Move to Jagran APP

पुपरी में 18 मतदान केंद्रों पर हुआ मतदान

पुपरी प्रखंड के विभिन्न पंचायत में रिक्त चार पदों के लिए रविवार को उपचुनाव हुआ।

By JagranEdited By: Published: Sun, 10 Mar 2019 11:30 PM (IST)Updated: Sun, 10 Mar 2019 11:30 PM (IST)
पुपरी में 18 मतदान केंद्रों पर हुआ मतदान
पुपरी में 18 मतदान केंद्रों पर हुआ मतदान

सीतामढ़ी। पुपरी प्रखंड के विभिन्न पंचायत में रिक्त चार पदों के लिए रविवार को उपचुनाव हुआ। कड़ी सुरक्षा और शांति माहौल में कुल 50.16 प्रतिशत मतदान हुआ। इस चुनाव में 18 मतदान केंद्रों पर कुल 4360 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। इसमें महिलाओं का 2076 एवं पुरुष का 2284 मत शामिल है। पुपरी पंचायत मतदान केंद्र संख्या 82 पर 390, केंद्र संख्या 83 पर 316, केंद्र संख्या 84 पर 387, केंद्र संख्या 85 पर 217, केंद्र संख्या 86 पर 217, केंद्र संख्या 87 पर 212, केंद्र संख्या 88 पर 139, केंद्र संख्या 89 पर 191, केंद्र संख्या 90 पर 206, केंद्र संख्या 91 पर 176, केंद्र संख्या 92 पर 208, केंद्र संख्या 93 पर 174, केंद्र संख्या 94 पर 218, केंद्र संख्या 95 पर 252, केंद्र संख्या 96 पर 190, केंद्र संख्या 108 पर 328, केंद्र संख्या 132 पर 328 एवं केंद्र संख्या 150 पर 191 मत डाले गए। मतदान के दौरान विधि व्यवस्था बनाएं रखने के लिए अधिकारियों की टीम भ्रमणशील रही। छिटपुट घटनाओं को छोड़ कही से कोई अप्रिय घटना नही हुई।

loksabha election banner

बोखड़ा: प्रखंड के रिक्त पड़े तीन वार्ड सदस्य पदों के लिए उप चुनाव को लेकर रविवार को तीन मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ।तीनों मतदान केंद्रों पर कुल 67.42 प्रतिशत मत परे।तीनों मतदान केंद्रों पर कुल 1409 मतदाता थे।मतदान में महिला मतदाताओं की भी अच्छी खासी भागीदारी रहा।बोखरा पंचायत के रिक्त पड़े वार्ड संख्या -2 ,12 एवं वार्ड संख्या -15 के लिए तीन मतदान केंद्र क्रमश: मध्य बिद्यालय बागरवन स्थित मतदान केंद्र संख्या-42 ,आंगनवाड़ी केन्द्र संख्या-30 बोखरा स्थित मतदान केंद्र संख्या-52 एवं आंगनवाड़ी केन्द्र संख्या- 36 झिटकी स्थित मतदान केंद्र संख्या -55 पर मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया।कुल तीन वार्ड सदस्य पद के लिए बारह प्रत्याशी चुनावी जंग में है। जिनके भाग्य का फैसला रविवार की शाम को ही होना है।निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अमरेंद्र पंडित ने बताया कि रविवार की संध्या छह बजे ही प्रखंड कार्यालय में मतगणना होगी। मतगणना बाद चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। इधर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से पुलिस बल के साथ एक एक स्टैटिक मजिस्टेट के अलावे एक पेट्रॉलिग मजिस्टेट लगाए गए थे। सीओ अवधेश कुमार श्रीवास्तव एवं थानाध्यक्ष राम एकबाल प्रसाद ने भी पुलिस बल के साथ सभी मतदान केंद्रों पर सघन गश्त लगाते रहे।

नानपुर: प्रखंड में नानपुर उत्तरी पंचायत में एकमात्र वार्ड में वार्ड सदस्य के उप निर्वाचन में शाहिदा निर्वाचित घोषित की गई। मतगणना में शीलादेवी 39 मत, शाहिदा को 56 मत एवं सहिदा खातून को 27 मत कुल वोट 122 पड़े।

इस प्रकार निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ प्रदीप कुमार ने शहिदा को वार्ड संख्या 7 में वार्ड सदस्य पद पर निर्वाचित घोषित किया ।

चोरौत: चोरौत पश्चिमी पंचायत के बर्मा गंव स्थित वार्ड 12 के रिक्त वार्ड सदस्य पद पर रविवार को प्रखंड क्षेत्र के बुथ संख्या 53 पर उपचुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। पूर्व में वार्ड सदस्य के त्यागपत्र देने के बाद रिक्त हुआ था । शांतिपूर्ण माहौल में उपचुनाव को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी । प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ डॉ. संजय कुमार राय ने बताया कि कुल 43.94 फीसद मतदाताओं ने मतदान में भाग लिया । सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्थानीय सीओ अरविद उद्धव, थाना प्रभारी अमिता सिंह व एसआई महेश प्रसाद शर्मा पुरे दिन बुथ पर डटे रहे । उपचुनाव में महिला मतदाता ने मतदान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.