Move to Jagran APP

बाढ़ से बचाव की हो मुकम्मल तैयारी : डीएम

बाढ़ की विभीषिका से बचाव को लेकर उसकी पूर्व तैयारी आवश्यक है ताकि बाद में किसी प्रकार की अनहोनी की गुंजाइश न हो।

By JagranEdited By: Published: Tue, 29 May 2018 12:43 AM (IST)Updated: Tue, 29 May 2018 12:43 AM (IST)
बाढ़ से बचाव की हो मुकम्मल तैयारी : डीएम

शिवहर। बाढ़ की विभीषिका से बचाव को लेकर उसकी पूर्व तैयारी आवश्यक है ताकि बाद में किसी प्रकार की अनहोनी की गुंजाइश न हो। उक्त बातें डीएम अरशद ने जिलास्तरीय समन्वय समिति की बैठक में अधिकारियों को कही। बताया कि सर्वप्रथम नावों का भौतिक सत्यापन कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें कि अद्यतन स्थिति क्या है कितने नाव हैं और कितने की दरकार है। वहीं प्रशिक्षित/ अप्रशिक्षित नाविकों, गोताखोरों की सूची अपडेट कर लें। डीएम ने बागमती के अदौरी घाट पर नाव की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। वहीं कहा कि आपात स्थिति के लिए चिन्हित शरण स्थलों की सूची के अनुसार वहाँ बुनियादी जरूरतों यथा कमरा, चापाकल, रौशनी की व्यवस्था पर भी नजर होनी चाहिए। कहा कि बागमती के दोनों तटबंधों की सतत निगरानी एवं क्षतिग्रस्त तटबंधों की मरम्मत अभी से प्रारंभ की जाए। इसके लिए आवश्यक हो तो प्राक्कलन उपलब्ध कराया जाए। - मनाया जाएगा बाढ़ सुरक्षा सप्ताह:

loksabha election banner

बैठक के दौरान बताया गया कि आगामी 1 जून से 7 जून 18 तक बाढ सुरक्षा सप्ताह का आयोजन हर स्तर तक किया जाएगा। इस दौरान लोगों में जागरुकता लाई जाएगी। इसमें वार्ड सदस्य मुखिया पंसस, सरपंच सहित तमाम जनप्रतिनिधियों को अपनी भूमिका निभानी है। वहीं नाविकों, वालंटीयरों एवं गोताखोरों को विशेष रुप से उन्मुख करने की जरुरत है। वहीं पीएचईडी के अधिकारियो को निर्देश दिया गया कि वे शुद्ध पेयजलापूर्ति सुनिश्चित करें। साथ ही ताकीद की गई कि सभी नलकूपों एवं जलमीनारों को ठीक कराएं। पेयजलापूर्ति का समय मुकर्रर करते हुए उसे सार्वजनिक करें कि इस अवधि से इस अवधि तक जलापूर्ति की जाएगी। विद्युत विभाग के अधिकारी को बिजली आपूर्ति की लचर व्यवस्था अविलंब ठीक करते हुए अबाध बिजली उपभोक्ताओं को मुहैया कराने का निर्देश दिया गया। वहीं सिविल सर्जन को जरुरी दवाओं के पूर्व भंडारण करने का निर्देश दिया। बैठक में शौचालय निर्माण की गति तेज करने की हिदायत दी गई ताकि तय अवधि में जिले को ओडीएफ घोषित किया जा सके। बैठक में एनएच 104, मनरेगा, शिक्षा, राजस्व, हर घर नल का जल इत्यादि की भी समीक्षा की गई। वहीं संबंधित अधिकारियों को जरुरी निर्देश दिए गए। मौके पर डीडीसी मो. वारिस खान, एसडीएम आफाक अहमद, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मनन राम, वरीय उपसमाहर्ता आलोक कुमु, डॉ. अनिल कुमार दास सहित सभी बीडीओ, सीओ एवं अन्त्र तकनीकी पदाधिकारी मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.