Move to Jagran APP

झमाझम बारिश से चारों ओर पानी ही पानी

रविवार की सुबह हुई झमाझम बारिश से जिले के किसान गदगद हैं। नमी को तरसते खेतों को जहां पर्याप्त पानी मिल गया।

By JagranEdited By: Published: Mon, 01 Jul 2019 12:31 AM (IST)Updated: Wed, 03 Jul 2019 06:31 AM (IST)
झमाझम बारिश से चारों ओर पानी ही पानी
झमाझम बारिश से चारों ओर पानी ही पानी

शिवहर। रविवार की सुबह हुई झमाझम बारिश से जिले के किसान गदगद हैं। नमी को तरसते खेतों को जहां पर्याप्त पानी मिल गया। वहीं वातावरण में मनमाफिक ठंडी भी आ गई है। इधर आद्रा नक्षत्र की बारिश का बच्चों ने भी मजा लिया। अधनंगे होकर खुली आसमां से झहरते बारिश की बूंदों के बीच खूब मस्ती की। यह अलग बात है कि इस घनघोर बारिश ने शहर से लेकर गांव तक जल जमाव की स्थिति उत्पन्न कर दी है जिससे आवागमन में परेशानी जरूर हो रही है। मुख्यालय स्थित जगदीशनंदन सिंह पथ का फिर से बुरा हाल है। वहीं खादी भंडार के समीप, कुंजगली, सिनेमा रोड, पिपराही रोड सहित अन्य चिन्हित स्थानों पर सड़कों पर पानी भर गया। वहीं नालियां जाम होने से नालियों का गंदा पानी भी सड़कों पर गिरना प्रारंभ हो गया है। जिसे सामान्य होने में समय लगेगा। - एनएच 104 की स्थिति नारकीय आज की बारिश ने चकिया- शिवहर- सीतामढ़ी पथ एनएच 104 की कलई खोल दी। जगह जगह बने डायवर्सनों में जलजमाव एवं फिसलन दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रहा है वहीं देकुली धाम के समीप मुख्य सड़क पर बना गड्ढ़ा कितने दर्शनार्थियों को या तो चोटिल कर गया या फिर कीचड़ से सराबोर कर गया। आज रविवार का दिन होने से देकुली धाम पर श्रद्धालुओं की खासी भीड़ थी। वहीं आगे डुब्बा पुल के पार तटबंध के बीच सड़क पर कीचड़ से गाड़ियों को निकालने में वाहनचालकों को जद्दोजहद करते देखा गया। बारिश की शुरुआत में जब ऐसे हालात हैं तो आगे भगवान ही मालिक हैं। - एसएच 54 का बुरा हाल शिवहर - मोतिहारी पथ का तो और भी बुरा हाल है। पिपराही चौक एवं बसहिया शेख गांव स्थित उक्त सड़क तो टापू स²श दिखाई दे रहा है। वहीं बेलवा घाट का चिर परिचित जल जमाव की सोच लोगों ने उधर का मानों रुख करना ही छोड़ दिया है। सनद रहे कि बागमती के बेलवा घाट के समीप तीन किलोमीटर सड़क को लोग बरसात में नरक की संज्ञा देते हैं। वहीं विकल्प के रास्ते ढूंढते हैं। - अस्पताल परिसर में भी जल जमाव मुख्यालय के पिपराही रोड स्थित मातृ-शिशु अस्पताल परिसर बारिश के पानी से पूरी तरह लबालब देखा गया। कई वार्डों में पानी घुस गए जिसे निकालने के लिए चतुर्थवर्गीय कर्मी को जूझते देखा गया। परिसर स्थित नशामुक्ति केंद्र के सभी कमरों में बारिश का गंदा पानी घुसा हुआ दिखा जबकि उसमें कई कमरे एसी सुविधा से लैस हैं। आज की बारिश ने एसी की ऐसी की तैसी कर दी। वहां भर्ती मरीजों के परिजनों को पानी होकर पीने का पानी तलाशते देखा गया जो अस्पताल प्रबंधन का सच उजागर करने को काफी है। कुल मिलाकर रविवार का दिन बेहद परेशानी भरा रहा। लोग बारिश के पानी से जूझते नजर आए। हालांकि किसानों के लिए आज का दिन बेहद खास रहा। उनकी आशाएं अब और बलवती हो गई हैं।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.