Move to Jagran APP

सारण के डोरीगंज में ट्रक से कुचलकर ट्रक चालक की मौत

आरा छपरा पुल के दक्षिण आरा रोड पर सूरतपुर एवं रायपुर बिदगावां गांव के बीच सीढ़ी के समीप शनिवार की सुबह सात बजे ट्रक से कुचलकर एक ट्रक चालक की मौत हो गई। ट्रक चालक की पहचान भोजपुर जिला अंतर्गत टियर थाना क्षेत्र के अंगरुआ गांव निवासी बैजनाथ सिंह के 22 वर्षीय पुत्र विकास कुमार के रूप में की गई।

By JagranEdited By: Published: Sat, 22 Jan 2022 11:14 PM (IST)Updated: Sat, 22 Jan 2022 11:14 PM (IST)
सारण के डोरीगंज में ट्रक से कुचलकर ट्रक चालक की मौत

सारण। आरा छपरा पुल के दक्षिण आरा रोड पर सूरतपुर एवं रायपुर बिदगावां गांव के बीच सीढ़ी के समीप शनिवार की सुबह सात बजे ट्रक से कुचलकर एक ट्रक चालक की मौत हो गई। ट्रक चालक की पहचान भोजपुर जिला अंतर्गत टियर थाना क्षेत्र के अंगरुआ गांव निवासी बैजनाथ सिंह के 22 वर्षीय पुत्र विकास कुमार के रूप में की गई।

loksabha election banner

डोरीगंज थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ट्रक चालक छपरा की ओर आ रहा था। सूरतपुर एवं रायपुर बिदगावां गांव के बीच सीढ़ी के समीप ट्रक में कोई समस्या आने पर वह नीचे उतरकर चक्का देख रहा था। इसी दौरान छपरा से आरा की ओर तेज रफ्तार में जा रहा ट्रक उसे कुचलते हुए चला गया। ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची डोरीगंज थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजवा दिया। ट्रक बीआर 04जीए 9170 के मालिक अभिषेक कुमार की शिकायत पर डोरीगंज थाने में मामले की प्राथमिकी दर्ज की गई। हालांकि स्थानीय लोगों की मानें तो अचानक ट्रक के अगले हिस्से से आई आवाज पर गाड़ी रोककर चालक नीचे उतरा और झुक कर देखने लगा। इसी बीच कुछ युवक लूटपाट करते हुए उससे उलझ गए। इसी दौरान बदमाशों ने उसे तेज रफ्तार में जा रहे ट्रक के आगे धकेल दिया। इंसेट करें : मार्बल लोडेड ट्रक गड्ढे में पलटा, चालक उपचालक बचे फोटो 22 सीपीआर 13

संवाद सूत्र, मशरक(सारण): मशरक-महम्मदपुर मुख्यमार्ग एसएच- 90 पर चैनपुर रेलवे ओवर ब्रिज से सटे दक्षिण मार्बल लदा 22 चक्का ट्रक यूपी 53ईटी/8975 अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा पलटा। इस घटना में चालक एवं उपचालक बाल बाल बच गए है। ट्रक चालक सतीश कुमार ने बताया कि सामने से तेज गति में आ रही गाड़ी को साइड देने के क्रम में ट्रक अनियंत्रित होकर बायीं ओर गड्ढे में पलट गया। ट्रक पर राजस्थान के कोटा से कोटा स्टोन लोड कर पटना डिलीवरी देने जा रहा था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.