Move to Jagran APP

तरैया के भटगाई में ¨हदकेसरी बांध टूटा

सारण। तरैया थाना क्षेत्र के भटगाई पंचायत के भटगाई गांव में रविवार की रात्रि में पानी के

By JagranEdited By: Published: Wed, 30 Aug 2017 03:07 AM (IST)Updated: Wed, 30 Aug 2017 03:07 AM (IST)
तरैया के भटगाई में ¨हदकेसरी बांध टूटा
तरैया के भटगाई में ¨हदकेसरी बांध टूटा

सारण। तरैया थाना क्षेत्र के भटगाई पंचायत के भटगाई गांव में रविवार की रात्रि में पानी के तेज बहाव के कारण ¨हद केसरी बांध टूट गया जिससे परौना गांव में पानी का स्तर फिर बढ़ने लगा। ¨हदकेसरी बांध टूटने की खबर गांव में तेजी से फैल गई। एक तो पहले से ही पानी की त्रासदी से लोग परेशान थे, दूसरे ¨हद केसरी बांध टूटने से पानी का स्तर और बढ़ गया। जिससे गांव में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। लोगों ने इसकी सूचना प्रखंड के पदाधिकारियों को दी लेकिन रात्रि हो जाने के कारण कोई पदाधिकारी वहां जायजा लेने के लिए नहीं पहुंच सके।

loksabha election banner

उधर, बाढ़ का कहर झेल रहे तरैया के भटगाई पंचायत के लोग अपने घर में ही परदेसी की ¨जदगी जीने को विवश है। पंचायत का लगभग आधा दर्जन सड़क टूट जाने से प्रखंड एवं जिला मुख्यालय से संपर्क टूट सा गया है। लोग आवश्यक सामान की खरीदारी के लिए इन सड़कों एवं पुलों के समीप बांस का चचरी बनाकर आवागमन चालू किए हैं वह भी पैदल या साइकिल से। स्थानीय समाजसेवी पपली ¨सह ने इन कार्यों का बीड़ा उठाया और ग्रामीणों के सहयोग से तत्काल चार स्थानों पर बांस का चचरी बनवाकर इस पार से उस पार जाने लायक बनवाया। सड़क टूट जाने से खासकर परौना गांव का संपर्क चारों तरफ से टूट गया है। मंझोपुर, परौना,भटगाई सड़क पर बना पुल बह जाने, मंझोपुर मोलनापुर सड़क मंझोपुर स्कूल के पास एवं आगे टूट जाने के कारण, मंझोपुर चबूतरा से संग्रामपुर ओ पी तक सड़क टूट जाने के कारण स्थिति नारकीय हो गई है। गांव के चारों तरफ से पानी से गिर जाने के कारण स्थानीय प्रशासन भी सभी जरुरतमंदों तक नहीं पहुंच पा रही है। लोग राहत शिविरों में आकर खाना खा रहे हैं एवं पुन: अपने घर को जा रहे हैं। रही-सही कोर-कसर शनिवार की रात्रि पूरी हो गई जब ¨हद केसरी बांध पर बनी सड़क के ऊपर से गिर रहा पानी सड़क को करीब 15 फीट में तोड़ दिया। पानी के दबाव के कारण सड़क अचानक टूट गया और तेज धार बहने लगी। तेज धार के सामने पड़ने वाला नवल किशोर ¨सह के घर पर खतरा मंडराने लगा है। चार दिन पूर्व बांध के समीप से बह रहे तेज धार पानी में रामेश्वर ¨सह का दलान ध्वस्त हो गया था। उसी के बगल में एक राहत कैंप चल रहा है। यहां पर सैकड़ों विस्थापित परिवार शरण लिए हुए हैं। अभी भी उक्त पंचायत में बाढ़ का कहर जारी है। लोग सहायता के लिए टकटकी लगाए हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.