Move to Jagran APP

स्थापना दिवस पर की गई जिले के विकास की कामना

रविवार को शिवहर जिले का 26वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया।

By JagranEdited By: Published: Sun, 06 Oct 2019 10:51 PM (IST)Updated: Wed, 09 Oct 2019 06:33 AM (IST)
स्थापना दिवस पर की गई जिले के विकास की कामना
स्थापना दिवस पर की गई जिले के विकास की कामना

शिवहर। रविवार को शिवहर जिले का 26वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार में सहकारिता मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री राणा रणधीर सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत प्रखंड कार्यालय शिवहर के परिसर में पौधारोपण से किया गया। जहां मुख्य अतिथि सहित जिले के वरीय अधिकारियों ने पौधारोपण किया। उसके बाद वहीं से प्रारंभ रन फॉर शिवहर में शामिल लोग समाहरणालय मैदान पहुंचे। जहां मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान केक काटकर स्थापना दिवस की खुशियां साझा की गई। विकास की दिशा में अग्रसर है युवा शिवहर: मंत्री अपने संबोधन में सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह ने कहा कि शिवहर जिला अपने स्थापना काल से अब तक विकास की कई सीढि़यां चढ़ चुका है। वहीं विकास की प्रक्रिया निरंतर जारी है इसमें और तेजी लाने की जरूरत है। सरकार की योजनाओं का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन ही जिले को समुन्नत बनाएगा। इस दौरान उन्होंने शिवहर को जिला बनाने में महती भूमिका निभाने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुनाथ झा का भी स्मरण किया। कहा कि उनकी यह देश अविस्मरणीय रहेगी।

loksabha election banner

वहीं डीएम अवनीश कुमार सिंह ने स्थापना दिवस पर जिलावासियों का आह्वान किया हम सभी जिला के सर्वांगीण विकास के प्रति कृतसंकल्पित हों तो निश्चित ही शिवहर की तस्वीर बदल जाएगी। कहा कि मैं हर संभव प्रयास करूंगा कि यहां की ज्वलंत समस्याओं का समाधान हो। किसी भी क्षेत्र में जनता को परेशानी न हो लेकिन इसके लिए सामूहिक प्रयास ही सुखद परिणाम लाएगा। मौके पर एसपी संतोष कुमार, डीडीसी मो. वारिस खान, एडीएम शंभूशरण, एसडीओ आरिफ अहसन, डीपीओ उमाशंकर पाल, डीसीएलआर शार्दूल हसन खान, नपं अध्यक्ष अंशुमाननंदन सिंह, सभी पार्टी के जिलाध्यक्ष, युवा, समाजसेवी, व्यवसायी एवं अन्य मौजूद थे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ इस मौके पर तयशुदा कार्यक्रम के तहत मुख्यालय स्थित गांधी नगर भवन में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दीप प्रज्वलन के पश्चात पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) आलोक राज एवं उनके सहयोगीवृंद द्वारा देवी वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम के दौरान भक्तिपरक एवं राष्ट्रीय गीतों के अलावा फिल्मी गानों की महफिल सजी। जिसे सुनकर दर्शक दीर्घा से अविराम तालियों की गूंज आती रही। इस बीच हास्य व्यंग्य का भी दौर चला। वहीं लोग बाग पुलिस महकमे में बड़े ओहदे के अधिकारी की स्वर साधना देख विस्मित भी थे। संगीत के इस मंच पर उनकी टीम में शामिल अशोक कुमार प्रसाद, निवेदिता यादव, चरणजीत सिंह एवं विजय कुमार ने बराबर का साथ दिया। वहीं कार्यक्रम को अविस्मरणीय बनाने में सफल रहे। मौके पर पूर्व विधायक ठाकुर रत्नाकर राणा, डीएम अवनीश कुमार सिंह, एसपी संतोष कुमार, डीडीसी मो. वारिस खान, एडीएम शंभूशरण, एसडीएम आरिफ अहसन, एसडीपीओ राकेश कुमार, सहित तमाम अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं जिले के दूर दराज से आए संगीत प्रेमी मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.