Move to Jagran APP

जन-जन ने किया जननायक को याद, जन्म दिवस पर कर्पूरी ठाकुर को दी श्रद्धांजलि

शिवहर। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जन नायक कर्पूरी ठाकुर को उनके जन्म दिवस पर रविवार क

By JagranEdited By: Published: Sun, 24 Jan 2021 11:46 PM (IST)Updated: Sun, 24 Jan 2021 11:46 PM (IST)
जन-जन ने किया जननायक को याद, जन्म दिवस पर कर्पूरी ठाकुर को दी श्रद्धांजलि
जन-जन ने किया जननायक को याद, जन्म दिवस पर कर्पूरी ठाकुर को दी श्रद्धांजलि

शिवहर। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जन नायक कर्पूरी ठाकुर को उनके जन्म दिवस पर रविवार को जन-जन ने याद किया। साथ ही उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। शहर स्थित जिला कार्यालय में जदयू के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में जननायक कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धा के पुष्प अर्पित किए गए। जिलाध्यक्ष कमलेश पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक सह जदयू नेता मो. सरफुद्दीन ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर ताउम्र गरीब, दलित, शोषित और उपेक्षित समुदाय के हक के लिए लड़ते रहे। उनका जीवन सादगी से भरा था। उन्होंने कभी भी सिद्धांतों से समझौता नहीं किया। कहा कि, उनके आदर्शों को अपनाकर ही समाज का विकास संभव है। मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष हरिद्वार राय पटेल, कृष्ण नंदन प्रसाद, भोला प्रसाद सहनी, वशिष्ठ राउत, हरिकांत गुप्ता, मो. खलिकुर रहमान, नीरज कुमार सिंह, राजेश कुमार शर्मा, मो. अल्कामा, दीपू भाई पटेल, मो. मुस्तफा, मो. इश्तेयाक आलम, लडू खान आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर कांग्रेस नेता मो. जरार उर्फ जवाहिर ने जदयू की सदस्यता ली। उधर, शहर के मंगल भवन में महागठबंधन के तत्वावधान में आयोजित समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री को याद किया गया। शिवहर प्रखंड राजद अध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता मधुकर की अध्यक्षता में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए विधायक चेतन आनंद ने कहा कि, भारतीय राजनीति में कर्पूरी ठाकुर का सबसे अहम योगदान यह रहा कि वे सदियों से शोषित और वंचित समाज की आवाज बने। उन्हें शोषण और अन्याय के खिलाफ लड़ने का जज्बा दिया। साथ ही उन्हें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक बनाया। वे गांधी, लोहिया और आंबेडकर के बाद पिछड़ों, दलितों और वंचितों के सबसे बड़े नायक थे। कहा कि उनके बताए रास्ते पर चलना और शोषण विहीन समाज की स्थापना ही उस महामानव के प्रति आज की सच्ची श्रद्धांजलि होगी। समारोह को प्रदेश राजद महासचिव सुमित कुमार उर्फ दीपू वर्मा, विधायक प्रतिनिधि राणा संजीव कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह, शिशिर कुमार, अजब लाल, अजय कुमार सिंह, कांग्रेस प्रवक्ता मुकेश कुमार सिंह, ताजपुर मुखिया चंदन कुमार उर्फ मुन्ना सिंह, मो. नसीम अख्तर, अशरफ अली, मो. शमीम, शत्रुध्न सहनी, बबलू खान व जागा राम आदि मौजूद थे।

loksabha election banner

------------------------

त्याग और सादगी की प्रतिमूर्ति थे कर्पूरी ठाकुर

पुरनहिया, संस : पुरनहिया में भी जननायक कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि दी गई। महागठबंधन की ओर से आयोजित समारोह में उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा की गई। प्रखंड राजद अध्यक्ष अनिल यादव की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश कुमार आजाद, प्रदेश सचिव निशांत कुमार झा उर्फ पिटू झा, राजद नेता साहिब सिंह, उदय कुमार सिंह, मो. यूनिस, मो. इसराइल, मो. मुस्ताक, दिनेश राम, विश्वनाथ मंडल, होरिल राय व सतन राय समेत दर्जनों लोगों ने भाग लिया।

------------------------

देश के दूसरे गांधी थे जननायक

तरियानी : प्रखंड के सुराही पंचायत अंतर्गत चौधरी मार्केट में रालोसपा की ओर से कर्पूरी जयंती समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें रालोसपा नेता ठाकुर धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि, जननायक कर्पूरी ठाकुर देश ़के दूसरे गांधी रहे। सादगी और त्याग की प्रतिमूर्ति रहे। उन्होंने अपना पूरा जीवन शोषितों की हक के लिए समर्पित कर दिया। बिदेश्वर पासवान उर्पु विनोवा की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में लोगों ने कर्पूरी जी के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। मौके पर अवकाश प्राप्त शिक्षक सुरेंद्र राम, रत्नेश मालाकार, बालेश्वर शर्मा, राकेश चौधरी, विजय पासवान व युसूफ खां समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।

------------------------

शोषितों की आवाज थे जननायक

डुमरी कटसरी : राजकीय मध्य विद्यालय रोहुआ टोले लक्ष्मीनिया में जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मौके पर शिक्षक हमेश साह ने कहा कि आज कर्पूरी जी के आदर्शों को अपनाने की जरूरत है। कहा कि, जननायक कर्पूरी ठाकुर जबतक जीवित रहे शोषितों और वंचितों की आवाज बनकर गूंजते रहे। वे हमेशा समतामुलक समाज की स्थापना के लिए प्रयास करते रहे। इसी का परिणाम था कि वह कभी चुनाव नहीं हारे। मौके पर रामचंद्र सहनी, जयप्रसाद राय, सीताराम राय, सत्येंद्र प्रसाद सिह, रामयश सहनी, हरेंद्र सहनी, प्रभात कुमार, राजीव कुमार, कुश कुमार व गांधी प्रसाद आदि उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.