Move to Jagran APP

जिले में 1.28 लाख किसानों को कृषि इनपुट अनुदान में 56.20 करोड़ की राशि स्वीकृत

सूखे की मार झेल रहे 1.28 लाख किसानों को 56.20 करोड़ कृषि इनपुट अनुदान की राशि स्वीकृत की गई है। जांच एवं सत्यापन के बाद पिछले एक माह के अंदर करीब 1 लाख 5 हजार किसानों के बैंक खाते में करीब 56 करोड़ 20 लाख रुपए का अनुदान राशि भेजा गया है।

By JagranEdited By: Published: Mon, 14 Jan 2019 11:49 PM (IST)Updated: Mon, 14 Jan 2019 11:49 PM (IST)
जिले में 1.28 लाख किसानों को कृषि इनपुट अनुदान में 56.20 करोड़ की राशि स्वीकृत

जागरण संवाददाता, छपरा : सूखे की मार झेल रहे 1.28 लाख किसानों को 56.20 करोड़ कृषि इनपुट अनुदान की राशि स्वीकृत की गई है। जांच एवं सत्यापन के बाद पिछले एक माह के अंदर करीब 1 लाख 5 हजार किसानों के बैंक खाते में करीब 56 करोड़ 20 लाख रुपए का अनुदान राशि भेजा गया है। जिले में 1 लाख 57 हजार 88 आवेदनों में अबतक अंतिम तौर पर 1 लाख 28 हजार 816 किसानों के आवेदन को स्वीकृत किया गया जबकि करीब 19 हजार 65 किसानों के आवेदनों को रद्द कर दिया गया है। विभाग का कहना है कि किसानों के आवेदन पर जांच एवं सत्यापन कार्य को गत 6 जनवरी तक पूरा कर सब्सिडी की राशि उनके खाते में भेज देने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन आवेदनों की संख्या अधिक होने तथा एक ही परिवार से कई-कई आवेदन आ जाने के कारण इसके निष्पादन में देरी हुई है। पहली जांच में 1 लाख 37 हजार 715 आवेदन अनुशंसित :

loksabha election banner

कृषि इनपुट सब्सिडी के लिए जिले के 20 प्रखंडों से कुल 1 लाख 57 हजार 88 किसानों ने ऑनलाइन आवेदन की जांच एवं सत्यापन में कृषि समन्वयकों की 120 टीम लगी हुई थी। यह टीम अपने-अपने पंचायतों में आवेदक किसानों, पंचायत के निर्वाचित प्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों की उपस्थिति में उनके सूखा राहत अनुदान दावे का भौतिक सत्यापन कर अपनी रिपोर्ट दी है। कृषि समन्वयकों ने जांच के दौरान 19 हजार 57 आवेदनों को रद्द कर दिया। प्रखंडस्तर से कुल 1 लाख 37 हजार 715 आवेदन अनुशंसित हुए थे। इसके बाद जिला कृषि पदाधिकारी ने 7 और एडीएम ने 1 आवेदन को रद्द कर दिया। कुल 1.28 लाख किसानों को 56.20 करोड़ राशि स्वीकृत :

जिले में कुल 1 लाख 28 हजार 816 किसानों को इनपुट अनुदान स्वीकृत हुआ है। इसमें डीएओ एवं एडीएम स्तर से 56 करोड़ 19 लाख 59 हजार 605 रुपए की मंजूरी मिली है। एप्रुवल के बाद राज्य मुख्यालय से एक लाख से अधिक किसानों को अनुदान की राशि उनके बैंक खाते में भेजी जा चुकी है। शेष को यह राशि भेजे जाने की प्रक्रिया चल रही है। इसमें सबसे अधिक बनियापुर में 14 हजार 237, गरखा में 12 हजार 665 तथा दरियापुर में 11 हजार 464 आवेदन मंजूर हुए हैं जबकि सबसे कम दिघवारा में 1652 और रिविलगंज में 1836 आवेदन की स्वीकृत हो सके हैं। बीस प्रखंडों में से 17 में शत-प्रतिशत निष्पादन किया गया जबकि मशरक और अमनौर में 99 फीसद तथा सोनपुर में 97 फीसद का ही निष्पादन हो सका है। प्रखंडों में इतने आवेदन, इतने की स्वीकृति

1- बनियापुर- 15,014 - 14,237

2- दिघवारा- 2,409 - 1,652

3- एकमा- 7,239 - 6,806

4- गरखा- 13,986 - 12,665

5- इसुआपुर- 6,987 - 5,935

6- जलालपुर- 5,680 - 5,313

7- लहलादपुर- 3,596 - 3,472

8- मकेर- 4,806 - 3,894

9- मांझी- 8,559 - 7,867

10- मढ़ौरा- 8,105 - 6,917

11- नगरा- 5,135 - 4,987

12- परसा- 5,126 - 4,864

13- रिविलगंज- 2,000 - 1,836

14- तरैया- 12,644 - 7,071

15- दरियापुर- 15,885 - 11,464

16- छपरा- 8,910 - 6,769

17- पानापुर- 9,400 - 6,626

18- मशरख- 8,765 - 6,035

19- अमनौर- 7,730 - 6,558

20- सोनपुर- 5,112 - 3,848 सारण जिले का आंकड़ा-

कुल पड़े आवेदन- 1,57,088

अबतक जांच पूरी- 1,56,772

कुल लाभुक किसान- 1,28,816

कुल राशि स्वीकृत- 56,19,59,605

अबतक दावा खारीज- 19,065 वर्जन-

सारण जिले में कृषि इनपुट अनुदान के लिए राज्य भर में सबसे अधिक 1 लाख 57 हजार ऑनलाइन आवेदन मिले थे। किसानों के दावे की जांच एवं सत्यापन में लगातार काम करा कर 17 प्रखंडों में शत-प्रतिशत दावे का निष्पादन कर दिया गया है। शेष में करीब 99 फीसद का निष्पादन हो चुका है। बचे हुए आवेदनों पर भी तेजी से काम चल रहा है। शीघ्र ही इसका निबटारा करा दिया जाएगा।

- सुब्रत कुमार सेन,

जिलाधिकारी, सारण।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.