मशरक(सारण), संवाद सूत्र। सारण के मशरक में ईंट से कूचकर महिला की निर्मम हत्या कर दिए जाने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। मामला मशरक थाना के धवरी मदारपुर गांव का है। मृतक धवरी मदारपुर के जवाहर प्रसाद के 45 वर्षीय पत्नी लालचुन्नी देवी बताई जा रही है।

मृतका की पुत्री रोशनी कुमारी ने मशरक थाना में गांव के ही छोटेलाल मांझी को नामजद अभियुक्त बनाया है। घटना की सूचना मिलने पर मशरक पुलिस इंस्पेक्टर राधेश्याम प्रसाद, थानाध्यक्ष राजेश चौधरी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए।

घटना के वक्त पड़ोसी के घर गई थी बेटी

घटना को लेकर मृतक महिला की बेटी रोशनी कुमारी ने बताया कि वह पड़ोस के बैजनाथ ठाकुर के घर जन्मदिन की पार्टी में गई थी। रविवार की रात करीब 8 बजे घर लौटी तो देखा कि मशरक थाना क्षेत्र के सनकौली गांव के स्वर्गीय नगीना मांझी का पुत्र छोटेलाल मांझी मां को ईंट से मार रहा था। मां को बचाने के लिए जब बेटी चिल्लाने लगी तो छोटेलाल मांझी ईंट छोड़कर भाग गया।

महिला की हो चुकी थी मौत

बेटी ने प्राथमिकी में बताया कि मां को जब उठाने लगी तो वह जमीन से नहीं उठी। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि मां की मौत हो चुकी है। मृत महिला के पति जवाहर प्रसाद छपरा में राजमिस्त्री के साथ लेबर का काम करता है। वहीं मृत महिला अपनी बेटी रोशनी कुमारी के साथ गांव में रहती थी। महिला को 4 बेटियां और 2 बेटे हैं। बड़े बेटे की शादी हो गया है। छोटा अविवाहित है। दोनों गुजरात में प्राइवेट फैक्ट्री में काम करता है।

आरोपित की तलाश में जुटी पुलिस

वहीं, चार बेटियों में तीन विवाहित है। रोशनी अभी अविवाहित है, जो अपनी मां के साथ घर पर रहती है। समाचार प्रेषण तक अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी। पुलिस अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी अभियान चला रही है।

Edited By: Aditi Choudhary