Move to Jagran APP

तारकेश्वर सिंह बने सारण के जलालपुर मुखिया संघ के अध्यक्ष

पंचायत सरकार भवन किशुनपुर में रविवार को नवनिर्वाचित मुखिया की एक बैठक प्रदेश मुखिया महासंघ के अध्यक्ष विष्णु प्रसाद यादव की अध्यक्षता में हुई । उसमें सर्वसम्मति से तारकेश्वर सिंह को मुखिया संघ का अध्यक्ष चुना गया।

By JagranEdited By: Published: Sun, 09 Jan 2022 11:02 PM (IST)Updated: Sun, 09 Jan 2022 11:02 PM (IST)
तारकेश्वर सिंह बने सारण के जलालपुर मुखिया संघ के अध्यक्ष

सारण। पंचायत सरकार भवन किशुनपुर में रविवार को नवनिर्वाचित मुखिया की एक बैठक प्रदेश मुखिया महासंघ के अध्यक्ष विष्णु प्रसाद यादव की अध्यक्षता में हुई । उसमें सर्वसम्मति से तारकेश्वर सिंह को मुखिया संघ का अध्यक्ष चुना गया। श्री सिंह 2006 से 2016 तक मुखिया संघ के अध्यक्ष थे। इस दौरान मुखिया सीमा देवी, धर्मेंद्र कुमार यादव, सुनील राजभर, नागेंद्र मांझी, राजू कुमार साह, सलोनी देवी, मनोरमा देवी, रामावती देवी, पुष्पा देवी, विष्णु प्रसाद यादव तथा उत्तम बैठा आदि मौजूद थे। तारकेश्वर सिंह के तीसरी बार अध्यक्ष बनने पर सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने बधाई देते हुए कहा कि श्री सिंह के नेतृत्व में मुखिया संघ अपने लक्ष्य को प्राप्त करेगा । बधाई देने वालों में नवनिर्वाचित प्रमुख उपेंद्र प्रसाद सुमन, उप प्रमुख संजय यादव नेताजी, बंटी सिंह, संत दामोदर दास जी, मिटू सिंह, पप्पू कुशवाहा, सुभाष सिंह, शीला राय तथा मुनन सिंह आदि शामिल थे। मढ़ौरा में विकास ही मेरी पहली प्राथमिकता : प्रमुख संसू, मढ़ौरा (सारण) : प्रखंड के सभी ग्रामों में विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता है। उक्त बातें प्रखंड की नवनिर्वाचित प्रमुख गायत्री देवी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कही। उन्होंने कहा कि प्रखंड प्रमुख के निर्वाचन के बाद मुझे जनता की सेवा करने का मौका मिला है। बतौर प्रमुख जिस पंचायत में योजनाओं का संचालन नहीं होगा वहां पंचायत समिति सदस्यों को साथ में लेकर सभी पंचायतों में विकास के कार्य का ढांचा तैयारी कर कार्य कराया जाएगा। सड़क निर्माण, नाला निर्माण के अलावे, शिक्षा स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने की विशेष प्राथमिकता होगी। प्रमुख ने बताया कि नये साल में नये योजनाओं की शुरुआत जल्द सभी पंचायतों में होगी। तरैया प्रखंड वार्ड संघ के अध्यक्ष बने राजू तो संरक्षक बने शैलेश संसू, तरैया (सारण) : प्रखंड के रामकोला कालेज परिसर में रविवार को तरैया प्रखंड वार्ड संघ के गठन को लेकर सभी पंचायतों के वार्ड सदस्यों की उपस्थिति में प्रखंडस्तरीय बैठक की गई। उसमें सर्वसम्मति से तरैया पंचायत के वार्ड 01 के वार्ड सदस्य राजू कुमार को प्रखंड वार्ड संघ का अध्यक्ष चुना गया। वे तीसरी बार वार्ड सदस्य के रूप में जीत हासिल किए है। वही संरक्षक गंडार के शैलेश कुमार यादव, उपाध्यक्ष नारायणपुर के माया देवी व डुमरी के सुजीत कुमार, मंत्री तरैया के अविनाश कुमार सिंह, महामंत्री पचभिण्डा के जयनाथ राय, प्रधान महासचिव तरैया के राजा कुमार, महासचिव पोखरेड़ा के पवन कुमार पासवान, सरेया रत्नाकर के पार्वती देवी व माधोपुर के रूपन सहनी, प्रवक्ता तरैया के नितेश कुमार शर्मा, सचिव चैनपुर के जितेन्द्र कुमार गुप्ता, चंचलिया के शैलेश कुमार व भटगाई के दुर्गावती देवी, कोषाध्यक्ष चंचलिया के तुलसी कुमार, उपकोषाध्यक्ष तरैया के पिकी देवी, उपसचिव पचौड़र के रेखा देवी व पचभिण्डा के सिकन्दर साह को चुना गया है। बैठक में चयनित वार्ड सदस्य समेत सभी वार्ड सदस्यों ने अपने-अपने वार्ड में विकास करने का ²ढ़ संकल्प लिया। गड़खा में प्रखंड सरपंच संघ अध्यक्ष बने रामनाथ राय संसू, गड़खा : प्रखंड के ईटवां पंचायत के पूर्व सरपंच के रहमपुर गांव स्थित आवासीय परिसर में हुई नवनिर्वाचित सरपंचों की बैठक में कुदरबाधा ग्राम कचहरी के सरपंच रामनाथ राय को गड़खा प्रखंड सरपंच संघ का अध्यक्ष चुना गया। बैठक में प्रखंड के फेरुसा, महम्मदा,साधपुर, सरगट्टी, मिठेपुर, रामपुर, ईटवा, वाजितपुर, हसनपुरा, मोतीराजपुर, कुदरबाधा, जलालबसंत, श्रीपालबसंत, मिर्जापुर, पंचपटीया, मौजमपुर, नरांव, मीरपुर जुअरा, पिरौना पंचायत के सरपंच एवं उनके प्रतिनिधि शामिल हुए। नव निर्वाचित प्रखंड अध्यक्ष का स्वागत लोगों ने फूलमाला पहना कर किया।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.