Bihar: ननद की एंट्री लेते ही खतरनाक हुआ सास-बहू का झगड़ा, मां-बेटी ने मिलकर उड़ेला चेहरे पर चावल का खौलता पानी

Bihar Crime सास-ननद ने बहू पर गर्म पानी फेंक दिया जिससे वो गंभीर रूप से झुलस गई। सूचना पर पीड़िता का भाई ससुराल पहुंचा और उसने बहन को अस्पताल में भर्ती करवाया। महिला ने आरोप लगाया कि उसकी सास उसे आए दिन प्रताड़ित करती है।