समस्तीपुर में आरपीएफ के जवानों ने दागे आंसू गैस के गोले...इस वजह से आई ऐसी नौबत
समस्तीपुर शहर के बहादुरपुर स्थित बूढ़ी गंडक नदी के समीप रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने आंसू गैस के गोले दागने शुरू कर दिए। इसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा होगए। बाद में लोगों को पता चला कि वहां पर जवानों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
By Jagran NewsEdited By: Ajit kumarUpdated: Sat, 12 Nov 2022 09:57 AM (IST)
समस्तीपुर, जागरण संवाददाता। समस्तीपुर शहर के बहादुरपुर स्थित बूढ़ी गंडक नदी के समीप शनिवार की सुबह आरपीएफ के बल सदस्यों ने आंसू गैस के जमकर गोले दागे। इससे आसपास के इलाकों की भीड़ एकत्रित हो गई। समस्तीपुर रेल मंडल में कार्यरत आरपीएफ अधिकारियों व जवानों को उग्र भीड़ नियंत्रित करने के लिए शनिवार की सुबह आंसू गैस दागने का प्रशिक्षण दिया गया। विदित हो कि पिछले दिनों अग्निवीर योजना के विरोध में उपद्रवियों ने समस्तीपुर जंक्शन पर तोड़फोड़ और आगजनी की थी। इसको लेकर अब आरपीएफ बल सदस्यों को पहले से अधिक अलर्ट रहने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ताकि आगे से उपद्रवियों को नियंत्रित करने के लिए कार्रवाई की जा सके। साथ ही यह भी बताया जा रहा है की भीड़ पर कैसे फायरिंग करें कि लोगों की जान नहीं जाए।
प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा
तीन दिवसीय प्रशिक्षण के अंतिम दिन शनिवार को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान मुख्य रूप से भीड़ नियंत्रण के दौरान किन-किन सावधानियों को बरतते हुए फायरिंग करनी है, किस पोजिशन में फायरिंग करने, शरीर के किस अंग को निशाना बनावें, भीड़ के ऊपर आंसू गैस छोड़ने, वीआईपी की सुरक्षा के दौरान भीड़ से वीआइपी को कैसे निकालें,आदि की जानकारी दी गयी। मंडल सुरक्षा आयुक्त जेएस जानी ने बताया कि समय-समय पर पुलिसकर्मियों को अभ्यास की ट्रेनिंग दी जाती है ।इसी के तहत यह प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है ।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।