Move to Jagran APP

भ्रामक पोस्ट डालने वालों की अब खैर नहीं

सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट डालने वालों की अब खैर नहीं है।

By JagranEdited By: Published: Tue, 28 Aug 2018 01:20 AM (IST)Updated: Tue, 28 Aug 2018 01:20 AM (IST)
भ्रामक पोस्ट डालने वालों की अब खैर नहीं

शिवहर। सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट डालने वालों की अब खैर नहीं है। इसके लिए पुलिस प्रशासन ने मोर्चाबंदी प्रारंभ कर दी है। इसके लिए एक फूल प्रूफ रणनीति बनाई गई है ताकि समाज में शांति कायम रहे। एसपी संतोष कुमार ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि शिवहर पुलिस सोशल यूनिट का गठन किया गया है जो वैसे लोगों की निगेहबानी करेगा जो झूठी खबर, चित्र या संदेश से समाज के अमन में खलल डालते हैं। वैसे लोगों को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं जिले के अमनपसंद समाजसेवियों की एक टीम बनेगी जिसे साइबर सेनानी नाम दिया गया है। वे नि:स्वार्थ एवं निष्पक्ष भाव से पुलिस की मदद करेंगे। इसके लिए स्थानीय थाना के माध्यम से आरक्षी अधीक्षक के नाम आवेदन जमा कर सकते हैं। एसपी श्री कुमार ने कहा कि जिलावासी अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए 100 नंबर डायल कर या 062 22 257 344 पर फोन कर इसकी सूचना पुलिस को दे सकते हैं। यह भी कहा कि जानबूझकर या फिर अनजाने में फैलाए गए भ्रामक खबरों के लिए भारतीय दंड संहिता की धारा 153 (ए) में इसके लिए सजा का प्रावधान किया गया है। सावधान करते हुए कहा कि हाल ही में यूट्यूब एवं फेसबुक पर आपत्तिजनक संदेश वायरल करनेवाले पर कार्रवाई की गई है। आगाह किया कि इससे सबक लेते हुए इस तरह की हरकतों से बाज आएं। किसी भी व्यक्ति को कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। किसी भी असामाजिक तत्वों के साथ भीड़ का हिस्सा ना बने। उत्तेजित भीड़ का हिस्सा बनना, उपद्रव पैदा करना या उसका नेतृत्व करना जिसका परिणाम ¨हसा या उपद्रव फैलाना हो उसके लिए प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। यह कार्य सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश के आलोक में आज से ही शुरू कर दिया गया है। जिलावासियों का आह्वान किया कि अगर आपके आसपास कहीं कुछ असहज दिखाई देता है तो पुलिस को अविलंब सूचित करें। वहीं मोबाइलधारकों को सावधान किया कि इस बात की तस्दीक कर लें कि आपके मोबाइल में कोई आपत्तिजनक मैसेज या वैसे मित्र तो नहीं जो शांति में बाधा उत्पन्न करनेवाले हैं। जिला वासियों को आश्वस्त भी किया पुलिस समाज में शांति करने में सहयोग की अपेक्षा रखती है। हम सब मिलकर एक स्वस्थ एवं सुरक्षित शिवहर का निर्माण करें।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.