Move to Jagran APP

निर्धारित अवधि में करें कार्य पूरा : डीएम

मंगलवार को जिला समन्वय समिति की बैठक डीएम अरशद अजीज की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में हुई।

By JagranEdited By: Published: Wed, 12 Sep 2018 12:29 AM (IST)Updated: Wed, 12 Sep 2018 12:29 AM (IST)
निर्धारित अवधि में करें कार्य पूरा : डीएम
निर्धारित अवधि में करें कार्य पूरा : डीएम

शिवहर। मंगलवार को जिला समन्वय समिति की बैठक डीएम अरशद अजीज की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में हुई। इस दौरान सभी विभागों की क्रमवार समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। मनरेगा की समीक्षा के क्रम में कार्यक्रम पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि शत प्रतिशत जॉब कार्ड का आधार से¨डग करना सुनिश्चित करें ताकि मजदूरों का ससमय भुगतान हो सके। वहीं पंचायत रोजगार सेवकों को सावधान किया गया कि अपनी ड्यूटी के प्रति संवेदनशीलता दिखाएं संतोषप्रद कार्य प्रगति नहीं होने पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि किसान कार्ड में वांछित प्रगति लाएं ताकि आगामी 4 अक्टूबर को होनेवाले शिविर में किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण सुनिश्चित हो सके इसके लिए एलडीएम को अपेक्षित सहयोग करने का निर्देश दिया गया। पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि शिवहर- मीनापुर पथ चौड़ीकरण का कार्य शीघ्र प्रारंभ करें। आरडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जिले के क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत के साथ ही जलजमाव वाले सड़कों को यथाशीघ्र जलजमाव से मुक्त करें ताकि आवागमन सहज हो सके। अंबा- जिहुली पथ, श्यामपुर भटहां, बीरा छपरा एवं कहतरवा की सड़क को प्राथमिकता के आधार पर ठीक करने का निर्देश दिया। इधर भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को महिला आईटीआई कॉलेज, इंजीनिय¨रग कॉलेज सहित अन्य सरकारी भवनों के निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया गया, जबकि जिला शिक्षा पदाधिकारी मो. मसलेहुद्दीन को निर्देश दिया गया कि विद्यालयों में पठन पाठन पर पैनी नजर रखें। जहां शिक्षक की कमी है वहाँ शिक्षक की प्रतिनियुक्ति के साथ ही मध्यान भोजन की गुणवत्ता की जांच करते रहें, क्योंकि निरीक्षण में बहुत सारी विसंगतियां मिली हैं इसे दूर करना आवश्यक है। मौके पर एडीएम शंभू शरण, डीडीसी मो. वारिस खान, एसडीएम आफाक अहमद, डीआरडीए निदेशक र¨वद्र कुमार, डीपीओ उमाशंकर पाल, आलोक कुमार सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.