Move to Jagran APP

पहली अप्रैल से बदलेगा कई ट्रेनों का प्लेटफॉर्म

जासं, छपरा : छपरा जंक्शन के रास्ते चलने वाली कई ट्रेनों के प्लेटफॉर्म में परिवर्तन किया गया है। इस आ

By JagranEdited By: Published: Fri, 22 Mar 2019 06:25 PM (IST)Updated: Fri, 22 Mar 2019 06:25 PM (IST)
पहली अप्रैल से बदलेगा कई ट्रेनों का प्लेटफॉर्म
पहली अप्रैल से बदलेगा कई ट्रेनों का प्लेटफॉर्म

जासं, छपरा : छपरा जंक्शन के रास्ते चलने वाली कई ट्रेनों के प्लेटफॉर्म में परिवर्तन किया गया है। इस आशय की जानकारी रेलवे जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने मंगलवार को दी। उन्होंने बताया कि गोरखपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या-6 पर बाशेवल एप्रन के निर्माण के लिए एक अप्रैल से 45 दिनों का ब्लॉक दिया जाना है। इस वजह से एक अप्रैल से ट्रेनों का प्लेटफार्म परिवर्तन किया जाएगा। इसमें 11124 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस प्लेटफार्म संख्या छह की जगह अब चार पर आएगी। 15210 अमृतसर-सहरसा जनसेवा एक्सप्रेस 12524 नई दिल्ली - न्यू जलपाइगुड़ी एक्सप्रेस, 12408 अमृतसर - न्यू जलपाइगुड़ी एक्सप्रेस, 19601 उदयपुर - न्यू जलपाइगुड़ी एक्सप्रेस प्लेटफार्म संख्या 6 की जगह 5 पर आएगी। वहीं 15656 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या एक्सप्रेस प्लेटफार्म संख्या 6 के बदले 7 पर, 13507 आसनसोल-गोरखपुर एक्सप्रेस 6 की जगह 8 पर और11015 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर प्लेटफार्म नंबर 6 की जगह एक नंबर पर आएगी। पीआरओ ने बताया कि 22531 छपरा-मथुरा जंक्शन एक्सप्रेस प्लेटफार्म संख्या एक की जगह तीन पर, 75002 गोंडा-गोरखपुर डेमू, 75003 गोरखपुर-बढ़नी डेमू गाड़ी प्लेटफार्म छह की जगह चार पर आएगी। वहीं 22424 अमृतसर - गोरखपुर एक्सप्रेस व 22423 गोरखपुर - अमृतसर एक्सप्रेस 5 की जगह 9 से जाएगी।

loksabha election banner

15274 आनंद विहार टर्मिनल -रक्सौल एक्सप्रेस 6 की जगह 5 पर और 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस प्लेटफार्म संख्या छह के बदले 4 पर आएगी। 

22532 मथुरा जंक्शन- छपरा एक्सप्रेस 6 के बदले 4 पर और 55142 नौतनवा-गोरखपुर सवारी गाड़ी 6 के बदले 7 पर आएगी । 55119 गोरखपुर-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी भी 6 के बदले 7 से और 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस प्लेटफार्म संख्या 6 के स्थान पर प्लेटफार्म संख्या 4 पर आएगी ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.