Move to Jagran APP

22 व 25 नवंबर को ट्रेनों का परिचालन प्रभावित

रेलवे ट्रैकों के रखरखाव कार्य हेतु नरकटियागंज- पनियहवा रेलखंड पर 22 एवं 25 नवंबर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इसके लिए दोनों तिथि को 1.20 से 6.20 बजे तक कार्य चलेगा।

By JagranEdited By: Published: Fri, 22 Nov 2019 01:03 AM (IST)Updated: Fri, 22 Nov 2019 01:05 AM (IST)
22 व 25 नवंबर को ट्रेनों का परिचालन प्रभावित
22 व 25 नवंबर को ट्रेनों का परिचालन प्रभावित

समस्तीपुर । रेलवे ट्रैकों के रखरखाव कार्य हेतु नरकटियागंज- पनियहवा रेलखंड पर 22 एवं 25 नवंबर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इसके लिए दोनों तिथि को 1.20 से 6.20 बजे तक कार्य चलेगा। परिणामस्वरूप उक्त अवधि के दौरान उपरोक्त रेलखंड से गुजरने वाली ट्रेनों को रद एवं नियंत्रित कर चलाई जाएंगी। इसमें नरकटियागंज-गोरखपुर-नरकटियागंज के लिए चलने वाली ट्रेन संख्या 55081/55082 सवारी गाड़ी, गोरखपुर-नरकटियागंज के लिए चलने वाली सवारी गाड़ी 55074 सवारी गाड़ी 21 एवं 24 नवंबर और नरकटियागंज-गोरखपुर के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 55073 सवारी गाड़ी 22 एवं 25 नवंबर को रद रहेंगी। नियंत्रित कर चलाई जाने वाली ट्रेनें

loksabha election banner

गोरखपुर से नरकटियागंज के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 55042 सवारी गाड़ी 22 एवं 25 नवंबर को कप्तानगंज और पनियहवा के बीच 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी। इसके अलावा आनंद विहार से मुजफ्फरपुर के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 12558 सप्तक्रांति एक्सप्रेस कप्तानगंज और पनियाहवा के बीच 21 एवं 24 नवंबर को 45 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएंगी। वहीं गोरखपुर-नरकटियागंज के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 55030 सवारी गाड़ी का 21 एवं 24 नवंबर को आंशिक समापन पनियाहवा स्टेशन पर किया गया है। साथ ही नरकटियागंज-गोरखपुर के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 55041 सवारी गाड़ी का 22 एवं 25 नवंबर को पनियाहवा स्टेशन से प्रारंभ किया जाएगा। मार्ग परिवर्तित होकर चलेंगी तीन जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनें

बिलासपुर रेल मंडल के ब्रजराजनगर और बेलपाहाड़ स्टेशनों पर एनआइ कार्य को लेकर पूर्व मध्य रेल की तीन जोड़ी ट्रेनें बिलासपुर मंडल में परिवर्तित मार्ग होकर परिचालित होगी। इसमें तीसरी और चौथी रेल लाइन को चालू करने के लिए एनआई कार्य कराया जा रहा है। इसमें हैदराबाद-रक्सौल के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 17005 एक्सप्रेस 21, 28 नवंबर और 5 व 12 दिसंबर, रक्सौल-हैदराबाद के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 17006 एक्सप्रेस 24 नवंबर एवं 1, 8 एवं 15 दिसंबर, सिकंदराबाद-दरभंगा के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 17007 एक्सप्रेस 23, 26 एवं 30 नवंबर और 3, 7, 10, 14 व 17 दिसंबर, दरभंगा-सिकंदराबाद के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 17008 एक्सप्रेस 22, 26 व 29 नवंबर और 3, 6, 10, 13 एवं 17 दिसंबर, सिकंदराबाद-बरौनी के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 07009 स्पेशल 24 नवंबर और 1, 8 व 15 दिसंबर और बरौनी-सिकंदराबाद के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 07010 स्पेशल 27 नवंबर और 4, 11 एवं 18 दिसंबर को मार्ग परिवर्तित होकर परिचालित होंगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.