Move to Jagran APP

रामनवमी पर जगह-जगह निकला जुलूस

समस्तीपुर। रामनवमी के अवसर पर जिले में जगह-जगह भव्य झांकी निकाली गई। इसमें शामिल लोग जयश्री राम का नारा लगाते हुए नगर का भ्रमण किया।

By JagranEdited By: Published: Sat, 13 Apr 2019 11:17 PM (IST)Updated: Sat, 13 Apr 2019 11:17 PM (IST)
रामनवमी पर जगह-जगह निकला जुलूस
रामनवमी पर जगह-जगह निकला जुलूस

समस्तीपुर। रामनवमी के अवसर पर जिले में जगह-जगह भव्य झांकी निकाली गई। इसमें शामिल लोग जयश्री राम का नारा लगाते हुए नगर का भ्रमण किया। रोसड़ा एवं ताजपुर में रामनवमी पर भव्य झांकी निकाली गई। पुलिस प्रशासन के द्वारा सुरक्षा को लेकर पूरी सक्रियता बरती गई। वहीं शहर का हर मुहल्ला भगवा ध्वज से पट गया है। गांवों में भी रामनवमी के अवसर पर ध्वजा पूजन किया गया।

loksabha election banner

ताजपुर,संस : ताजपुर में शनिवार को रामनवमी पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया। पूरे क्षेत्र में भक्ति का माहौल अहले सुबह से ही देखने को मिला। जगह-जगह महावीरी ध्वजा रोहण करते श्रद्धालु दिखे। कई जगहों पर विशेष पूजा के तहत अखंड रामधुन और कलश शोभा यात्रा भी निकाली गई। ताजपुर मोतीपुर ठाकुरवाड़ी में हिन्दू पुत्र संगठन के द्वारा सर्व विजयी हिन्दू पुत्र राष्ट्र धर्म आराधना का आयोजन किया गया। जिसमे शनिवार के दिन बड़े हर्षोउल्लास से नववर्षोत्सव मनाया गया। मोतीपुर ठाकुरवाड़ी में श्री रामनवमी, श्री राम प्रतिमा तथा झंडा पूजन उपरांत पारम्परिक शस्त्रों एवं ढोल बाजा हाथी-घोड़ा के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। ज

पूसा, संस : पूसा उच्च विद्यालय के प्रांगण से हिदू नवयुवक सेवा समिति के द्वारा शोभा यात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा हरपुर,बिरौली, भुसकौल चौक के रास्ते रामजानकी मंदिर पूसा के प्रांगण में जय श्रीराम के उद्धघोष के साथ ध्वजा पूजन कर गाड़ा गया। मौके पर प्रसिद्ध कलाकारों के द्वारा राम संकीर्तन का भी आयोजन किया गया। शोभा यात्रा का नेतृत्व मनीष कुमार यादव ने किया। कल्याणपुर,संस : चकमेहसी क्षेत्र के नबावगंज, बघला, नामापुर,सलहा, फुलहट्टा, सैदपुर,मालीनगर आदि मंदिरों में भी वर्षो की भांति धूमधाम से ध्वजा रोहन के साथ कीर्तन भजन श्रद्धालुओं ने किया। रेासड़ा, संस :रामनवमी के मौके पर विश्व हिदू परिषद के तत्वाधान में शनिवार को रोसड़ा में भव्य शोभा यात्रा निकला, जिसमें सैकड़ों बाइक सवार युवा शामिल हुए। शिवाजीनगर, संस: मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की जन्मोत्सव रामनवमी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्रखंड के मठों एवं मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया। रामनवमी को लेकर हनुमान जी की मंदिरों में ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर राम भक्तों के द्वारा कई जगहों पर जुलूस भी निकाली गई। इस अवसर पर पूरे दिन भर भजन कीर्तन एवं अष्टयाम का भी आयोजन चलता रहा। रामनवमी को लेकर पूरे प्रखंड क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय बना रहा तथा राम भक्तों में काफी उत्साह देखा गया। प्रखंड के मानस मंदिर बंदा, राम जानकी मंदिर दसौत, राम जानकी ठाकुर बारी लक्ष्मीनिया, राम जानकी ठाकुरबाड़ी शंकरपुर, राम जानकी मंदिर बेला, रामजानकी ठाकुरबाड़ी बल्लीपुर, बाघोपुर, मधुरापुर, करियन, बंधार, जाखड़ धरमपुर, परसा, दहियार, सहित अन्य स्थानों पर ठाकुरबाड़ी को आकर्षक ढंग से सजाया गया इन सभी स्थानों पर पूजा अर्चना के लिए राम भक्तों की भीड़ पूरे दिनभर लगी रही जिससे पूरे इलाके का वातावरण भक्ति मय बना रहा।

दलसिंहसराय,संस.रामनवमी के अवसर पर प्रखंड के केवटा पंचायत में स्थित श्रीराम लक्ष्मण जानकी मंदिर के प्रांगण मे राम जन्मोत्सव समारोह धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया गया।मौके पर विजयवन्त कुमार चौधरी,जयंत चौधरी, प्रो. चंद्रकांत चौधरी, सुरेश चौधरी, जयनारायण चौधरी, राजीव चौधरी, के द्वारा रामायण वितरण किया गया। मोरवा संस : मोरवा प्रखंड में रामनवमी के अवसर पर विश्व हिदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा रामनवमी जुलूस निकाला गया। भगवा झंडे के साथ निकाले गए रामनवमी जुलूस मोरवा बाजार होते हुए क्षेत्र परिक्रमा करने के बाद खुदनेश्वर स्थान में आकर समाप्त हुआ। रामनवमी जुलूस का नेतृत्व दीपक कुमार तथा अजय कुमार पांडे कर रहे थे। रामनवमी जुलूस को शांतिपूर्वक संपन्न कराने में उप मुखिया राम पुकार भगत, अरमान अली आदि स्थानीय युवक सांप्रदायिक सौहार्द की एकता प्रदर्शित करते हुए साथ दे रहे थे। पूसारोड, संस : प्रखंड क्षेत्र में रामनवमी का त्योहार श्रद्धा एवं भक्ति पूर्ण माहौल में मनाया गया। श्रीराम जानकी आनंद भवन वैनी, रामजानकी मंदिर कैजिया विष्णुपुर, कुबौली राम, दिघड़ा, मलिकौर, नारायणपुर खैरी, मोरसंड, महमद्दा सहित अन्य मंदिरों में जैसे ही दिन के बारह बजे मंदिर परिसर में भय प्रकट कृपाला दिनदयाला कौशल्या हितकारी के गायन से गूंज उठा। भक्तों ने छप्पन भोगों का महाप्रसाद भगवान को अर्पित किया। रामलला के दर्शन किए। सुख समृद्धि का आर्शीवाद ग्रहण किया। दूसरी ओर हनुमान जी के मंदिरों में भी पूजा अर्चना का क्रम लगातार चल रहा है। संध्या काल में आकाशवाणी एवं दूरदर्शन के वरिष्ठ कलाकार पंडित श्याम मोहन मिश्र के गायन का विशेष आयोजन किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.