसदन में शनिवार को 11 फलदार पेड़ अपने सहयोगियों के साथ लगाए। वार्ड 8 स्थित सामुदायिक बैठका परिसर में वार्ड पार्षद ललिता देवी ने 11, वार्ड 10 स्थित प्राथमिक विधालय परिसर में वार्ड पार्षद ममता देवी ने 10 व वार्ड 19 महादलित टोला मुशहर टोल प्राथमिक विधालय परिसर में वार्ड पार्षद संजय सदा ने 11 पौधे लगाए। शनिवार को सुरसंड में कुल 43 पौधे लगाए गए।

भुतही : सोनबरसा प्रखंड के तीन स्थानों पर शनिवार को 40 पौधे लगाए गए। सोनबरसा थाना परिसर में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान के नेतृत्व में पुअनि अनिल कुमार भगत, महिला पुलिस ज्ञानन्ति कुमारी, नेहा कुमारी व नन्ही बच्ची उपासना कुमारी आदि ने 20 पौधे लगाए। परसा चौक स्थित जीविका कार्यालय परिसर में प्रखंड परियोजना प्रबंधक प्रणव कुमार के नेतृत्व में शिवशंकर कुमार, राजेश पूर्वे, नवीन कुमार ने 10 पौधरोपण किया। एराजी मोहनपुर मध्य विद्यालय के प्रांगण में प्रधानाध्यपक राम इकवाल पासवान के नेतृत्व में शिक्षक ओम प्रकाश साफी, दिनेश महतो, घनश्याम महतो, विजय कुमार महतो, फरजाना नासदिन व शगुफ्ता फातमा ने 10 पौधे लगाए।

बथनाहा : प्रखंड कार्यालय स्थित ई-किसान भवन परिसर में बीडीओ राजीव कुमार, मनरेगा पीओ कुमार चंद्रशेखर, प्रदीप कुमार, वरीय लिपिक सुजय कुमार, किसान सलाहकार प्रमोद राम व जितेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से दो दर्जन फलदार पौधे लगाए।

परसौनी : परसौनी थाना परिसर में थानाध्यक्ष संतोष कुमार, शाखा प्रबंधक सुशील कुमार, मुखिया सुनील कुमार, जदयू नेता मुकेश कुमार ¨सह, शिक्षक बालमुकुंद ¨सह, अमर कुमार, मुरारी कुमार ¨सह समेत अन्य पुलिस कर्मियों ने 240 पेड़ लगाए। यहां मुखिया सुनील कुमार ने पौधों की देखभाल के लिए दो मजदूरों की तैनाती सौ दिनों के लिए की है।

-----------------------------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.