Move to Jagran APP

घाट की साफ-सफाई व सुरक्षा को ले कई निर्देश

दल¨सहसराय अनुमंडल में छठ पर्व के अवसर पर घाटों की साफ सफाई व्यवस्था को लेकर रविवार को प्रशासनिक अधिकारियों एवं नपं के इओ व उप मुख्य पार्षद ने नपं क्षेत्र के तहत आने वाले विभिन्न घाटों का जायजा लिया।

By JagranEdited By: Published: Sun, 11 Nov 2018 07:06 PM (IST)Updated: Sun, 11 Nov 2018 07:06 PM (IST)
घाट की साफ-सफाई व सुरक्षा को ले कई निर्देश
घाट की साफ-सफाई व सुरक्षा को ले कई निर्देश

समस्तीपुर । दल¨सहसराय अनुमंडल में छठ पर्व के अवसर पर घाटों की साफ सफाई व्यवस्था को लेकर रविवार को प्रशासनिक अधिकारियों एवं नपं के इओ व उप मुख्य पार्षद ने नपं क्षेत्र के तहत आने वाले विभिन्न घाटों का जायजा लिया। एसडीओ विष्णुदेव मंडल एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुंदन कुमार के नेतृत्व में अधिकारी ने प्रत्येक घाट पर पहुंच साफ-सफाई व लोगों की सुविधा का जायजा लिया। उन्होंने नगर पंचायत के कर्मचारी को आदेश दिया कि नदी घाटो पर पानी की गहराई को चिह्नित करते हुए बांस से बैरिके¨टग करते हुए नोटिस लगाने का आदेश दिया। एसडीओ विष्णुदेव मंडल, डीएसपी कुंदन कुमार, डीसीएलआर ज्ञानेंद्र कुमार, नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद चंदन प्रसाद, इओ हेमंत कुमार, अंचलाधिकारी अमरनाथ चौधरी, थानाध्यक्ष नरेश पासवान आदि पदाधिकारी ने गोला घाट, कदम घाट, प्रभुजी घाट,पगड़ा घाट, पुल पगड़ा घाट , जायजपट्टी घाट, सीढी घाट, पगड़ा पुल घाट का जायजा लिया वही इस दौरान थाना पोखर घाट अलावे विभिन्न घाटो का निरीक्षण किया तथा सुरक्षा व प्रकाश व्यवस्था के संबंध मे संबंधित अधिकारियों व दंडाधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

loksabha election banner

वारिसनगर, संस: प्रखंड क्षेत्र से होकर गुजरने वाली बुढी गंडक नदी में अवस्थित छठ घाटों का बीडीओ अजमल परवेज तथा सीओ भूवनेश्वर झा ने रविवार को निरीक्षण किया। मथुरापुर घाट, हांसा पंचायत स्थित राजघाट, ग्वाला घाट, नागरबस्ती स्लुईस गेट घाट, सारी पंचायत स्थित अकबरपुर पितौझिया धोबी घाट, सहनी घाट सहित अन्य छठ घाटों का निरीक्षण करते हुए संबधित पंचायत के पंचायत सचिव को छठ घाटों की साफ-सफाई तथा नदी में पानी की गहराई को देखते हुए सीमा निर्धारण कर बांस-बल्ला से बेरिके¨टग करते हुए लाल कपड़ा बांधने का निर्देश दिया। साथ हीं लोगों से छठ घाटों पर शांतिपुर्वक महापर्व को मनाकर निर्धारित सीमा के अन्दर रहने की अपील की। मौके पर पैक्स अध्यक्ष जीवछ महतो, थानाध्यक्ष पवन कुमार, मुखिया अब्दुल समद खान, पंचायत समिति सदस्य जितेन्द्र ¨सह, उपमुखिया पवन कुमार, ओमप्रकाश पुर्वे सहित संबंधित पंचायत के पंचायत सचिव व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.