Move to Jagran APP

उद्घाटन मैच में नालंदा ने जहानाबाद को हराया

शुभारंभ के अवसर पर दायें से शंकु कुमार गुंजन सिंह अंजनी कुमार व अन्य बरबीघा के श्री कृष्ण रामरूची कॉलेज में खेले जा रहे विजय शंकर सिंह टूर्नामेंट के पहले मैच में नालंदा स्पोर्टिंग टीम ने जहानाबाद की टीम को 24 रनों से पराजित कर दिया।

By JagranEdited By: Published: Thu, 27 Feb 2020 10:58 PM (IST)Updated: Fri, 28 Feb 2020 06:09 AM (IST)
उद्घाटन मैच में नालंदा ने जहानाबाद को हराया
उद्घाटन मैच में नालंदा ने जहानाबाद को हराया

संवाद सहयोगी, बरबीघा : बरबीघा के श्री कृष्ण रामरूची कॉलेज में खेले जा रहे विजय शंकर सिंह टूर्नामेंट के पहले मैच में नालंदा स्पोर्टिंग टीम ने जहानाबाद की टीम को 24 रनों से पराजित कर दिया। नालंदा की टीम ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 187 रनों का लक्ष्य दिया। जिसके जबाब में जहानाबाद की टीम 161 रनों पर ही ढेर हो गई । नालंदा की तरफ से सबसे ज्यादा रन फोनु ने बनाया । उन्होंने 39 गेंदों में ताबड़तोड़ 79 रन जोड़े जबकि जहानाबाद की तरफ से बॉलिग करते हुए सबसे सफल बॉलर फैजान ने 20 रन देकर दो विकेट झटके। जहानाबाद की तरफ से खेलते हुए रवि कुमार ने 39 गेंद पर सर्वाधिक 68 रन अपने टीम के लिए जोड़े । जबकि नालंदा की तरफ से बेहतरीन बॉलिग करते हुए शिवम सिंह ने 28 रन देकर तीन विकेट झटके। मैन ऑफ दी मैच फोनु को दिया गया। इससे पहले इस मैच का उद्घाटन भोजपुरी कलाकार गुंजन सिंह, क्रिकेट के रणजी ट्रॉफी के खिलाड़ी वीर प्रताप, जदयू जिलाध्यक्ष अंजनी कुमार सहित अन्य ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर जदयू जिलाध्यक्ष अंजनी कुमार, राजद के प्रदेश महासचिव अनिल शंकर सिन्हा, वरिष्ठ पत्रकार नवीन कुमार, जदयू के प्रदेश महासचिव शंकु कुमार, रामकरण कुमार, चिटू कुमार, राजेश कुमार राजू, संदीप भारती, गायक निवाश सिंह, छोटू कुमार, दीपक गुप्ता, अजित छोटू, कौशल कुमार तथा अन्य लोग मौजूद थे। सात और पंचायतों में सरकार भवन निर्माण

loksabha election banner

जागरण संवाददाता, शेखपुरा :

जिला के सात और पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जाएगा। जिला में पहले से नौ पंचायतों में पहले से पंचायत सरकार भवन अपना काम कर रहा है। इसकी जानकारी जिला पंचायती राज पदाधिकारी अपूर्व कुमार ने दी। जिन नए पंचायतों में पंचायत सरकार भवन के निर्माण की स्वीकृति मिली है उसमें शेखपुरा का कोसरा तथा मेहूस पंचायत भी शामिल है। इसके अलावे अरियरी के सनैया तथा चोढ़दरगाह, बरबीघा के सामस बुजुर्ग, चेवाड़ा के चेवाड़ा तथा घाटकुसुंभा का गगौर पंचायत शामिल है। शेखोपुरसराय के बेलाव में भी पंचायत सरकार भवन के लिए जमीन चिहित कर लिया गया है, मगर अभी वहां निर्माण की स्वीकृति नहीं मिली है।

केजीबी की छात्राओं की एनीमिया जांच हुई

जागरण संवाददाता, शेखपुरा :

गुरुवार को बेलछी के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में विशेष जांच शिविर लगाया गया। यह जांच शिविर स्वास्थ्य विभाग के विशेष कार्यक्रम के तहत लगा। इसमें छात्राओं के खून का नमूना लेकर उससे एनीमिया की जांच की गई। इसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अरियरी के साथ स्वास्थ्य उपकेंद्र बेलछी के स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल हुए। बताया गया कि इस विशेष आयोजन में एक सौ से अधिक छात्राओं की जांच की गई। इसमें एक दर्जन से कुछ अधिक में एनीमिया के लक्षण पाये गए। जांच शिविर में छात्राओं को एनीमिया के बारे में विस्तार से जानकारी भी दी गई। इससे बचने के लिए छात्राओं को खान-पान में पौष्टिक चीजों को शामिल करने तथा हरी साग-सब्जी का भी इस्तेमाल करने की सलाह दी है। गिरफ्तारी को डीआईजी को पत्र लिखा

जागरण संवाददाता, शेखपुरा :

जिला के चेवाड़ा थाना के एकरामा पंचायत के पूर्व उपमुखिया तथा दो वार्ड सदस्यों की गिरफ्तारी नहीं होने से क्षेत्र में लोगों का गुस्सा आंदोलन का रूप पकड़ रहा है। इसको लेकर ग्रामीणों ने मुंगेर के डीआईजी को आवेदन भेजा है। इसकी जानकारी देते हुए बताया गया कि इसमें से पूर्व उपमुखिया पर एक महिला के साथ अभद्र व्यवहार करने तथा दो वार्ड सदस्यों पर नली-गली योजना में वित्तीय गड़बड़ी का आरोप है। दोनों मामलों में अलग-अलग प्राथमिकी भी दर्ज है। बताया गया कि इस मामले में स्थानीय पुलिस की शिथिलता के खिलाफ ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से डीआईजी से गुहार लगाई है। महिला पैक्स अध्यक्ष ने लगाई गुहार

जागरण संवाददाता, शेखपुरा :

एकरामा पैक्स के निर्वाचित अध्यक्ष रिकू देवी ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर गुहार लगाई है। यह गुहार पैक्स अध्यक्ष का प्रभार दिलाने तथा पैक्स को काम शुरू करने के लिए लगाई गई है। रिकू देवी ने बताया कि पुराने पैक्स अध्यक्ष की गड़बड़ी की सजा नई कमेटी और इससे जुड़े किसानों को भुगतना पड़ रहा है। बताया गया वित्तीय अनियमितता को लेकर पुराने पैक्स अध्यक्ष डि़फाल्टर हो चुके हैं। इसकी वजह से नये निर्वाचित अध्यक्ष तथा कार्यकरणी को भी काम करने नहीं दिया जा रहा है। इससे पैक्स किसानों का धान भी नहीं खरीद पा रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.