Move to Jagran APP

तीन दिवसीय स्थापना दिवस की तैयारी अंतिम चरण में

6 अक्टूबर शिवहर जिले का स्थापना दिवस। जिसे पूरा होने में महज 48 घंटे शेष हैं।

By JagranEdited By: Published: Thu, 04 Oct 2018 01:18 AM (IST)Updated: Thu, 04 Oct 2018 01:18 AM (IST)
तीन दिवसीय स्थापना दिवस की तैयारी अंतिम चरण में
तीन दिवसीय स्थापना दिवस की तैयारी अंतिम चरण में

शिवहर। 6 अक्टूबर शिवहर जिले का स्थापना दिवस। जिसे पूरा होने में महज 48 घंटे शेष हैं। इसे यादगार बनाने के लिए डीएम अरशद अजीज ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। कार्यक्रम ऐतिहासिक हो इसके लिए पूरी सतर्कता बरती जा रही है। आज भी इस विषयक अंतिम समीक्षा बैठक कर विमर्श किया गया। चूंकि यह जिले का 25 वां स्थापना दिवस समारोह होगा ऐसे में कुछ अलग और विशेष कर गुजरने की ख्वाहिश लिए डीएम श्री अजीज ने तीन दिवसीय उत्सव की घोषणा कर रखी है। जो 4 अक्टूबर से 6 अक्टूबर 18 तक चलेगा। इस दौरान कार्यक्रमों की लंबी फेहरिश्त है। जिसमें बच्चों की प्रभातफेरी, अधिकारियों एवं प्रबुद्धजनों द्वारा विकास को समर्पित मैराथन दौड़, स्कूली बच्चों द्वारा खेलों के विभिन्न विधाओं का प्रदर्शन, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के अतिरिक्त सबसे बड़ा आकर्षण देश के नामचीन शायरों का शिवहर की धरती पर पहली बार आगमन है। जिसमें अन्ना देहलवी, सुनील कुमार तंग सरीखे आधा दर्जन कवियों की महफिल सजेगी। वहीं अगले रोज स्थानीय कविगण भी मंचासीन होंगे। विख्यात अमर आनंद म्यूजिकल ग्रुप द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आनंद जिलावासी ले पाएंगे। इसके अतिरिक्त देश के ख्याति प्राप्त मुरलीलाल तिवारी मथुरा वाले की टोली द्वारा राधाकृष्ण भाव नृत्य एवं रासलीला का प्रदर्शन सचमुच स्थापना दिवस को यादगार बना देगा ऐसी कोशिश है। इधर मुख्य कार्यक्रम स्थल पर विशाल आकर्षक मंच सजाए गए हैं। समाहरणालय मैदान में चारों ओर कुल 40 काउंटर्स लगाए गए हैं। इन काउंटरों पर कृषिविभाग, जीविका, आंगनवाड़ी, स्वास्थ्य विभाग, मनरेगा, शिक्षा विभाग सहित तमाम अपनी उपलब्धि एवं संदेश देते देखे जाएंगे। वहीं चाट, पकौड़े, कोल्ड ¨ड्रक्स व अन्य विविध व्यंजनों के भी काउंटर्स इस बार देखने को मिलेंगे। मुख्य कार्यक्रम समाहरणालय मैदान में संपादित होंगे जबकि खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किसान भवन के सामनेवाले मैदान में किया जाएगा। इसके लिए सारी तैयारियां डीएम के निर्देशन में मुकम्मल कर ली गई हैं। वहीं जिला स्थापना दिवस के इस रजत जयंती समारोह में बतौर मुख्य मुख्य अतिथि सुबे के सहकारिता मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री राणा रणधीर ¨सह होंगे। वहीं स्थानीय सांसद रमा देवी, विधायक मो. सरफुद्दीन सहित अन्य तमाम गणमान्य एवं जिला वासी इस समारोह के गवाह बनेंगे। इस तैयारी को लेकर डीएम अरशद अजीज के निर्देशन में एसपी संतोष कुमार, डीडीसी वारिस खान, एसडीओ आफाक अहमद, डीआरडीए निदेशक र¨वद्र कुमार, डीसीएलआर शार्दुल हसन खान डीपीओ आलोक कुमार एवं उमाशंकर पाल सहित तमाम अधिकारियों को कार्यक्रम की बेहतरी के लिए पूरी तरह सक्रिय देखा जा रहा है। डीएम स्वयं हरेक तैयारी का जायजा लेते एवं निर्देश लेते दिखे। वहीं जिलावासियों का आह्वान किया है कि सभी इस समारोह में शामिल हों। वहीं आयोजन समिति के सदस्यों को विशेष रूप से आगाह किया गया है सारे कार्यक्रम ससमय संपादित किए जाएं। वहीं इस कार्यक्रम को लेकर जिलावासियों में भी जिज्ञासा एवं उत्साह देखा जा रहा है।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.