Move to Jagran APP

लूटी गई रकम और जेवरात के साथ अंतरजिला डकैत समेत तीन गिरफ्तार

शिवहर। एसपी संतोष कुमार द्वारा गठित टीम ने लूटी गई रकम और जेवरात के साथ अंतरजिला डकै

By JagranEdited By: Published: Thu, 15 Oct 2020 12:45 AM (IST)Updated: Thu, 15 Oct 2020 05:07 AM (IST)
लूटी गई रकम और जेवरात के साथ अंतरजिला डकैत समेत तीन गिरफ्तार

शिवहर। एसपी संतोष कुमार द्वारा गठित टीम ने लूटी गई रकम और जेवरात के साथ अंतरजिला डकैत समेत तीन शातिर को गिरफ्तार कर कमरौली डकैती कांड का उदभेदन कर बड़ी सफलता हासिल की है। एसडीपीओ राकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने अपराध की एक-एक कड़ी को जोड़ते हुए जहां तीन लोगों को हथकड़ी पहनाने में कामयाबी पाई है। साथ ही डकैती के इस वारदात में शामिल अन्य अपराधियों को भी चिन्हित कर लिया है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। गिरफ्तार डकैतों में पूर्वी चंपारण जिले के पताही थाना के सुगापीपर निवासी दरभंगी सहनी, सीतामढ़ी जिले के पुनौरा थाना के राघोपुर बखरी निवासी मो. आलमगीर उर्फ माइकल व तरियानी थाना के सुरगाही निवासी रघुवीर पासवान के नाम शामिल है। इसकी जानकारी बुधवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी संतोष कुमार ने दी। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार दरभंगी सहनी साधु की तरह रहता था। उस पर शिवहर के कई थानों के अलावा सीतामढ़ी व चंपारण में डकैती लूट और आ‌र्म्स एक्ट के डेढ़ दर्जन मामले दर्ज है। जबकि, आलगीर के खिलाफ तरियानी थाने में आ‌र्म्स एक्ट समेत दो मामले दर्ज है। आलमगीर का कस्तुरिया गांव में ससुराल है। तरियानी थाने में ही रघुवीर पासवान के खिलाफ पूर्व से एक मामला दर्ज है। तीनों ने पूछताछ में अपना गुनाह कबूल किया है। साथ ही वारदात में शामिल अन्य साथियों के नाम भी बताए है। एसपी ने बताया कि दस अक्टूबर की रात डकैतों ने पिपराही थाना के कमरौली गांव में सर्राफा व्यवसायी सुरेंद्र साह के घर डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। विरोध करने पर उसकी पिटाई भी की थी। इस दौरान डकैत नगदी और जेवरात लूटकर चलते बने थे। 11 अक्टूबर को मामले की प्राथमिकी दर्ज की गई थी। वहीं श्वान दस्ते की मदद से मामले की जांच की गई थी। शक के आधार पर एक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। मामले के उदभेदन के लिए उन्होंने एसडीपीओ राकेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। इसमें तकनीकी शाखा के प्रभारी अशोक कुमार राय, पिपराही थानाध्यक्ष अवधेश कुमार, तरियानी थानाध्यक्ष शोभाकांत पासवान, तरियानी छपरा थानाध्यक्ष सैफ अहमद खान, हिरम्मा थानाध्यक्ष राज कौशल,पुरनहिया थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार गुप्ता, श्यामपुर भटहा थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव व मामले के अनुसंधानकर्ता सूरज कुमार गुप्ता और तकनीकी शाखा के कर्मी को शामिल किया गया। इस टीम ने अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर लूटी गई रकम और जेवरात बरामद करते हुए तीन को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अन्य की तलाश में छापेमारी जारी है।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.