Move to Jagran APP

कालेज कर्मियों को शिक्षक संघ ने दिया नैतिक समर्थन

सारण। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों के कर्मियों ने दसवें दिन बुधवार को भी नगरपा

By Edited By: Published: Wed, 12 Aug 2015 08:47 PM (IST)Updated: Wed, 12 Aug 2015 08:47 PM (IST)
कालेज कर्मियों को शिक्षक संघ ने दिया नैतिक समर्थन

सारण। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों के कर्मियों ने दसवें दिन बुधवार को भी नगरपालिका चौक पर धरना दिया। धरना पर बैठे कर्मचारी जगदम कॉलेज के प्राचार्य केके बैठा को हटाने एवं कर्मचारियों को निलंबन मुक्त करने व कर्मचारियों पर दर्ज मुकदमा हटाने की मांग कर रहे थे। इस बीच जगदम कालेज शिक्षक संघ ने कॉलेज कर्मियों के हड़ताल का नैतिक समर्थन देने का ऐलान किया है। अध्यक्ष डा. चिरंजीवी लोचन ने जिला प्रशासन एवं जेपी विश्वविद्यालय प्रशासन से आंदोलन समाप्त करने का अनुरोध किया है ताकि कॉलेज का कार्य सुचारू ढंग से चल सके। कर्मचारियों के हड़ताल के कारण कॉलेजों में कार्य पूरी तरह से ठप है। इस मौके पर प्रभुनाथ साह, जगरनाथ यादव, योगेंद्र प्रसाद राय, लक्ष्मी नारायण प्रसाद, अभय रंजन सिंह, संजीत कुमार ंिसंह, अमरनाथ सिंह, शशि कुमार, शंभु पटेल, ब्रजेंद्र सिंह, रामरतन शर्मा, संतोष कुमार, मनोरंजन प्रसाद सिंह, विश्वास रंजन, इन्द्रमणी सिंह, श्रीनिवास सिंह, नवलेश कुमार, प्रेम कुमार, अनूप कुमार, पवन ंिसंह, धर्मनाथ साह, मुकुंद कुमार, संतोष तिवारी, त्रिलोकी नाथ ंिसंह, हरि चरण आदि मौजूद थे।

loksabha election banner

इनसेट :

डीईओ ने किया विद्यालयों का निरीक्षण

छपरा : जिला शिक्षा पदाधिकारी चंद्रशेखर पाठक ने बुधवार को छपरा नगर एवं सदर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में डीईओ ने साइकिल, पोशाक व छात्रवृत्ति राशि के वितरण कार्य का अवलोकन किया। जिला शिक्षा पदाधिकारी चंद्रशेखर पाठक के निरीक्षण में राजकीय मध्य विद्यालय विष्णपुरा में एक सप्ताह से एमडीमए बंद होने पर एचएम उर्मिला कुमारी को फटकार लगायी। डीईओ ने एमडीएम बंद होने पर एचएम से शो काज किया है। वही रिविलंगज प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय इनई में भी एमडीएम नहीं बनने पर एचएम से शो काज किया गया है।

इनसेट :

रिविलगंज के बीईओ की होगी निलंबन की अनुशंसा

छपरा : रिविलगंज के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को डीपीओ (स्थापना) के निर्देश के बाद भी बबन माधव उच्च विद्यालय सिताब दियारा के एचएम बबन सिंह पर प्राथमिकी दर्ज नहीं कराना महंगा पड़ा। बार-बार आदेश देने के बाद भी जब बीईओ ने एचएम पर प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी। जिस पर डीपीओ ने बीईओ पर प्रपत्र (क) गठित कर निलंबित करने की अनुशंसा शिक्षा विभाग से की है। उल्लेखनीय हो कि बबन माधव उच्च विद्यालय के एचमए से वर्ष 2012-13 एवं 2014-15 का वेतन राशि की उपयोगिता प्रमाण पत्र मांगी गयी थी। जिसे उन्होंने नहीं दिया। इतना ही नहीं एचएम ने बिहार के बदले उत्तर प्रदेश के बच्चों का नामांकन स्कूल में कर दिया है। जिस पर बीईओ से कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया था।

इनसेट :

डीपीओ ने की एमडीएम की जांच, तीन एचएम पर कार्रवाई तय

छपरा : जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (एमडीएम) अवधेश बिहारी ने बुधवार को चार विद्यालयों में एमडीएम की जांच की। जिसमें तीन विद्यालय में एमडीएम में घोर अनियमितता पायी गयी। डीपीओ ने बनियापुर प्रखंड के मध्य विद्यालय चेतना छपरा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय नवादा, मध्य विद्यालय सोहई एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय मझौली एवं प्राथमिक विद्यालय छपवा खुर्द का औचक निरीक्षण किया। जिसमें मीनू के अनुसार एमडीएम नहीं बनाने व एमडीएम पंजी में अनियमितता मिली। जिस पर एचएम पर कार्रवाई करने का आदेश डीपीओ ने दिया।

इनसेट :

एआईएसएफ का मना 80 वां स्थापना दिवस

छपरा : एआईएसएफ का 80 वां स्थापना दिवस बुधवार को मनाया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संयोजक राहुल कुमार यादव ने की। वक्ताओं ने जेपी विश्वविद्यालय में व्याप्त अराजकता के खिलाफ आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर सीनेट सदस्य चुल्हन प्रसाद सिंह, केएन सिंह, रामबाबू यादव, विकास कुमार गुप्ता, राजीव कुमार, उपेंद्र कुमार, अजय कुमार यादव, राहुल कुमार मिश्रा, अजीत कुमार, गणेश कुमार, नवजीवन कुमार आदि मौजूद थे।

इनसेट :

नियोजित शिक्षकों ने वेतनमान मिलने पर खुशी जतायी

छपरा : नियोजित शिक्षकों के वेतनामन मिलने पर माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव राजा जी राजेश व अनुमंडल सचिव सुजीत कुमार ने खुशी व्यक्त किया है। शिक्षक नेताओं ने कहा कि शिक्षा विभाग ने अधिसूचना जारी कर नियोजित शब्द का काला धब्बा खत्म कर दिया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.