Move to Jagran APP

बरसात पूर्व हर हाल में पूरा करें निर्माण कार्य

शिवहर। तकनीकी विभाग की समीक्षा बैठक डीएम अरशद अजीज की अध्यक्षता में सोमवार को हुई। इस दौरान विभागीय

By JagranEdited By: Published: Mon, 25 Jun 2018 11:57 PM (IST)Updated: Mon, 25 Jun 2018 11:57 PM (IST)
बरसात पूर्व हर हाल में पूरा करें निर्माण कार्य

शिवहर। तकनीकी विभाग की समीक्षा बैठक डीएम अरशद अजीज की अध्यक्षता में सोमवार को हुई। इस दौरान विभागीय योजनाओं के कार्य प्रगति की समीक्षा की गई। आरडब्ल्यूडी के अधीनस्थ पथों की पथवार समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, प्रधानमंत्री सड़क योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, नावार्ड, मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना, सात निश्चय योजना की अद्यतन स्थिति पर विमर्श करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश डीएम श्री अजीज ने संबंधित अधिकारियों को दिए। वहीं आरडब्ल्यूडी को जानकारी दी गई कि 6 पथों की निविदा हो गई है जबकि शेष 5 पथों की स्वीकृति के लिए प्रतिवेदन भेजा गया है। वहीं 16 पथों की मरम्मती का डीपीआर भी स्वीकृति के प्रतिवेदित है। अगर कोई पथ छूट गया हो तो यथाशीघ्र उसका सर्वे कराकर 4 जुलाई 18 तक सूची अवश्य भेज दें ताकि स्वीकृति की दिशा में अग्रेतर कार्रवाई की जा सके। निदेश दिया गया कि सभी निर्माणाधीन पथों का निर्माण बरसात से पूर्व हर हाल में पूरे किए जाएं। इधर पथ निर्माण विभाग की समीक्षा में शिवहर- मीनापुर पथ के चौड़ीकरण की समीक्षा हुई। पिपराही बाजार पथ के निर्माण में तेजी लाने की बात कही वहीं सख्त ताकीद की गई कि जेसीबी से हो रहे कार्य एक सप्ताह के अंदर पूरा करें। एनएच 104 के सहायक अभियंता को विशेष हिदायत दी कि निर्माण कार्य शिथिल होने से कई तरह के व्यवधान हो रहे हैं इसलिए एनएच निर्माण में तेजी लाएं। नगर पंचायत को कहा गया कि नआली एवं जल निकासी एक बड़ी समस्या है। इसलिए बचे हुए नालों का शीघ्र निर्माण कराना सुनिश्चित करे वहीं नालों की सफाई बरसात से पूर्व हर हआल में कराएं ताकि बरसात का पानी सुगमता से निकल सके। जीरो माइल चौक के समीप नाले की सफाई यथाशीघ्र कराने का निर्देश दिया गया। पीएचडी के सहायक अभियंता को निदेशित किया गया कि खराब एवं बंद पड़े चापाकलों को ठीक करें तकि लोगों को पानी सहज उपलब्ध हो सके। वहीं जलमीनारों से जलापूर्ति कराने का निर्देश देते हुए नसीहत दी गई कि वाटर सप्लाई का समय निर्धारण कर समाचारपत्रों में प्रकाशित कराएं ताकि लोगों में जागरूकता आए। नलकूप विभाग के सहायक अभियंता को बंद नलकूपों को चालू कराने का निर्देश दिया गया। वही आगाह किया गया कि विद्युत आपूर्ति के अभाव में भी नलकूप बद होने की सूचना है ऐसे में विद्युत विभाग से समन्वय स्थापित कर उसे चालू कराने का सार्थक प्रयास करें। बागमती परियोजना की भी समीक्षा हुई। इस दौरान निर्देश दिया गया कि कमजोर तटबंधों पर विशेष नजर रखी जाए। बाढ़ पूर्व खाली बोरियों का भंडारण सुनिश्चित करें ताकि आपातकाल में उसका मिट्टी भरकर बांध को बचाने में प्रयोग हो सके। वहीं डीएम ने यह भी निदेशित किया कि रेनकट को दुरुस्त करने में विलंब हरगिज न करें। वहीं तटबंध की सुरक्षा में होमगार्ड की प्रतिनियुक्ति एवं उसके कैंप चिन्हित स्थानों पर बनाए जाएं। साथ ही सहायक अभियंताओं के नाम एवं मोबाइल नंबर उसे मुहैया हो जिससे विपरीत परिस्थिति में वह त्वरित सूचना दे सके। मौके पर डीडीसी मो. वारिस खान, वरीय उपसमाहर्ता डॉ. अनिल कुमार दास, एसडीएम आफाक अहमद एवं सभी विभागों के अभियंता सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.