Move to Jagran APP

संत शिरोमणी ने कर्म पर रखी भक्ति की बुनियाद

गढ़ी महंथ रामेश्वरदास महाविद्यालय मोहनपुर के प्रांगण में मंगलवार को रविदास जयंती सह मिलन समारोह में का उद्घाटन करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद नित्यानंद राय ने कहा कि संत रविदास ने भक्ति की बुनियाद कर्म पर रखी थी।

By JagranEdited By: Published: Tue, 19 Feb 2019 11:01 PM (IST)Updated: Tue, 19 Feb 2019 11:01 PM (IST)
संत शिरोमणी ने कर्म पर रखी भक्ति की बुनियाद
संत शिरोमणी ने कर्म पर रखी भक्ति की बुनियाद

समस्तीपुर। गढ़ी महंथ रामेश्वरदास महाविद्यालय मोहनपुर के प्रांगण में मंगलवार को रविदास जयंती सह मिलन समारोह में का उद्घाटन करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद नित्यानंद राय ने कहा कि संत रविदास ने भक्ति की बुनियाद कर्म पर रखी थी। उनके अनुयायियों को भी उनसे सीख कर कर्म आधारित भक्ति करनी चाहिए। जिला परिषद अध्यक्ष प्रेमलता ने कहा कि हमें आपसी द्वेश, इष्र्या और भेदभावों को मिटाकर आगे बढ़ने के लिए हमेशा तत्पर रहना होगा। आपसी भाईचारा ही संत रविदास के प्रति सच्ची श्रद्धा कहलाएगी। जिला परिषद उपाध्यक्ष अनिल कुमार ¨सह ने अपने उद्गार में महादलितों को संगठित होने का आह्वान करते हुए कहा कि संत रविदास जी अपने समय में मानव जाति के लिए लड़ाई लड़ी थी। इसके पूर्व आगत अतिथियों द्वारा संत रविदास की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन किया गया। अनुसूचित जाति महादलित विकास समिति मोहनपुर की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुकेश राम ने की। संचालन नवल किशोर राम ने किया। कार्यक्रम को पूर्व सांसद अश्वमेघ देवी, पूर्व विधायक अजय कुमार बुलगानीन, भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुशील चौधरी, राजेश ¨सह, राजकपूर ¨सह, सत्येन्द्र ¨सह, उमाशंकर ¨सह, जयनाथ ठाकुर, मिथिलेश झा, पूर्व प्रमुख कलकांत राय, पवन यादव, जिलाध्यक्ष रामसुमरण ¨सह, युगल राय, महेश राय, नवल भक्त, कृष्ण कुमार चौधरी, जयमंगल यादव आदि ने संबोधित करते हुए संत रविदास को समाजसुधारक व महान भक्त बतलाया। कार्यक्रम के बीच - बीच में चंदन व्यास व अन्य कलाकारों द्वारा संगीत के द्वारा वातारवरण को सरस बनाया जा रहा था। वहीं सोनू सरकार की जादूगरी को देखकर उपस्थित लोग अचंभित हो रहे थे। मौके पर धर्मेन्द्र साह, सोमनाथ राम, विनोद कुमार राम, लालजी दास, रणजीत कुमार राम, डा शिवचंद्र राम, शिवप्रसाद राम, चंद्रकेश कुमार, रामप्रवेश राम, सकलदेव दास, सूर्यबली राम, बेदामो देवी, अनीत देवी, प्रेमनाथ राम, शिवनाथ प्रसाद दास, राजेश कुमार राम, प्रमोद कुमार राम, अशोक कुमार राम, वसंत राम, कुंदन राम, सुरेंद्र राम, डा शत्रुघ्न राम, विनय राम, अजय राम, कृष्णदेव राम, अवधेश राम, डा श्लोक बच्च्न आदि उपस्थित थे। रविदास मंदिर का हुआ शिलान्यास

loksabha election banner

रविदास जयंती के अवसर पर स्थानीय जीएमआरडी कॉलेज प्रांगण में आयोजित समारोह में दर्जनों झाकियों का प्रदर्शन किया गया। झांकियां प्रखंड के विभिन्न पंचायत के महादलित बस्तियों से बाजे-गाजे के साथ निकाली गई। झांकी समारोह स्थल पर पंहुची और अपना प्रदर्शन किया। दूसरी ओर प्रखंड के जौनापुर, दशहरा, डीह दशहरा आदि बस्तियों की झांकियां मोहीउद्दीन नगर में आयोजित समारोह में हिस्सा लेने के लिए नृत्य करते हुए प्रस्थान की। इधर डीह दशहरा के दलित बस्ती में रविदास मंदिर की आधारशिला भाजपा नेता राजेश ¨सह ने रखी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.