Move to Jagran APP

अबकी बार झांसे में नहीं आएगी बिहार की जनता : तेजस्वी

वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने बिहारियों को सुनहरे सपना दिखाकर वोट की सेंधमारी कर ली और केंद्र की सत्ता पर काबिज हो गई।

By JagranEdited By: Published: Sun, 28 Oct 2018 10:32 PM (IST)Updated: Sun, 28 Oct 2018 10:32 PM (IST)
अबकी बार झांसे में नहीं आएगी बिहार की जनता : तेजस्वी
अबकी बार झांसे में नहीं आएगी बिहार की जनता : तेजस्वी

शिवहर। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने बिहारियों को सुनहरे सपना दिखाकर वोट की सेंधमारी कर ली और केंद्र की सत्ता पर काबिज हो गई। इस बार ऐसा नहीं होगा क्योंकि अब बिहार की जनता पीएम मोदी के जुमला पर भरोसा नहीं करेगी। उलटे इस वादाखिलाफी के लिए सबक सिखाएगी। बीते साढ़े चार वर्षों में सरकार ने एक भी वायदे पूरे नहीं किए। उक्त बातें पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने रविवार को आदर्श मध्य विद्यालय स्थित मंच से कही। जब वे संविधान बचाओ, न्याय यात्रा पर रविवार को शिवहर पहुंचे। कहा कि इसमें हमारे कथित चाचा नीतीश कुमार की बराबर की युगलबंदी रही है जिन्हें बिहार की जनता माफ करने नहीं जा रही। कहा कि बिहार के मतदाताओं के मत का अपमान कर जिस तरह इन्होंने कुर्सी के लिए बीजेपी से सौदेबाजी की उसका हिसाब लेने का वक्त आ गया है। तेजस्वी यादव ने याद दिलाया कि लालू यादव के राज में गरीबों, शोषितों, पिछड़ों एवं दलितों को जो सम्मान मिलता था वह आज नहीं है। रायशुमारी की और बताया कि आज किसी भी ऑफिस में घुसने में डर लगता है। जबकि उस जमाने में आंखे मिलाकर अपने अधिकार की बात एक साधारण जनता करती थी। कहा कि आज संविधान पर खतरा उत्पन्न हो गया है। बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर ने गरीबों के उत्थान के लिए जो आरक्षण का अधिकार दिया था उसे छीनने की साजिशें हो रही हैं। इतना ही नहीं अंदर की बात बताऊं तो जुमलों में पारंगत पीएम मोदी इस फिराक में हैं कि आपके वोट का भी अधिकार छीन लिए जाएं। सावधान किया कि ऐसी सरकार को जो आरएसएस हेड क्वार्टर नागपुर से संचालित है इसे सत्ता से बेदखल करना आज की जरुरत है। नहीं तो गोडसे एवं गोलवरकर की नीति पर चलनेवाली बीजेपी सरकार समाज और देश को टुकड़ों में बांट के सत्ता सुख लेती रहेगी। कहा कि इसमें हमारे चाचा नीतीश कुमार को भी महारथ हासिल है। कुर्सी के लिए इन्हें किसी के साथ जाने में हिचक नहीं है। कभी बीजेपी, कभी मांझी जी, कभी महागठबंधन और पुन: मोदी जी की शरणागति इसका प्रमाण है। राज्य से लेकर केंद्र सरकार तक भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी है। विधि व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। अफसरशाही एवं अपराधियों का आतंक चरम पर है। शराबबंदी एवं बालूबंदी का ढ़ोंग रचकर संपूर्ण बिहारवासियों को मूर्ख बनाया गया है। दोनों कारोबार अप्रत्यक्ष रूप से फल फूल रहा है। आर्थिक रुप से कमजोर कर जनता को बदहाल रखने की बदनीयति है। आज शराबबंदी के बावजूद पांच गुणा कीमत पर घर घर शराब पहुंचाई जा रही है। बालू का ठेका सरकारी के नाम पर कीमत बढ़ने से मजदूर बेकार बैठे हैं। केंद्र सरकार तरह तरह की कागजी योजनाओं की घोषणा कर जधता को मुगालते में रखी है। इन्हीं ड्रामेबाजी की खिलाफत करने पर मेरे परिवार को मुकदमे में फांसकर राजनीतिक क्षति पहुंचाने का कुत्सित षडयंत्र रचा गया है। मेरे पूरे परिवार ही नहीं रिश्तेदारों को भी जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। ¨कतु हम गरीबों के हक की लड़ाई लड़ने से बाज आनेवाले नहीं हैं। जेल जाने से लालू यादव की छवि धूमिल नहीं होनेवाली क्योंकि बिहार की जनता जनता जानती है कि वे गरीबों की आवाज हैं। जिसे जबरन बंद नहीं कराया जा सकता। कहा कि मैं बिहार का बंटाधार करनेवालों को सत्ता से बेदखल करने को चला हूं जिसमें तमाम बिहारवासियों का पुरजोर समर्थन मिल रहा है और यही हमारी थाती है। पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि याद कीजिए 2014 की चुनावी सभाओं में किस तरह बिहार की बोली लगाई गई थी। कितना दूं एक लाख.. दो लाख.. पांच लाख.. एक करोड़..? कहाँ गए वो झूठे वादे। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा भी ख्याली पुलाव ही रहा। प्रतिवर्ष दो करोड़ बेरोजगारों को रोजगार, खाते में 15 लाख रुपये, महिला उत्थान, कृषि में क्रांति सब जुमले की भेंट चढ़ गए। भीड़ को इंगित कर कहा कि फिर से सपनों की दुनिया का सैर कराने बहुरुपियों की फौजें आएंगी। ¨कतु अब सावधान रहने की जरुरत है। फिर से मंदिर- मस्जिद, जाति- धर्म एवं संप्रदाय के नाम पर समाज को बांटने एवं वोट लूटने की साजिशें होंगी। कहा कि संविधान बचाओ न्याय यात्रा का उद्देश्य यही है कि देश को बचाया जाए। सांप्रदायिक ताकतों एवं सत्तालोलुपों से देश एवं राज्य को सुरक्षित रखना है। कहा कि हमारे भारत की यही खूबसूरती है कि यहां विविध जाति, धर्म, भाषा, संप्रदाय के लोग भाईचारे के साथ रहते हैं। यहाँ इसमें जहर घोलनेवालों के लिए स्थान हरगिज नहीं है। आह्वान किया कि आसन्न लोकसभा चुनाव में एनडीए सरकार को हर हाल में सत्ता से बेदखल करना है तभी देश सुरक्षित रहेगा और संविधान सुरक्षित रहेगा।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.