Move to Jagran APP

अनलॉक-1 में खुले दुकान और बाजार, लौटी रौनक

सोमवार जून की पहली तारीख। अनलॉक -1 का पहला दिन।

By JagranEdited By: Published: Mon, 01 Jun 2020 06:58 PM (IST)Updated: Tue, 02 Jun 2020 06:17 AM (IST)
अनलॉक-1 में खुले दुकान और बाजार, लौटी रौनक
अनलॉक-1 में खुले दुकान और बाजार, लौटी रौनक

शिवहर। सोमवार, जून की पहली तारीख। अनलॉक -1 का पहला दिन। शहर में लौटी पहले जैसी रौनक। खुल गईं छोटी बड़ी सभी दुकानें। हर तरफ आते- जाते लोग। कुछ काम से तो कुछ यूं ही नजारा देखने। करीब सवा दो महीने बाद हर चेहरे पर राहत और खुशी की झलक। लेकिन अफसोस कि हर चेहरे पर मास्क नहीं है जो मौजूदा वक्त की सबसे अहम जरूरत है।

loksabha election banner

सड़कों पर दौड़ने लगे वाहन। ऐसे भी लोग कम नहीं जो महीनों बाद बच्चों संग शॉपिग पर निकले हैं। जन जीवन पुन: पटरी पर लौटती दिख रही। लेकिन ²श्य बदला हुआ है। जिला मुख्यालय के इकलौते मॉल वी- मार्ट में जहां लोगों की भीड़ होती थी एसी का आनंद लेने घुस जाते थे अब वो बात नहीं रही। कोरोना संकट ने अतिरिक्त सावधानी बरतने को विवश कर दिया है। मॉल के मुख्य द्वार पर स्क्रीनिग के बाद ही प्रवेश की इजाजत है। नतीजतन यहां पहले जैसी भीड़ नहीं है। सब्जी मंडी में कोई खास अंतर नहीं वहां कल्ह भी मास्कविहीन ग्राहकों की भीड़ भी और आज भी। शारीरिक दूरी का पालन यहां होता कभी नहीं दिखा। वही हाल अन्य दुकानों पर भी दिखाई दे रहा। कोरोना महामारी से बचाव को दिए जा रहे इतने सारे निर्देशों और देश- दुनिया के बिगड़ते हालात से परिचित होने के बावजूद ऐसी लापरवाही समझ से परे है। लोगों की क्रय शक्ति में आई है कमी हां, एक बात और सामने आ रही कि जिस तरह से आज लॉकडाउन में छूट दी गई और जितनी भीड़ होने की उम्मीद थी उस तरह के ²श्य दिखाई नहीं दिए। इसकी एक वजह तो यह कि अब अधिकांश जरुरत की चीजें गांव- गांव तक सहजता से पहुंच रही। व्यवसाय का ट्रेंड बदला है। बाहर से आए प्रवासियों में बड़ी तादाद में लोगों ने फेरी लगा जरुरी सामान बेचना प्रारंभ कर दिया है। दूसरा और सबसे अहम कारण है कि लोगों की क्रय शक्ति में ह्रास हुआ है। फिजूलखर्ची से लोग बच रहे वहीं सोच समझकर पैसे खर्च कर रहे। सावधानी में नहीं आनी चाहिए कोई कमी डीएम अवनीश कुमार सिंह एवं एसपी संतोष कुमार ने जीरो माइल चौक पर लोगों को आगाह किया कि अनलॉक का मतलब यह हरगिज नहीं कि हम मौजूदा संकट के प्रति बेपरवाह हो जाएं। जरुरी सावधानियों में कोई कमी नहीं आनी चाहिए। हम अपने दैनंदिन कार्यों को करें जरुर लेकिन बताए गए निर्देशों का पालन करते हुए। मसलन साफ सफाई के प्रति सजगता, मास्क लगाने एवं शारीरिक दूरी का पालन इसे अपनी आदत में शामिल करने की आवश्यकता है। इस दौरान अधिकारीद्वय ने संदेश स्वरुप वहां मौजूद लोगों के बीच मास्क एवं सैनेटाइजर का भी वितरण किया। मौके पर एसडीपीओ राकेश कुमार नगर थानाध्यक्ष अशोक कुमार राय सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। शिवहर में आज से चलेंगी बसें सोमवार को शिवहर से एक भी बस बाहर के लिए रवाना नहीं हुई। हां अपराह्न में मुजफ्फरपुर से दो- तीन बसें आईं जरुर लेकिन उसमें भी यात्रियों की संख्या काफी कम थी। आलोक ट्रेवल्स के स्थानीय मैनेजर रामप्रवेश सिंह ने बताया कि चुंकि बस के चालक एवं अन्य कर्मी समय पर नहीं पहुंच सके इसलिए आज परिचालन नहीं हो सका। मंगलवार की सुबह से ससमय गाडियां चलेंगी। इसके लिए गाड़ियों की धुलाई, सैनिटाइजेशन सहित अन्य सावधानियां पूरी की जा रही।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.