Move to Jagran APP

जान लीजिए-19 से 31 जुलाई तक जनसेवा एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें रहेंगी रद

पूर्व मध्य रेल से खुलने/गुजरने वाली जनसेवा एक्सप्रेस सहित कुछ ट्रेनोंं को 19 जुलाई से 31 जुलाई रद करने के साथ ही कुछ का मार्ग परिवर्तन, कुछ ट्रेनों का आंशिक समापन कर चलाया जाएगा।

By Kajal KumariEdited By: Published: Tue, 17 Jul 2018 04:14 PM (IST)Updated: Tue, 17 Jul 2018 11:41 PM (IST)
जान लीजिए-19 से 31 जुलाई तक जनसेवा एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें रहेंगी रद
जान लीजिए-19 से 31 जुलाई तक जनसेवा एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें रहेंगी रद

सारण [जेएनएन]। उतर रेलवे के फिरोजपुर मंडल के अमृतसर यार्ड में 19 जुलाई से 31 जुलाई, 2018 तक नन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना है। इसको लेकर पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से खुलने/गुजरने वाली जनसेवा एक्सप्रेस सहित कुछ ट्रेनों को रद करने के साथ ही कुछ का मार्ग परिवर्तन एवं कुछ ट्रेनों का आंशिक समापन कर चलाया जाएगा।

loksabha election banner

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार के अनुसार नन इंटरलाकिंग को लेकर 19 से 30 जुलाई 2018 तक रद की जाने वाली ट्रेनों में

-15209 सहरसा-ंअमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस, 15210 अमृतसर-सहरसा जनसेवा एक्सप्रेस 26 से 31 जुलाई तक रद

-14603 सहरसा-अमृतसर जनसाधारण एक्स. 20 एवं 27 जुलाई को

-14604 अमृतसर-सहरसा जनसाधारण एक्स. 25 एवं 01 अगस्त को

-15933 डिब्रूगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस 24 को

-15934 अमृतसर-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस 27 जुलाई को रद रहेगी

आंशिक रूप से समाप्त/प्रारंभ कर चलाई जाने वाली गाडिय़ों में...

-17 से 30 जुलाई, 2018 तक जयनगर से खुलने वाली 14673/49 जयनगर-अमृतसर शहीद  व सरयू जमुना एक्सप्रेस अमृतसर के स्थान पर अम्बाला स्टेशन तक ही जाएगी एवं वापसी में 19 से 01 अगस्त, 2018 तक 14674/50 अमृतसर-जयनगर शहीद व सरयू जमुना एक्सप्रेस अमृतसर के बजाय अम्बाला स्टेशन से खुलेगी।

अर्थात अम्बाला और अमृतसर के बीच ये ट्रेनें रद्द रहेंगी।

22 एवं 29 जुलाई, 2018 को सहरसा से खुलने वाली 15531 सहरसा-अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस अमृतसर के स्थान पर लुधियाना स्टेशन तक ही जाएगी एवं वापसी में 23 एवं 30 जुलाई, 2018 को 15532 अमृतसर-सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस अमृतसर के बजाय लुधियाना स्टेशन से खुलेगी अर्थात लुधियाना और अमृतसर के बीच ये ट्रेनें रद्द रहेंगी।

-इसी प्रकार 17 जुलाई से 29 जुलाई, 2018 तक कटिहार से खुलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस उत्तर रेलवे के दिल्ली और फिरोजपुर के बीच 210 मिनट नियंत्रित करके चलायी जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.